NEWS -20-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सिहोरा में किराना दुकान सील

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिहोरा में एक किराना दुकान को सील कर दिया गया है। तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के मुताबिक रोको-टोको अभियान के तहत ही आज मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गई और 2 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्रमांक/6247/अक्टूबर-267/जैन

 कटंगी में अधिकारियों ने किया विसर्जन कुंड का निरीक्षण

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों के तहत आज कटंगी में विसर्जन कुंड का राजस्व, नगर परिषद एवं पुलिस अधिकारियों की सयुंक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश दिये गये।

क्रमांक/6248/अक्टूबर-268/जैन

 बरेला में भी अधिकारियों ने किया विसर्जन कुंड का निरीक्षण

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

नगर परिषद बरेला द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु बनाए जा रहे अस्थाई कुंड का निरीक्षण आज  सीएमओ श्रीमती प्रियंका झारिया, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी एवं थाना प्रभारी सुशील कुमार चौहान द्वारा किया गया । इसके साथ ही लोक सागर तालाब,गोटी तालाब व देवी तलैया का अवलोकन भी अधिकारियों ने किया ।

क्रमांक/6249/अक्टूबर-269/जैन

मझौली में देवी पंडालों को किया गया सेनिटाइज

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं नागरिकों के स्वास्थ की सुरक्षा के उद्देश्य से मझौली  में स्थित दुर्गा पंडालों को नगर परिषद द्वारा आज सेनिटाइज किया गया ।

क्रमांक/6250/अक्टूबर-270/जैन

 पाटन में तहसीलदार ने किया विसर्जन कुंड का निरीक्षण

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

पाटन में तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने नगर परिषद के अमले एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आज विसर्जन कुंड निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

क्रमांक/6251/अक्टूबर-271/जैन

राशन से वंचित हितग्राहियों के नाम पोर्टल में जोड़ने का ऑप्शन

स्थानीय निकाय की लॉगिन में उपलब्ध

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ऐंसे हितग्राही जिन्हें अगस्त 2020 तक राशन सामग्री प्रदाय हो रही थी, किंतु उनके नाम सितंबर अथवा 8 अक्टूबर 2020 में पोर्टल में प्रदर्शित नहीं होने के कारण राशन से वंचित हो गए हैं। उनसे जिला आपूर्ति नियंत्रक ने आग्रह किया है कि, वे नगरीय निकाय में नगर निगम के संबंधित संभागीय कार्यालय तथा नगर पालिका या नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से संपर्क कर अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें ताकि पात्र पाए जाने पर उनके नाम पोर्टल में पुनः जोड़ें जावेंगे। पोर्टल में प्रदर्शित नहीं होने के कारण राशन से वंचित हितग्राहियों के नाम पोर्टल में जोड़ने का ऑप्शन स्थानीय निकाय की लॉगिन में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र के समस्त संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्य के लिये एक खिड़की पृथक से खोलने की व्यवस्था करें, ताकि हितग्राहियों को परेशान ना होना पड़े।

क्रमांक/6252/अक्टूबर-272/जैन

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 78 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 72 नये मरीज मिले

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 20 अक्टूबर को 78 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 540 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 72 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 78 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 294 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 91.59 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.59 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 72 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 331 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अब तक 195 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 842 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 680 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6253/अक्टूबर-273/जैन

रोको-टोको अभियान :                                   

476 व्यक्तियों से वसूला गया  57 हजार 590 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 476 व्यक्तियों से 57 हजार 590 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 359 व्यक्तियों से 36 हजार रूपये, नगर निगम द्वारा 64 व्यक्तियों से 16 हजार 340 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रूपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 3 व्यक्तियों से 300, एसडीएम शहपुरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । रोको-टोको अभियान के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर अभी तक 99 दुकानें सील की जा चुकी हैं ।

क्रमांक/6254/अक्टूबर-274/जैन

 कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल के आरसीएच हॉल में स्वास्थ अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने की जा रही तैयारियों की समीक्षा  की ।

श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जबलपुर में नवम्बर एवं दिसम्बर माह में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई  है । इसे देखते हुये हमें हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी तथा स्थितियों से निपटने पूरी तरह तैयार रहना होगा । उन्होंने जिला अस्पताल में उपलब्ध आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तथा भर्ती कोरोना मरीजों का ब्यौरा भी बैठक में लिया ।

कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा भी की तथा टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिये ।  उन्होंने वेक्सिनेशन के लिये जिले में पदस्थ स्टॉफ के बारे में भी जानकारी ली । श्री शर्मा ने मलेरिया और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा भी बैठक में की । उन्होंने चिन्हित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव करने तथा लोगों को जागरूक करने केम्प लगाने के निर्देश भी दिये । बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे।

क्रमांक/6255/अक्टूबर-275/जैन