NEWS -31-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कलेक्टर श्री शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

     स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस कार्यक्रम में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए लगन और निष्ठा से कार्य के करने वाले कोरोना योद्धा भी मौजूद थे।

क्रमांक/6367/अक्टूबर-387/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 56 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 976 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 93.51 प्रतिशत

आज 34 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार 31 अक्टूबर को 56 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 480 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 34 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 56 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 976 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.51 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.51 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 34 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 807 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है ।जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 203 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 628 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 615 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6368/अक्टूबर-388/जैन

पांच कण्टेनमेंट जोन बने, चार डिनोटिफाई

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिहाज से संवेदनशील बने पांच नये क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । वहीं बीते कई दिनों से कोई कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर चार कण्टेनमेंट जोन डिनोटिफाई कर दिये गये हैं । इस बारे में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । आदेश के मुताबिक सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम मझगवां के प्रभावित क्षेत्र, विकासखण्ड पाटन के ग्राम रैथरा का प्रभावित क्षेत्र, ग्राम सालीवाड़ा बरगी के प्रभावित क्षेत्र, विकासखण्ड कुंडम के ग्राम तौरी के प्रभावित क्षेत्र तथा विकासखण्ड पनागर के ग्राम बुढागर के प्रभावित क्षेत्र को कण्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । जिन चार क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त किया गया है उनमें गणेश मंदिर के पास बरगी का प्रभावित क्षेत्र, पनागर  विकासखण्ड का ग्राम जटवा का प्रभावित क्षेत्र, मझौली विकासखण्ड के ग्राम खुडावल का प्रभावित क्षेत्र तथा पनागर विकासखण्ड के ग्राम घाना का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।

क्रमांक/6369/अक्टूबर-389/जैन

रोको-टोको अभियान :

88 व्यक्तियों पर 8 हजार 750 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 88 व्यक्तियों से 8 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें नगर निगम द्वारा 27 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, पुलिस द्वारा 47 व्यक्तियों से 4 हजार 850 रूपये तथा एसडीएम सीहोरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6370/अक्टूबर-390/जैन

 मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आज, मुख्य शासकीय भवनों में की जायेगी रोशनी

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

मध्यप्रेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना दिवस पर इस बार प्रदेश में स्थित सभी मुख्य शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।

क्रमांक/6371/अक्टूबर-391/जैन


NEWS -30-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको-टोको अभियान :

80 व्यक्तियों पर 12 हजार 830 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 30 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 80 व्यक्तियों से 12 हजार 830 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें नगर निगम द्वारा 16 व्यक्तियों से 6 हजार 430 रुपये, पुलिस द्वारा 59 व्यक्तियों से 5 हजार 900 रूपये तथा एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6365/अक्टूबर-385/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 64 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 920 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 93.32 प्रतिशत

आज 46 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 30 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार 30 अक्टूबर को 64 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 976 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 64 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 920 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.32 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.32 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 46 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 773 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है ।जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 203 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 650 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 643 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6366/अक्टूबर-386/जैन

NEWS -30-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 इंडियन ऑयल ग्राहक सुविधा के लिये एक और पहल

जबलपुर, 30 अक्टूबर 2020

इंडियन ऑयल ग्राहक सुविधा के लिए एक और पहल के साथ आया है। जिसमें इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए एक सामान्य मोबाइल नंबर शुरू किया गया है। अब पूरे देश के लिए एलपीजी रिफिल बुक करने के लिए सामान्य मोबाइल नंबर 7718955555 है। यह ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्ध है।

अखिल भारतीय एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए यह सामान्य मोबाइल नंबर, एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से ग्राहक सुविधा को बढ़ावा देने और इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करने में आसानी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका मतलब यह है कि अगर ग्राहक एक टेलीकॉम सर्कल से दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो भी उनकी इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहता है।

इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए टेलीकॉम सर्किल के विशिष्ट फोन नंबरों की वर्तमान प्रणाली को 31 अक्टूबर की आधी रात के बाद बंद कर दिया जाएगा और एलपीजी रिफिल के लिए सामान्य मोबाइल नंबर यानी 7718955555 लागू होंगे।

