NEWS -27-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

प्रदेश के 32 जिला न्यायालयों में आयोजित लोक अदालत के माध्यम से 1397 प्रकरण निराकृत

19 करोड़ रूपये से अधिक का अवार्ड पारित

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक के निर्देशन एवं कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज शनिवार को समस्त जिला न्यायालयों में स्थायी एंव निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद सभी न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण को संक्रमण से सुरक्षा हेतु समस्त बातों का ध्यान रखते हुये प्रदेश के समस्त जिला न्यायालयों में स्थायी एंव निरंतर लोक अदालत आयोजित की गई। लगभग 32 जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा रैफर किये गये कुल तीन हजार 923 प्रकरणों में से कुल एक हजार तीन सौ संत्तान्वें लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया किया। जिसमें 19 करोड़ 16 लाख 94 हजार 988 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।

क्रमांक/845/फरवरी-352/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 14 व्यक्ति डिस्चार्ज

11 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार 27 फरवरी को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 789 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 11 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 14 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 269 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 11 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 638 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 117 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 630 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/846/फरवरी-353/जैन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये

दमोह के खनिज संसाधनों का दोहन कर स्थापित करेंगे उद्योग - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मेडिकल कॉलेज सहित 482 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
बुन्देलखण्ड की धरती तक पहुँचेगा केन-बेतवा का पानी 

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रान्सफर की। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनायेंगे। विकास में मध्यप्रदेश को पीछे नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार किसानोंगरीबोंमाताओं और बहनों के लिये काम करने वाली सरकार है। कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों में हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश के किसानों से गेहूँचने का दाना-दाना खरीदा है। इस साल भी खरीदेंगे। दमोह जिले में जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया हैउनके लिये पंजीयन की अवधि बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेलखजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मामध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह और पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया ने भी संबोधित किया।

किसानों से किया संवाद

मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतनादेवासशिवपुरीशाजापुर और सिवनी जिले के किसानों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से योजना का फीडबैक लिया। साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

दमोह को दी 482 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 482 करोड़ रूपये से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें महत्वूपर्ण रुप से 325 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन शामिल है।

दमोह के खनिज संसाधनों का दोहन कर स्थापित करेंगे उद्योग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दमोह का सर्वांगीण विकास होगा। दमोह जिले में उपलब्ध खनिज साधनों का दोहन का हम लघुमध्यम और बड़े उद्योग भी स्थापित करेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने दमोह जिले में सिंचाई के लिये किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह शहर के लिये चल रही पेयजल योजना के कार्य को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दमोह के सर्वांगीण विकास के लिये सभी महत्वपूर्ण विकास कार्य कराये जायेंगे।

बुन्देलखण्ड की धरती तक पहुँचेगा केन-बेतवा का पानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि लंबे समय से चल रहे केन-बेतवा का विवाद निपट चुका है। हम शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे और शीघ्र ही इन नदियों के पानी को बुन्देलखण्ड की धरती तक पहुँचायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दमोह के 446 गाँवों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के माध्यम से जल पहुँचाने की घोषणा की।

गरीबों के राशन को खुर्दबुर्द करने वालों को भेजें जेल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही को पात्रता पर्ची जारी करें। कोई भी गरीब इससे न छूटे। यह कलेक्टर की जिम्मेदारी है। जिन पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनेउन्हें राशन मिलेयह भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के राशन को खुर्दबुर्द करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हथकड़ी लगवायें और जेल भिजवायें। गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा न जाए।

महिलाओं को करेंगे आर्थिक रुप से सशक्त

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम उठाये जा रहे है। हर माह अलग-अलग स्व-सहायता समूहों के खाते में 150 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा रही है। अब हमारी समूह की महिलायें गणवेश भी बनायेंगी। बहनों की आमदनी बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि गणवेश निर्माण कार्य में समूह की बहनें ही काम करें, कोई ठेकेदार न घुसे।

