NEWS -09-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर श्री शर्मा ने सात पट्टाधारियों का उत्खनिपट्टा किया निरस्त

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने तहसील जबलपुर के ग्राम जमुनिया के खसरा क्रमांक 164 कुल रकवा 20.83 हेक्टेयर क्षेत्र की शासकीय चरनोई मद की भूमि पर सात उत्खनिपट्टाधारियों का क्रेशर आधारित खनिज पत्थर उत्खनिपट्टा शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से निरस्त कर दिया है।

कलेक्टर न्यायालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर द्वारा प्रस्तुत मौके की जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि ग्राम जमुनिया तहसील जबलपुर का खसरा नम्बर 164 का कुल रकवा 20.83 हेक्टेयर शासकीय भूमि चारागाह मद में दर्ज है। साथ ही इस खसरे में सात उत्खनि पट्टा स्वीकृत होना पाया गया, जिसमें से मौके पर केवल एक क्रेशर पाया गया। ग्रामीणों ने क्रेशर को माँ रेवा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रो. मंजूला चंदेल निवासी विकास नगर अधारताल का होना बताया। मंजूला चंदेल को 2.23 हेक्टेयर क्षेत्र का उत्खनिपट्टा स्वीकृत है जो वर्तमान में बंद पाया गया। शेष छ: खदानों में भी मौके पर जांच के दौरान उत्खनन कार्य व क्रेशर स्थापित नहीं होना पाया गया।

जमुनिया स्थित खसरा नम्बर 164 के लिये जो सात उत्खनिपट्टा स्वीकृत हुये थे। उन सभी को कलेक्टर श्री शर्मा ने निरस्त कर दिया है। जिनके उत्खनिपट्टे निरस्त किये गये हैं, उनमें 324 शंकर शाह नगर रामपुर निवासी सौरभ गुप्ता, 231 वाजपेयी कॉलोनी दीक्षितपुरा निवासी अदिति वाजपेयी, 461 विकास नगर निवासी हरपाल सिंह चंदेल, 41 नयागांव हाउसिंग सोसायटी निवासी अभिनय सिंह ठाकुर और मेसर्स दीप मिनरल्स प्रो. अभिनय सिंह ठाकुर सहित विकास नगर निवासी मेसर्स माँ रेवा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रो. मंजूला चंदेल एवं 50 एम.आई.जी. गोविंद भवन कॉलोनी साउथ सिविल लाइन निवासी विवेक कुमार शुक्ला शामिल हैं। इन सभी उत्खनिपट्टा धारियों द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने, स्टोन क्रेशर की स्थापना नहीं करने और सतत खनन कार्य बंद रखने की वजह से कलेक्टर श्री शर्मा ने उत्खनिपट्टा निरस्त कर दिया है।

क्रमांक/617/फरवरी-124/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 15 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 10 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 9 फरवरी को 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 787 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 10 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 15 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 970 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 10 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 405 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 184 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 854 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/618/फरवरी-125/जैन

अनुसूचित-जाति वर्ग के 55 हजार विद्यार्थियों को दी गई आवास सहायता

छात्रावासों में जगह न मिलने पर भुगतान की गई 60 करोड़ की राशि 

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

प्रदेश में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने इस वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 55 हजार विद्यार्थियों को आवास सहायता के रूप में 60 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान आवास सहायता के रूप में किया है।

विभाग यह योजना उन विद्यार्थियों के लिये संचालित कर रहा है, जिन्हें छात्रावास में स्थानाभाव के कारण प्रवेश नहीं मिल पाता है। इस योजना में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं ग्वालियर में अध्ययन करने वाले महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को दो हजार रूपये, जिला मुख्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को 1250 रूपये प्रतिमाह एवं तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को एक हजार रूपये की राशि प्रतिमाह की दर पर भुगतान की जा रही है।

क्रमांक/619/फरवरी-126/मनोज

 राजस्व विभाग ने नांदघाट में शिविर लगाकर 226 खसरों में किया सुधार

विधायक श्री विश्नोई की मौजूदगी में कृषकों व भू-स्वामियों को दी खसरे की प्रति

जबलपुर, 09 फरवरी, 2021

कम्प्यूटर अभिलेख से विलोपित भूमि स्वामी विवरण की समस्या के निराकरण हेतु आज मंगलवार को तहसील मझौली के ग्राम नांदघाट राजस्व निरीक्षक मंडल पोंड़ा में विधायक अजय विश्नोई की उपस्थिति में 226 खसरों का सुधार कार्य किया गया। साथ ही संबंधित कृषकों और भू-स्वामियों को प्रतियां भी प्रदान की गई। इससे किसानों में हर्ष व्याप्त है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर ग्रामवासियों और कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु आज जनहित में राजस्व अभिलेख अद्यतन हेतु शिविर लगाया गया। जहां कई वर्षों से कम्प्यूटर अभिलेख से विलोपित भूमि को खसरा सुधारकर राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया। राजस्व विभाग द्वारा खसरा में सुधार कार्य समस्त दस्तावेजों के सूक्ष्म अवलोकन, भौतिक सत्यापन एवं दावा-आपत्ति की जांच कर निराकरण किया गया।

सभी प्रकरणों में समस्त विधिक अनुमतियों को प्राप्त कर विधि पूर्वक आदेश पारित किया गया तथा कम्प्यूटर में खसरों की फीडिंग की गई।

विशेष बात यह है कि भूमि स्वामी विवरण की समस्या की वजह और खसरों की प्रविष्टि नहीं दर्ज होने के कारण कृषकों और भूस्वामियों को शासन द्वारा प्राप्त योजनाऐं जैंसे पी.एम. किसान सम्मान निधि, सी.एम. किसान सम्मान निधि,  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपार्जन, किसान क्रेडिट कार्ड और बैंक सम्बंधित ऋण, खाद बीज एवं अन्य किसी भी प्रकार की भूमि सम्बंधित शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं के लाभ से कृषक और भूमि स्वामी वंचित रह जाते थे। 

इस दौरान एस.डी.एम. चंद्रप्रताप गोहल, तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले, नायब तहसीलदार मझौली रूबी खान, राजस्व निरीक्षक रामजी तिवारी, हल्का पटवारी तेज सिंह ठाकुर, ग्राम कोटवार, ग्राम सरपंच उपस्थित रहे।

क्रमांक/620/फरवरी-127/मनोज