NEWS -04-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में लाभांवित

हितग्राही 14 लाख 46 हजार से अधिक

वन नेशन वन राशन योजना अन्तर्गत डाटा बेस में आधार सीडिंग

हेतु अंतिम तिथि सात अक्टूबर

जबलपुर, 04 अक्टूबर 2020

      राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विगत दिनों जिले में पात्र परिवारों को जोड़ने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 15622 नवीन पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाते हुये 78 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। इस प्रकार वर्तमान में जिले में लाभांवित हितग्राहियों की संख्या 14 लाख 46 हजार से अधिक हो गयी है।

      जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के नियमित आवंटन के साथ साथ माह नवंबर तक देय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। माह सितंबर में उक्त योजनाओं के अंतर्गत 90 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों को सामग्री वितरित की जा चुकी है।

      जिले में लॉकडाउन की अवधि के दौरान एक माह के लिये कोविड-19 राहत के तहत प्रवासी मजदूरों हेतु आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 2 माह के लिये राशन आवंटित हुआ था। उक्त योजनाओं का राशन सफलतापूर्वक वितरित किया गया है।

      भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 'वन नेशन वन राशन' की महत्वाकांक्षी योजना लागू की जा रही है। इसके लिये आवश्यक है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों को डाटा बेस में आधार की सीडिंग हो ताकि वास्तविक हितग्राही अपना राशन देश की किसी भी राशन दुकान से प्राप्त कर सके। अत: ऐसे समस्त हितग्राही जिनकी आधार सीडिंग होना अभी भी शेष है उन से आग्रह है कि वे अंतिम तिथि 7 अक्टूबर के पूर्व अपनी राशन दुकान में जाकर पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से भी आधार की सीडिंग करा सकते हैं।

      लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पात्रता पर्ची जारी करने एवं पात्रता पर्ची संबंधी अन्य कार्यों के लिये नगर निगम के जोन कार्यालयों में व्यवस्था की गई है। ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है अथवा उसमें कोई नाम जोड़ना, काटना या सुधार करवाना है तो वे नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालय में जाकर उक्त कार्य करा सकते हैं।

      लोगों को राशन संबंधी जानकारी, योजनाओं तथा प्रक्रियाओं से अवगत कराने के उद्देश्य के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 37 में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। हेल्प डेस्क में लोगों को राशन से सबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा।

      जिला प्रशासन द्वारा की गई उक्त व्यवस्थाओं से लोगों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण संबंधी समस्याओं के लिये अब भटकना नहीं पड़ेगा।

क्रमांक/6050/अक्टूबर-70/जैन

 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रोको टोको अभियान में की भागीदारी

जबलपुर, 04 अक्टूबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा  के निर्देशानुसार एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान  के तहत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के  लगभग 25 सेवादारों द्वारा आज रविवार को क्षेत्रीय संचालक  सतीश असवानी के नेतृत्व में शहर के दो मुख्य चौराहे तीन पत्ती और रानीताल  पर नायब  तहसीलदार रूपा कुंजाम के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस अभियान के तहत जनमानस को मास्क और फिजिकल डिस्टेन्सिंग के लिए जागरूक भी किया गया ।

क्रमांक/6051/अक्टूबर-71/जैन