NEWS -07-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    गोकुलदास धर्मशाला सहित 4 और स्थानों में शुरू होगी दीनदयाल रसाई

कलेक्टर श्री शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं
अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

दीनदयाल रसोई योजना के द्वितीय चरण के विस्तार के लिये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।

कलेक्टर श्री शर्मा ने  नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र के भीतर दीनदयाल रसोई के लिये चार और स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं । श्री शर्मा ने कहा कि रसोई के लिये स्थल के चयन में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बड़े सरकारी अस्पतालों के आसपास की जगह को प्राथमिकता दी जाये, जहाँ गरीबों, मजदूरों और बीमार लोगों के परिजनों का आवागमन ज्यादा होता है ।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि दीनदयाल रसोई का संचालन सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाना है । इसके लिये इच्छुक  सामाजिक, धार्मिक, गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्वयं सेवी संगठनों से शीघ्र चर्चा कर ली जाये । श्री शर्मा ने  योजना के सफल संचालन में दान दाताओं के सहयोग की जरूरत भी बताई । इसके लिये उन्होंने उद्योग विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को उद्योगपतियों, व्यावसायियों एवं दानदाताओं से चर्चा करने के निर्देश दिये ।

बैठक में बताया गया कि रसोई चलाने वाली संस्था भोजन के लिये प्रति व्यक्ति  दस रुपये का शुल्क ले सकेगी । जबकि शासन की ओर से प्रति व्यक्ति के मान से पाँच रुपये की अनुग्रह राशि रसोई का संचालन करने वाली संस्था को दी जायेगी । इसी के साथ संस्था को पीडीएस के गेहूँ, चांवल का आबंटन भी जरूरत के अनुसार किया जायेगा ।

बैठक में जानकारी दी गई कि जबलपुर में वर्तमान में गोकुलदास धर्मशाला में दीनदयाल रसोई का संचालन  किया जा रहा है । प्रदेश की सभी नगर निगमों में पाँच स्थान पर दीनदयाल रसोई का संचालन करने के शासन के निर्देशानुसार जबलपुर में चार और स्थान रसोई के लिये चिन्हित किये जाने हैं । इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है ।

बैठक में नगर नियुक्त आयुक्त अनूप कुमार, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा, प्रभारी सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित एवं खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

क्रमांक/6079/अक्टूबर-99/मनोज

 कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पाटन की तीन दुकानें सील

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

पाटन में आज बुधवार को एसडीएम आशीष पाण्डे के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील किया गया ।

क्रमांक/6080/अक्टूबर-100/मनोज

 कलेक्टर ने किया विक्टोरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण

चिकित्सकों की बैठक में मरीजों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान श्री शर्मा ने विक्टोरिया अस्पताल के कोविड वार्ड के आसपास आमजनों की आवाजाही रोकने लगाई गई फेंसिंग को भी देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री शर्मा ने विक्टोरिया अस्पताल के भ्रमण के बाद चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली । बैठक में उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अस्पताल की क्षमता एवं संसाधनों में विस्तार तथा ऑक्सीजन बेड की संख्या बढाने किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की । बैठक में सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया और सिविल सर्जन डॉ सी बी अरोरा भी मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रयासों से पिछले करीब सवा माह के दौरान विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधाओं में तेजी से विस्तार हुआ है । अस्पताल में जहाँ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 30 से बढ़कर 150 पहुँच गई है, वहीं गम्भीर बीमारियों से पीड़ित कोरोना मरीजों के उपचार के लिये 15 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड भी प्रारम्भ हो गया है ।

क्रमांक/6081/अक्टूबर-101/मनोज

 संभागायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्राथमिकता के विषयों पर की चर्चा

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से सरकार की प्राथमिकता वाले विषयों पर चर्चा की। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व इलाज तथा  इसके लिए बेहतर प्रबंधन, खरीफ़ 2020 की समीक्षा एवं रबी 2020-21 की तैयारी, वन अधिकार के पूर्व में निरस्त दावों का निराकरण एवं वितरण के साथ राजस्व संबंधी विषयों पर चर्चा किए।

क्रमांक/6082/अक्टूबर-102/उइके

 भिक्षावृति पर रोक लगाने प्रभावी पहल करें

कलेक्टर ने दिया अधिकारियों को निर्देश

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के बैठक के दौरान कहा कि भिक्षावृति पर रोक लगाने अधिकारी सार्थक एवं प्रभावी पहल करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी तादात में भिखारी इधर-उधर घूमते ऩजर आते है, उनके क्या प्रयोजन है और वे कहां से आये है, इसकी निगरानी करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में कहीं वे अपराधिक घटनाओं को अंजाम न दे इसलिये टीम बनाकर उनकी निगरानी करे और यह कोशिश करे कि वे जिस जगह से आये है वही भेजने का प्रयत्न करें। जरूरी होने पर संबंधितों के विरूद्ध भिक्षावृति प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। बैठक में नगर निगम, सामाजिक न्याय सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

