NEWS -04-02-2021-A

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार


अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण

को लेकर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला जबलपुर के अंतर्गत आने वाली अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए गाईड लाईन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला मूल्यांकन समिति की बैठक  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें जिला मूल्यांकन समिति के सदस्य व समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के गाईडलाईन दरों में विगत पांच वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई साथ ही वर्ष 2019 में गाईड लाईन दरों में 20 प्रतिशत की कमी की गई। उक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की जाये।

नगरीय क्षेत्रों के अंदरूनी वार्डों में जहां समुचित विकास हो चुका है तथा कृषि भूमि की कोई प्रासंगिकता नहीं रह गई वहां कृषि भूमि की दरें न खोली जायें। सघन व्यवसायिक क्षेत्रों में जिनमें भूमि की दरें लगभग एक समान हो गई हैं वहां आवासीय एवं व्यवसायिक दरें समान रखी जायें।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं को ध्यान में रख वृद्धि प्रस्तावित की जाये। एनएच एवं शहर से लगे ग्रामों में विकास को दृष्टिगत रखते हुए मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की जावे और जहां पर कालोनियां विकसित हो रही हैं वहां मुक्तियुक्त वृद्धि प्रस्तावित की जावे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी 10 फरवरी को पुन: बैठक आयोजित करें।

क्रमांक/535/फरवरी-42/उइके

 

महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए

भेड़ाघाट क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

 

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा आज मार्च में महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर भेड़ाघाट का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री शर्मा ने भेड़ाघाट स्थित पंचवटी के रेस्ट हाउस में बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाओं पर एक-एक बिन्दुओं पर चर्चा कर कहा कि मप्र टूरिज्म सहित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह को अपडेट करें। इसके साथ ही जलपान गृह व वहां के लिफ्ट सिस्टम को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि नाविक व मोटर बोट एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, मेडीकल टीम, रूट प्लान, सुरक्षा, स्वच्छता को व्यवस्थित करें और जहां-जहां आवश्यक संसाधनों या मरम्मत की जरूरत है तत्काल करें। उन्होंने भेड़ाघाट, धुंधाधार जलप्रपात क्षेत्र में भ्रमण कर वहां भी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/536/फरवरी-43/उइके