NEWS -29-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

            कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई।

      समीक्षा बैठक में विभागीय निर्माण ऑन लाइन शिक्षा, वोकेशन एजुकेशन, केरियर काउसिलिंग, मिशन 1000, हमारा घर, हमारा विद्यालय, व्हाटसअप आधारित असिस्मेंट, निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था, शासकीय, अशासकीय शालाओं में नामांकन की स्थिति, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, विगत शिक्षा सत्र के अपूर्ण की समीक्षा के साथ वर्तमान शिक्षा सत्र के वार्षिक कार्ययोजना पर समीक्षा की गई।

      समीक्षा बैठक के दौरान एडीपीसी, डीपीसी सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और बी..सी. आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/6347/अक्टूबर-367/उइके

370 लीटर मदिरा जप्त

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त सत्यनारायण दुबे के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर देसी मदिरा दुकान मोहनिया से करीब 1 किलोमीटर पनागर रोड पर एक लाल कलर की मारुति 800 गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 4 बोरों में एवं दो प्लास्टिक के डिब्बों में भर कर रखी हुई करीब 370 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित मदिरा जप्त कर कब्जा कर लिया गया मौके पर मदिरा की जांच करने पर मदिरा प्रथम दृष्टया मानव उपभोग के अनुपयुक्त पाई गई मौके पर मदिरा के सैंपल लिए गए मौके पर ही गाड़ी का ड्राइवर आरोपी फरार हो गया फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी वृत जिला उड़नदस्ता जबलपुर में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा ३४(१),३४(२) एवं ४९(क) के तहत विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया। कार्रवाई के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश कुशराम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

क्रमांक/6348/अक्टूबर-368/जैन


केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा कार्यक्रम

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 30 अक्टूबर को सुबह 5:55 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। श्री कुलस्ते सर्किट हाउस जबलपुर में अल्प विश्राम के बाद सुबह 8:00 बजे  सड़क मार्ग से शहपुरा होते हुये सुबह 10.30 बजे डिंडोरी पहुंचेंगे एवं डिंडोरी सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के बाद पूर्वान्ह 11:00 बजे डिंडोरी से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से बेनीवारी होते हुये अनूपपुर जाएंगे।

क्रमांक/6349/अक्टूबर-369/उइके


31 अक्टूबर को दिलाई जायेगी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 31 अक्टूबर, 2020 को प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवसकी शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

क्रमांक/6350/अक्टूबर-370/उइके

नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित

मुख्य सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष 

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

राज्य शासन द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में राज्यस्तरीय समिति गठित की गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अपर प्रमुख सचिव/प्रमुख सचिव गृह विभाग, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/ सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव/सामाजिक न्याय, पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल, प्रधान अतिरिक्त महानिदेशक/ राजस्व असूचना निदेशालय, उप नारकोटिक्स आयुक्त केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो मध्यप्रदेश, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश और निदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला समिति के सदस्य होंगे। उप महानिदेशक, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समिति के कार्यकारी सदस्य होंगे।

समिति उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस महानिरीक्षक/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व वाले प्रत्येक प्रभावित राज्य में मादक पदार्थों के समर्पित विरोधी बल का निर्माण, राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रमों को तैयार करना और लागू करना, प्रशिक्षण के स्तर में उन्नयन-वेब आधारित प्रशिक्षण के साथ-साथ क्लास रूम प्रशिक्षण, नशीली दवा के नमूनों के परीक्षण के लिये फॉरेंसिक लेबोरेट्री की क्षमता का विकास, प्रारंभिक ड्रग डिटेक्शन के लिये आधुनिक तकनीक का प्रयोग जैसे हेण्ड हेल्ड डिवाइसेज के उपयोग की व्यवस्था, नार्कों नियंत्रण के लिये केन्द्र सरकार के सहयोग से योजनाऐं स्वीकृत कराना तथा उनके क्रियान्वयन की समीक्षा, नशीली दवाओं के दुरउपयोग के नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय निधि के तहत उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करना एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर प्रत्येक तिमाही में बैठक आयोजित करेगी।

क्रमांक/6351/अक्टूबर-371/उइके

 

30 एवं 31 अक्टूबर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे 

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (मिलाद-उन-नवी) एवं 31 अक्टूबर (महर्षि वाल्मीकी जयंती) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेटबैकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

क्रमांक/6352/अक्टूबर-372/उइके