NEWS -14-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कनिष्ठ संविदा विक्रेता पद पर चयनितों के अभिलेख का सत्यापन आज

जबलपुर, 14 फरवरी, 2021

एमपी ऑनलाईन से चयनित कनिष्ठ संविदा विक्रेता अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की मूलप्रति का सत्यापन 15 फरवरी को यातायात पुलिस थाना के सामने स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया जायेगा।

उप आयुक्त सहकारिता ने बताया कि कुल 259 चयनित अभ्यार्थियों में से अब तक 195 अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। इसमें से शेष 64 अभ्यार्थियों को अंतिम अवसर के रूप में सोमवार 15 फरवरी का दिन दस्तावेजों के सत्यापन हेतु नियत किया गया है। तय समय व दिन पर दस्तावेज सत्यापित नहीं कराने पर अभ्यर्थी स्वयं जवाबदार होंगे।

क्रमांक/675/फरवरी-182/जैन

महाविद्यालयों में 26 फरवरी तक जमा होंगे दस्तावेज 

जबलपुर, 14 फरवरी, 2021

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थियों द्वारा अब 26 फरवरी 2021 तक टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत जमा कराये जा सकते हैं।

क्रमांक/676/फरवरी-183/जैन

 केयर बॉय कलेक्टर:

संदेश भेजते ही नल-जल योजना में शुरू हुई पेयजल की आपूर्ति

जबलपुर, 14 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रारंभ की गई केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर का ग्रामीण क्षेत्र में भी अब ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है। गांव के लोग जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय का चक्कर लगाने की बजाय केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर संदेश भेजकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराने में ज्यादा सुविधा महसूस करने लगे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र से केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर प्राप्त होने वाली नागरिकों की समस्याओं में से गत दिवस एक समस्या मझौली विकासखंड के ग्राम इंद्राना से मिली। इंद्राना के वार्ड नंबर 14 के निवासी एक नागरिक ने इस व्हाट्सअप नंबर पर संदेश भेजकर बाल्व खराब हो जाने के कारण उनके क्षेत्र में कई दिनों से जलापूर्ति बंद होने से स्थानीय निवासियों को हो रही कठिनाई से कलेक्टर श्री शर्मा को अवगत कराया। इस व्यक्ति ने अपने संदेश में कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को इस समस्या के बारे में कई बार बताया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा सुधार कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने इस संदेश पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत मझौली के सीईओ को इंद्राना के वार्ड नंबर 14 में नल-जल योजना से तुरंत आपूर्ति प्रारंभ करने के लिए खराब बाल्व को बदलवाने के निर्देश दिये। संदेश भेजने के दूसरे दिन ही पेजजल की आपूर्ति शुरू होने पर क्षेत्रवासियों की ओर से पुन: केयर बाय कलेक्टर पर संदेश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया गया तथा उनके द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू किये गये इस नवाचार की सराहना की गई।

क्रमांक/677/फरवरी-184/जैन

 

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल

आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

जबलपुर, 14 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल जबलपुर प्रवास के दौरान सोमवार 15 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री पटेल का आज रविवार १४ फरवरी की देर रात गोरखपुर एक्सप्रेस द्वारा हरदा से जबलपुर आगमन हो रहा है।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल सोमवार 15 फरवरी की सुबह 9 बजे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कृषि अनुसंधान ईकाईयों का तथा सुबह 11.15 बजे नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे। वे सुबह 11.45 बजे राइट टाउन स्टेडियम के समीप स्थित गौ-माता चौक पर आयोजित नि:शुल्क ड्राइविंग लायसेंस के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 4 बजे मानस भवन में हिन्दू सेवा परिषद द्वारा आयोजित सरस्वती पूजन एवं व्याख्यान माला में शामिल होंगे।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सोमवार 15 फरवरी को ही रात 11.30 बजे जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/678/फरवरी-185/जैन