NEWS -12-10-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कलेक्टर ने की स्वयंसेवी संगठनों और समाज सेवियों से

रेडक्रास को दान देने की अपील

जबलपुर, 12 अक्टूबर 2020

इंडियन रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़तों के सहायतार्थ समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों से रेडक्रास को दान राशि देने की अपील की है।

कलेक्टर ने जारी अपील में कहा है कि इच्छुक दानदाता पीडि़त मानवता की सेवा के लिए इलाज, दवाई, प्लाज्मा, अतिआवश्यक चिकित्सकीय उपकरण के लिए दान राशि नगद, ऑनलाइन या आरटीजीएस के माध्यम से दे सकते हैं। इंडियन रेडक्रास सोसायटी का खाता भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाइन जबलपुर में है इसका खाता क्रमांक 38010798266 है। आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000390 तथा नलाइन लिंक https://redcrossjabalpur.in/ है।

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमम से पीडि़त व्यक्तियों के लिए इलाज, दवाईयों, जांच उपकरण, भोजन, परिवहन, मास्क, सेनिटाइजर एवं अति आवश्यक सेवाएं व सुविधाओं की व्यवस्था के लिए युद्ध स्तर पर निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं

क्रमांक/6152/अक्टूबर-172/मनोज

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 101 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 10 हजार 386 व्यक्ति हुये स्वस्थ

90.39 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

आज 74 नये मरीज मिले

जबलपुर, 12 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार 12 अक्टूबर को 101 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 121 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 74 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 101 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 386 हो गई है। जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.39 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90.39 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 74 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 11 हजार 490 हो गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 184 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 920 हो गये हैं। आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 463 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/6153/अक्टूबर-173/जैन

 कोरोना प्रभावित दो क्षेत्र कण्टेनमेंट जोन घोषित

जबलपुर, 12 अक्टूबर 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर जिले में दो नये कण्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। दोनों ग्रामीण क्षेत्र में है। इनमें विकास खण्ड शहपुरा के ग्राम झुरई पिपरिया का प्रभावित क्षेत्र तथा विकास खण्ड पाटन के ग्राम थूहा पड़रिया का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दोनों प्रभावित क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित करने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।

क्रमांक/6154/अक्टूबर-174/जैन

 रोको-टोको अभियान :

544 व्यक्तियों से वसूला गया 1 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 12 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 545 व्यक्तियों से 1 लाख 01 हजार 090 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसमें पुलिस द्वारा 419 व्यक्तियों से 44 हजार 100 रूपये, नगर निगम द्वारा 26 व्यक्तियों से 45 हजार 190 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 11व्यक्तियों से 1100 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 24 व्यक्तियों से 2400 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 20 व्यक्तियों से 3300 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 9 व्यक्तियों से 1100 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका सीहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 8 व्यक्तियों से 1100 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6155/अक्टूबर-175/जैन

 रेडक्रॉस के फण्ड में दिया डेढ़ लाख रुपये का डोनेशन

जबलपुर, 12 अक्टूबर 2020

रेडक्रॉस सोसायटी को आर्थिक सहयोग करने की कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अपील से प्रेरित होकर आज सोमवार को दो व्यक्तियों द्वारा डेढ़ लाख रुपये की राशि रेडक्रॉस फण्ड में प्रदान की गई हैं। इनमें से जबलपुर के समाजसेवी श्री सुरेश सिंह गौतम द्वारा एक लाख रुपये तथा शहपुरा के समाजसेवी श्री सूर्यप्रकाश राय द्वारा 50 हजार रुपये की राशि पीड़ित मानवता की सहायता हेतु रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान की गई है। दोनों ने सहायता राशि के ये चेक आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को सौपें।  कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी को  सहयोग राशि प्रदान करने के लिये दोनों  का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/6156/अक्टूबर-176/जैन