NEWS -31-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कलेक्टर श्री शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

     स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस कार्यक्रम में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए लगन और निष्ठा से कार्य के करने वाले कोरोना योद्धा भी मौजूद थे।

क्रमांक/6367/अक्टूबर-387/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 56 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 976 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 93.51 प्रतिशत

आज 34 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार 31 अक्टूबर को 56 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 480 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 34 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 56 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 976 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.51 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.51 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 34 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 807 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है ।जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 203 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 628 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 615 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6368/अक्टूबर-388/जैन

पांच कण्टेनमेंट जोन बने, चार डिनोटिफाई

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिहाज से संवेदनशील बने पांच नये क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । वहीं बीते कई दिनों से कोई कोरोना का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने पर चार कण्टेनमेंट जोन डिनोटिफाई कर दिये गये हैं । इस बारे में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । आदेश के मुताबिक सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम मझगवां के प्रभावित क्षेत्र, विकासखण्ड पाटन के ग्राम रैथरा का प्रभावित क्षेत्र, ग्राम सालीवाड़ा बरगी के प्रभावित क्षेत्र, विकासखण्ड कुंडम के ग्राम तौरी के प्रभावित क्षेत्र तथा विकासखण्ड पनागर के ग्राम बुढागर के प्रभावित क्षेत्र को कण्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । जिन चार क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त किया गया है उनमें गणेश मंदिर के पास बरगी का प्रभावित क्षेत्र, पनागर  विकासखण्ड का ग्राम जटवा का प्रभावित क्षेत्र, मझौली विकासखण्ड के ग्राम खुडावल का प्रभावित क्षेत्र तथा पनागर विकासखण्ड के ग्राम घाना का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।

क्रमांक/6369/अक्टूबर-389/जैन

रोको-टोको अभियान :

88 व्यक्तियों पर 8 हजार 750 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 88 व्यक्तियों से 8 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें नगर निगम द्वारा 27 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, पुलिस द्वारा 47 व्यक्तियों से 4 हजार 850 रूपये तथा एसडीएम सीहोरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6370/अक्टूबर-390/जैन

 मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आज, मुख्य शासकीय भवनों में की जायेगी रोशनी

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2020

मध्यप्रेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना दिवस पर इस बार प्रदेश में स्थित सभी मुख्य शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।

क्रमांक/6371/अक्टूबर-391/जैन