उल्लेखनीय है कि इंडेन एल.पी.जी. बुकिंग केवल ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके की जा सकती है। एलपीजी रिफिल बुकिंग और मोबाइल नंबर पंजीकरण की संशोधित प्रक्रिया है : जिसमें  यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन रिकॉर्ड में पंजीकृत है, तो आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी को सूचित करेगा। उपभोक्ता यह ध्यान दें कि 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इंडेन एलपीजी चालान / कैश मेमो / सब्सक्रिप्शन वाउचर पर उल्लेखित है। ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।

यदि ग्राहक का मोबाइल नंबर इंडेन रिकॉर्ड्स में उपलब्ध नहीं है, तो पहली बार कॉल करते समय, मोबाइल नंबर का पंजीकरण ग्राहकों द्वारा अपनी 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करके किया जाना चाहिए जो 7 से शुरू होता है। उसी कॉल सत्र के दौरान, यह प्रमाणित भी किया जाना चाहिए। पुष्टि होने पर ग्राहक का मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा और एलपीजी रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। ग्राहक की 16 अंकों की यह उपभोक्ता आईडी इंडेन एलपीजी चालान / कैश मेमो / सब्सक्रिप्शन वाउचर पर उल्लेखित है।

विस्तृत जानकारी के लिये वेबसाइट https://cx.indianoil.in पर लॉग इन कर सकते हैं या अपने पसंदीदा इंडेन एल.पी.जी. पर अधिक अपडेट के लिए IndianOil ONE मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

क्रमांक/6362/अक्टूबर-382/जैन

कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूकता पैदा करने रेडक्रॉस

सोसायटी द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

जबलपुर, 30 अक्टूबर 2020

जिला रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर द्वारा त्यौहारों के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता दो वर्गों में विद्यालयीन छात्र-छात्रायें एवं इस श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी के लिये होगी प्रत्येक वर्ग में आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गये हैं इसमें प्रथम पुरस्कार  के रूप में 11,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये के 5 सांत्वना पुरस्कार शामिल है। पुरस्कार दोनों वर्गों में अलग-अलग प्रदान किये जायेंगे।

निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय  "त्यौहारों में कोरोना संक्रमण : पूर्वानुभव, भविष्य की चुनौतियां एवं सुझाव" होगा। प्रतिभागियों से इस विषय पर लगभग 1000 शब्दों के निबंध की अपेक्षा की गई है।

निबंध लेखन हेतु विषय के अनुरूप निबंध टाइप करना होगा। साथ ही प्रथम पृष्ठ पर ऊपर अपना नाम, कक्षा, विद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसाय, पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देना होगी। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी को अध्ययनरत होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी। निबंध प्रतियोगिता में शासकीय अधिकारी कर्मचारी भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

किसी भी विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर जबलपुर का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा। निबंध ईमेल redcrossjbp@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं। साथ ही निबंध मोबाइल व्हाट्सएप क्रमांक 95166 92981 अथवा 95166 92931 पर भी प्रेषित किये जा सकते हैं या रेडक्रॉस जबलपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।

प्रतियोगिता हेतु निबंध 31 अक्टूबर से 10 नवंबर की संध्या तक भेजने होंगे। निबंध का मूल्यांकन विषय विशषज्ञों द्वारा किया जाएगा एवं इनके परिणाम सार्वजनिक रूप से घोषित किए जाएंगे । संबंधित प्रतिभागियों को व्हाट्सएप नंबर पर भी सूचित किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता के बारे में अन्य किसी जानकारी के लिए आप उपरोक्त दोनों मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक/6363/अक्टूबर-383/जैन

 कृषक पुरस्कार हेतु 15 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 30 अक्टूबर 2020

      कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उत्पादकता के आधार पर जिले के समस्त कृषकों से कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

      जिनमें जिले से विभिन्न 5 इंटरप्राईजेस, गतिविधियों में दो-दो कृषकों को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000 रूपये (पच्चीस हजार) एवं जिले में प्रत्येक विकासखंड से 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10000 रूपये (दस हजार) का पुरस्कार तथा 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20000 (बीस हजार) का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्णाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा।

      कृषकों से आग्रह है कि पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र विकासखंड के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से तथा परियोजना संचालक (आत्मा) समिति जबलपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 15 नवंबर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिसटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखंड - जबलपुर, पनागर, पाटन, शहपुरा, कुंडम, सिहोरा, मझौली तथा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

      इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक, उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक, पशुपालन विभाग से, मछलीपालन कृषक, मछलीपालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 15 नवंबर तक सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता हैं। 

क्रमांक/6364/अक्टूबर-384/उइके