एफआईआर काफी नहींसंपत्ति कुर्क कर प्रभावितों को दिलायें राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रलोभन देकर अवैध रुप से धन एकत्र करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हमने अब तक ऐसी कई कंपनियों की संपत्ति जप्त कर नीलाम की हैं और करोड़ों रुपये का भुगतान प्रभावित लोगों को कराया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप चिन्ता न करेंऐसी धोखाधड़ी करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी माफिया को नहीं छोड़ा जायेगायह मेरा संकल्प है। दमोह में भी ऐसी चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिये गये। 

गरीबों की ताकत है संबल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खजाने पर पहला हक हमारे गरीब भाईयों और बहनों का है। हमने संबल योजना फिर से प्रारंभ की है। यह गरीबों की ताकत और उनका संबल है, जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलेगा।

प्रत्येक पात्र का बनें आयुष्मान कार्ड

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच से जिला कलेक्टर से आयुष्मान भारत योजना के बनने वाले कार्डों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र गरीबों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र गरीब इससे वंचित नहीं होना चाहिये। हमने अब तक 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाये हैं। इस कार्ड के माध्यम से चिन्हित निजी चिकित्सालयों में भी 5 लाख रुपये तक का उपचार हमारे पात्र भाईयों और बहनों को मिल सकेगा।

नहीं चलेगी माफियागिरी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चल रहा है। किसी की माफियागिरी नहीं चलेगी। जो साफ काम नहीं करेगाउस पर कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने माफियाओं के विरूद्ध होने वाली कार्यवाही सतत् रुप से जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

हितग्राहियों को बांटे हितलाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गवनगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंहनागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंहविधायक सर्वश्री श्री पी.एल. तन्तुवायधमेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती रामबाई सिंह परिहारजिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेलपूर्व मंत्री डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्रमांक/847/फरवरी-354/मनोज

 

संत रविदास जी के संदेश को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

संत रविदास जी की 644वीं जयंती पर हुआ प्रकाशोत्सव एवं अमृतवाणी कार्यक्रम 

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने समाज से कुरीतियोंआडम्बर और बुराईयों को दूर करने के साथ-साथ शिक्षा के महत्व का संदेश दिया है। जीवन में प्रकाश की ज्योति फैलाने वाले रविदास महाराज अद्भुत संत थे। सभी को संत रविदास जी के संदेश को आत्मसात कर आगे बढ़ने की जरुरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह के अम्बेडकर चौराहा स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती के अवसर पर प्रकाशोत्सव समारोह एवं अमृतवाणी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान मिलें। मध्यप्रदेश में साढ़े 5 करोड़ गरीबों के खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गई है। आगामी 4 वर्ष में सभी गरीब व्यक्तियों का पक्का मकान होगा। इसी तरह प्रत्येक गांव में पेयजल उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। संबल योजना दोबारा शुरु होने से बच्चों को पढ़ाई और छात्रवृत्ति सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। इसी तरह प्रदेश में  2  करोड़ व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर उपचार की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कचौरा ग्राम में समाज के कार्यक्रम के लिए भवन निर्माण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

            कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम श्री चौहान ने समारोह स्थल पर संत रविदास जी और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश धर्माचार्य एवं संत श्री रामदयाल शास्त्री का स्वागत किया और उनके चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का समाज और विभिन्न संघ के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पाहार एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। प्राचार्य के.पी. अहिरवार द्वारा सभी संघों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेलखजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मानगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गुरु प्रेमी, समाज के लोग उपस्थित रहे।

क्रमांक/848/फरवरी-355/मनोज

 

छह अपराधियों का जिला बदर दो को हर सप्ताह थाने में देनी होगी हाजिरी

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अलग-अलग आदेश जारी कर छह आदतन अपराधियों का उनकी समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से छह माह की कालावधि के लिए जिला बदर कर दिया है। जबकि दो आदतन अपराधियों को छह माह तक प्रत्येक मंगलवार को थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।