क्रमांक/6083/अक्टूबर-103/उइके

 मझौली में टेंट हाउस सील

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मझौली में तहसीलदार श्याम नन्दन चन्देले के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक टेंट हाउस को सील कर दिया गया ।

क्रमांक/6084/अक्टूबर-104/मनोज

 समेकित बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत आज कलेक्टर सभागार में शासकीय व अशासकीय  संस्थानों के अधीक्षकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत संस्थाओं में निवासरत प्रत्येक बालक  और बालिका के लिए व्यक्तिगत देखरेख योजना तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।  जिला बाल संरक्षण अधिकारी जबलपुर श्री एम एल मेहरा द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण बालकों के भविष्य निर्माण हेतु अतिआवश्यक है।उक्त प्रशिक्षण में जबलपुर में संचालित समस्त बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक उपस्थित रहे।

क्रमांक/6085/अक्टूबर-105/उइके

 कोविड-19 मरीजों की सैम्पलिंग के लिए 29 दंत चिकित्सक तैनात

सैम्पल की करनी होगी ऑनलाइन प्रविष्टि

जबलपुर, 07 अक्टूबर 2020

प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से फीवर क्लीनिक एवं विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के मरीजों के सेम्पल हेतु 29 दंत चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि संबंधित दंत चिकित्सक चिन्हित फीवर क्लीनिक में लिये गये सैम्पल की ऑन लाइन प्रविष्टि भी सुनिश्चित करें।

जारी ड्यूटी आदेश के मुताबिक रांझी फीवर क्लीनिक में कोविड मरीजों की सेम्पल लेने के लिए दंत चिकित्सक डॉ. प्रियांक भगत 9752971083, स्नेह नगर फीवर क्लीनिक की सेम्पलिंग के लिए डॉ. अवनि कुररिया 7389470199 तथा फीवर क्लीनिक परसवाड़ा में सेम्पल लेने के लिए डॉ. हिमांशु बडग़इयां 7999520258 और फीवर क्लीनिक तिलवारा के लिए डॉ. आयुषी श्रीवास्तव 8770769335 एवं फीवर क्लीनिक मोतीनाला में कोविड मरीजों के सेम्पल लेने के लिए डॉ. निसार अंसारी 7000821600 की डियुटी लगाई गई है।

जबकि फीवर क्लीनिक उखरी में डॉ. सुमित वर्मा 9713601111, फीवर क्लीनिक शांतिनगर में डॉ. विनय तिवारी 8305593676 तथा फीवर क्लीनिक गुप्तेश्वर में दंत चिकित्सक डॉ. साकेत तिवारी 9425155044 और फीवर क्लीनिक गोरखपुर में डॉ. ए.बी.गौतम 9179998542, फीवर क्लीनिक पोलीपाथर में डॉ. सुदीप वर्मा 8989894899 और फीवर क्लीनिक शंकरशाह नगर में डॉ. आशुतोष पटेल 9691708691, फीवर क्लीनिक कजरवारा में डॉ. आमिर सोहेल खान 8770696885 और फीवर क्लीनिक घमापुर में डॉ. वैभव चौधरी 9340049966 सेम्पल लेंगे।

इसके अलावा रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में कोरोना संक्रमितों का सेम्पल लेने के कार्य हेतु डॉ. दिव्या सिंह 7987713832, फीवर क्लीनिक अधारताल में डॉ. आफाक 8839722247, फीवर क्लीनिक सुहागी में डॉ. शोभित सोनकर 8319755043, फीवर क्लीनिक सुभाष नगर में डॉ. शैजल साहू 7697649844 तथा फीवर क्लीनिक संजय नगर में डॉ. फरहान आदिल 8982225968 की ड्यूटी लगाई गई है।

जबकि फीवर क्लीनिक बड़ा पत्थर में कोरोना संक्रमितों के सैम्पल हेतु डॉ. शोभित पयासी 7999668442, फीवर क्लीनिक कोतवाली में डॉ. सृष्टि पाठक 8085906395 और पोली क्लीनिक मोतीनाला में डॉ. निसार अंसारी 7000821600 तथा फीवर क्लीनिक गोहलपुर में डॉ. कार्तिक पटेल 7869966444, संजीवनी क्लीनिक नेमा गार्डन में डॉ. मोनिका खत्री 9039369215 और फीवर क्लीनिक केंट में डॉ. आकांक्षा गुप्ता 7000514080 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा विक्टोरिया जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों की सैम्पलिंग हेतु डॉ. संजय जैन 9425863999 को प्रभारी बनाया गया है। यहां 5 दंत चिकित्सकों की ड्यूटी सेम्पल लेने के लिए लगाई गई है। इन चिकित्सकों से 8871002002, 8770874253 और 7566755147 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक/6086/अक्टूबर-106/मनोज