NEWS -09-02-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

फ्रंटलाइन वर्कर्स की पहचान और स्क्रीनिंग के लिए

विभागीय कर्मचारियों को तैनात करें

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीके लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की पहचान, स्क्रीनिंग और उनसे सहमति पत्र भरवाने के कार्य में सुविधा के मद्देनजर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों को पत्र भेजकर अपने विभाग के दो-दो कर्मचारियों को वेक्सीनेशन सेंटर के रूप में चिन्हित अस्पतालों में तैनात करने का आग्रह किया है।

क्रमांक/621/फरवरी-128/जैन

 संभागायुक्त ने की राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

महामहिम राष्ट्रपति जी के 6 मार्च में प्रस्तावित प्रवास को लेकर चल रही तैयारियों की आज शाम आयोजित बैठक में संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में आईजी श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, निगम निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, उच्च न्यायालय के प्र्रशासनिक अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन के मद्देनजर रूट प्लान, ट्रेफिक प्लान, कार्यक्रम स्थल पर बैठक की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने महामहिम के आगमन के मद्देनजर सभी इंतजाम समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने व्ही.व्ही.आई.पी. सहित सभी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा की।

क्रमांक/622/फरवरी-129/जैन