जिन अपराधियों का जिला बदर किया गया है उनमें ग्राम मगरमुंहा थाना शहपुरा निवासी सज्जन सिंह उम्र 53 वर्ष, खैरी मोहल्ला शहपुरा निवासी चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश रजक उम्र 27 वर्ष ग्राम सगड़ा महगंवा थाना शहपुरा निवासी राजू उर्फ संतोष सिंह उम्र 42 वर्ष पन्नी मोहल्ला सुहागी थाना आधारताल निवासी संजय पटेल उर्फ विक्की उम्र 24 वर्ष, राजीव गांधी नगर गली नंबर-5 थाना माढ़ोताल निवासी शानू जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं सिंधी गुरुद्वारा के पास थाना घमापुर निवासी कृष्णा उर्फ बाबू हासबनी उम्र 30 वर्ष शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी ने इन अपराधियों को जिला बदर के आदेश जारी होने के 48 घंटे के भीतर जबलपुर जिले सहित सीमावर्ती जिले मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया जिले की  सीमा से बाहर जाने के निर्देश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि अपराधी छह माह की कालावधि तक इन जिलों की राजस्व सीमा के भीतर प्रवेश और निवास भी नहीं कर सकेंगे। जिला बदर किये गये इन छह आदतन अपराधियों के अलावा जिन दो अपराधियों को छह माह तक प्रत्येक मंगलवार को संबंधित थाना में हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। उनमें रिक्की उर्फ दीपक मौर्य उम्र 28 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया खेरमाई मंदिर थाना घमापुर तथा प्रिंस उर्फ प्रियांशु सोनकर उम्र 22 वर्ष नर्मदा नगर टाटा मोटर्स के सामने थाना ग्वारीघाट शामिल है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जिलाबदर और थाने में हाजिरी दर्ज कराने के ये आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिये गये।

क्रमांक/849/फरवरी-356/जैन

 

केयर बाय कलेक्टर-

नल-जल योजना से चालू हुई पेयजल आपूर्ति

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर भेजे गये एक संदेश से सिहोरा तहसील के ग्राम भंडारा निवासियों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का चंद दिनों में निराकरण कर दिया गया।

ग्राम भंडरा के निवासियों की ओर से केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर संदेश भेजकर नल-जल योजना का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिये जाने के कारण गांव में पिछले दस दिनों में पेयजल आपूर्ति बंद हो जाने की समस्या कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को बताई गई थी। इस संदेश में बताया गया था कि नल-जल योजना से पेयजल की आपूर्ति बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों को गांव के किनारे हिरन नदी के गड्ढों में भरे हुये पानी को पीने के लिए उपयोग में लाना पड़ रहा है।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने केयर  बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर मिले इस संदेश पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर नल-जल योजना का विद्युत कनेक्शन जोड़कर भंडरा में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने कहा। इतनी जल्दी चालू हुई पेयजल आपूर्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भंडारा निवासियों ने कलेक्टर श्री शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

क्रमांक/850/फरवरी-357/जैन

 

सामाजिक अधिकारिता शिविर एक मार्च को

दिव्यांगजनों को प्रदान किये जायेंगे सहायक उपकरण

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

एलिम्को एवं सामाजिक न्याय विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जबलपुर के सहयोग से नवंबर 2019 माह में एडिप योजना के अंतर्गत चिन्हांकित 1280 लाभार्थियों को लगभग डेढ़ करोड़ के विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक मार्च को सुनिश्चित किया है। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ने बताया कि आयोजन पं. लज्जाशंकर मॉडल हाईस्कूल, जबलपुर में श्री थावरचंद गेहलोत मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार जो की वर्चुअल मोड से श्री राकेश सिंह सांसद (लोकसभा) जबलपुर व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों को एलिम्को के माध्यम से सहायक उपकरण उपलब्ध कराती है।

क्रमांक/851/फरवरी-358/जैन

 

राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष के आज के कार्यक्रम

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष श्री बबन रावत का दो दिवसीय प्रवास पर कल रविवार 28 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं दोपहर 3 बजे सफाई कर्मचारियों की बस्तियों का निरीक्षण करने के बाद शाम 7.30 बजे रेल द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

क्रमांक/852/फरवरी-359/जैन