NEWS -09-08-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के रोकथाम बचाव को लेकर बैठक संपन्न

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने आज संभागायुक्त कार्यालय में कोरोना नियंत्रण उपचार के लिए बैठक की। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.प्रदीप कसार सहित संबंधित चिकित्सक अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के प्रयासों के साथ ओपीडी की संख्या, कोविड और नॉन कोविड पेशेंट की मृत्यु, लैब की स्थिति, बेड प्लानिंग हेल्थ केयर की समीक्षा की गई कमिश्नर श्री चौधरी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम बचाव के हर संभव प्रयास करें साथ ही कोरोना सैंपल के जांच उपचार व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें सैंपल जांच कोविड पेशेंट के डाटा एंट्री भी समय पर होता रहे और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करे। उन्होंने कहा कि कोविड संबंधी प्रेजेंटेशन के पहले इस संबंध में चर्चा अवश्य कर ले तथा कोरोना संबंधी हर प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्य करें।

क्रमांक/5263/अगस्त-80/उइके

 जिले में अब तक 466.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 09 अगस्त, 2020

जिले में एक जून से नौ अगस्त तक 466.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 538.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। जिले में 9 अगस्‍त को प्रात: 8 बजे समाप्‍त 24 घंटों के दौरान 19.9 मिमी वर्षा दर्ज गई।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 9 अगस्‍त को प्रात: 8 बजे समाप्‍त 24 घंटों के दौरान जबलपुर में 24.5, पनागर में 10.5, कुडंम में 38.0, पाटन में 10.8, सिहोरा में 15.6 और मझौली में 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 413.3 मिलीमीटर, पनागर में 413.0 मिलीमीटर, कुण्डम में 561.4 मिलीमीटर और पाटन में 401.9 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 291.1 मिलीमीटर, सिहोरा में 538.8 मिलीमीटर और मझौली में 648.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5264/अगस्त-81/उइके