NEWS -27-10-2020-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 51 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 743 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.68 प्रतिशत

आज 35 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 27 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 27 अक्टूबर को 51 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 586 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 35 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 51 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 743 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.68 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.68 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 35 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 670 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 201 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 726 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 731 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6334/अक्टूबर-354/जैन

 पांच दुकानों से मावा, मिठाई, पनीर एवं नमकीन के सैंपल जांच हेतु लिये गये

जबलपुर, 27 अक्टूबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम आशीष पांडे की अगुवाई वाली एफएसओ टीम द्वारा आज विजयनगर क्षेत्र की पांच दुकानों की जांचकर मावा, मिठाई और पनीर के सैंपल लिये गये। जिन प्रतिष्ठानों से सैंपल जांच हेतु लिये गये उनमें वासु डेयरी जगदंबा कालोनी से मावा, पनीर, दूध व कलाकंद का सैंपल शामिल है। इसी प्रकार बीकानेर स्वीट्स विजयनगर से बेसन के लड्डू और चनाचूर के सैंपल आईएसबीटी के सामने स्थित हीरा स्वीट्स से मावा, छेना व कलाकंद और सांईराम स्वीट्स आईटीआई से खुले नमकीन और श्रीराम सोनपपड़ी का सैंपल जांच हेतु लिया गया। इसी प्रकार अमृत भंडार विजयनगर से केसर पेड़ा और बादाम बर्फी के नमूने जांच हेतु लिये गये।

क्रमांक/6335/अक्टूबर-355/जैन