NEWS -25-02-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनज़र की जा रही तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

महामहिम राष्ट्रपति जी के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर श्री  कर्मवीर शर्मा ने आज सर्किट हॉउस क्रमांक - एक एवं दो, कल्चुरी होटल, मानस भवन, भेड़ाघाट व ग्वारीघाट पहुँचकर वहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सर्किट हॉउस क्रमांक - एक एवं दो, कल्चुरी होटल, मानस भवन के निरीक्षण के मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त सन्दीप जी आर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भेड़ाघाट पहुँचकर कलेक्टर श्री शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने लिफ्ट के परीक्षण के साथ  घाट में नावों की समुचित व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये। साथ ही धुंआधार जलप्रपात के पॉइंट पर जाकर भी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये। महामहिम राष्ट्रपति  के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर श्री शर्मा ने शाम को ग्वारीघाट पहुँचकर भी तैयारियों का जायजा लिया गया।

क्रमांक/817/फरवरी-324/उइके

 रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आज

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा जबलपुर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार 26 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक सात में आयोजित की गई है।

क्रमांक/818/फरवरी-325/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 14 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार 25 फरवरी को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1027 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 14 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 242 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.74 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 616 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 122 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1073 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/819/फरवरी-326/जैन

 विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की महिला मुखिया को आहार अनुदान योजना का लाभ

महिला मुखिया के खातों में प्रतिमाह ट्रांसफर की जा रही है राशि 

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया परिवारों की महिला मुखिया के खातों में जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्रतिमाह आहार अनुदान राशि ट्रांसफर की जा रही है। योजना का मकसद इन वर्ग के परिवारों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में वृद्धि करना है। विभाग द्वारा योजना में प्रतिमाह करीब 2 लाख 20 हजार महिला हितग्राहियों के खाते में प्रतिमाह करीब 22 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की जा रही है।

प्रदेश में आहार अनुदान योजना में हितग्राहियों को एमपी टॉस्क के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया जुलाई 2020 से प्रारंभ की गई है। इस साफ्टवेयर के जरिये इन क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर से नवीन हितग्राहियों को जोड़ने एवं अपात्र हितग्राहियों को सुविधा भी ऑनलाइन प्रारंभ की गई है। योजना में मिलने वाली राशि से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की महिलाएँ अपने प्रतिदिन के भोजन पर होने वाले व्यय जिसमें सब्जी, तेल, नमक, हल्दी एवं अन्य खाद्य सामग्री का पौष्टिक भोजन बनाने पर खर्च कर रही हैं।

प्रदेश के 3 संभाग ग्वालियर, जबलपुर एवं शहडोल में बहुलता के साथ विशेष पिछड़ी जनजाति निवास कर रही हैं। योजना में परिवार के मुखिया को प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की जा रही है।

मण्डला जिले में हस्तशिल्प विकास योजना

मण्डला जिले के विकासखण्ड मवई, बिछिया, मोहगाँव और बीजाडांडी की 84 बैगा महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिये हैण्डलूम विभाग के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा 50 लाख रूपये की हस्तशिल्प विकास योजना की स्वीकृति जारी की गई है। योजना में प्रति महिला को हस्तशिल्प के लिये 56 हजार रूपये के मान से राशि मंजूर की गई है।

क्रमांक/820/फरवरी-327/मनोज

 जंगली जानवरों से न हो जन-धन हानि - मुख्यमंत्री श्री चौहान

वन विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जंगली जानवरों के हमलों से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में वन विभाग पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। सीधी जिले के ग्राम खैरी में जंगली हाथियों के हमले से हुई जन-धन हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस प्रकार की घटनाएँ अन्यत्र न हों यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव, मुख्य वन्य- प्राणी अभिरक्षक श्री आलोक कुमार आदि उपस्थित थे। सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में ग्राम खैरी में सोमवार को जंगली हाथियों के आक्रमण से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

समस्त सुरक्षात्मक उपाय करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएँ। वन विभाग इसके लिए विशेष दलों का गठन करें, जिनके पास उपयुक्त वाहन, वायरलेस तथा अन्य सुरक्षात्मक उपकरण हों। दल के कार्यों की निगरानी प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी करें।

ईको विकास समितियों को सक्रिय करें

जंगली हाथियों और अन्य जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ग्रामों में ईको विकास समितियों को सक्रिय करें तथा प्रत्येक ग्राम स्तर की एक रिस्पांस टीम बनाई जाए। यह टीम टाईगर रिजर्व के प्रबंधन से लगातार सम्पर्क में रहे। जंगली जानवरों के विचरण के संबंध में ग्रामवासियों को लगातार सूचनाएं दी जाएं।

हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर सतत निगरानी रखें। हाथियों के दल को आबादी क्षेत्र से वनों की ओर ले जाने के प्रयास करें। यदि हाथियों का दल बस्ती की ओर आता है, तो ग्रामवासियों को समय रहते सचेत करें, जिससे किसी तरह की दुर्घटना न हो। हाथियों का आबादी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिये वन विभाग के अधिकारी कार्य-योजना तैयार करें। हाथियों के मूवमेंट के संबंध में लाउड स्पीकर से ग्रामवासियों को लगातार सूचनाएँ दें।

ग्रामीणों को जागरूक करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जंगली जानवरों से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा कार्यशालाएँ आयोजित करें। इनमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से हाथी विशेषज्ञ बुलाए जाएँ।

ऐसे खदेड़ें जंगली हाथियों को

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए मिर्ची पाउडर का उपयोग, पटाखे फोड़ना तथा आग लगाना जैसे उपाय किए जाएँ। हाथियों की निरंतर निगरानी के लिए हाथी दल के मुखिया की 'रेडियो कॉलरिंग' के संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा की जाए।

परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता मंजूर

सीधी जिले के पोंड़ी बस्तुआ क्षेत्र के ग्राम खैरी में जंगली हाथियों के हमले से सोमवार को दो बच्चों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गोरेलाल यादव 50 वर्ष, रामलाल 10 वर्ष तथा रामप्रताप 8 वर्ष की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। साथ ही अन्त्येष्टि के लिये पाँच-पाँच हजार रूपये की सहायता राशि तथा संकटापन्न परिवारों को दस-दस हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता मंजूर की गई है।

घर की मरम्मत के लिए एक-एक लाख रूपए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाथियों द्वारा जिन घरों को नुकसान पहुँचाया गया है, उनकी मरम्मत के लिये प्रभावित परिवार को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी। हाथियों ने जिन आवासों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, उनके भवन मालिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से नवीन आवास मंजूर किये जायेंगे।

क्रमांक/821/फरवरी-328/मनोज