NEWS -27-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

"कैच द रेन" अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

नेहरू युवा केंद्र जबलपुर द्वारा जल शक्ति अभियान-2 "कैच द रेन" अभियान के तहत जिले के समस्त 7 विकासखंडों में जागरूकता अभियान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल - महिला मंडल के सहभागिता से आयोजित किया गया। जागरूकता अभियान की कड़ी में शहरी एवं ग्रामीण युवा प्रतिभागियों के बीच नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, दीवार लेखन, भाषण प्रतियोगिता कराई गई आज नेहरू युवा केन्‍द कार्यालय के सभाकक्ष में सभी राष्‍ट्रीय युवा स्‍वयं के बीच कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अरुण जैन पूर्व सदस्‍य बाल कल्‍याण समिति, नवीन शिवा मैनेजर मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित एवं नीतु पाण्‍डे पूर्व सदस्‍य बाल कल्‍याण समिति उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रथम चरण में युवाओं से "जल संरक्षण" एवं जल संचयन" के विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लिया जिसमें प्रथम स्‍थान सनिल यादव, द्वितीय स्‍थान नीलम गुप्‍ता एवं तृतीय स्‍थान बलराम विश्‍वकर्मा ने प्राप्‍त किया। साथ ही विकासखण्ड में आयोजित नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, दीवार लेखन, भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्‍कार वितरण किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान साधना ठाकुर, द्वितीय स्‍थान विजय प्रजापति एवं तृतीय स्‍थान आरती तंतुवाय को पुरस्‍कार, प्रमाण पत्र एवं स्‍मृति चिन्‍ह दिया गया। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम नेहरू युवा केन्‍द्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक सिन्‍हाँ के निर्द्रेशन में और लेखालिपिक एवं कार्यक्रम सहायक अतुल पाण्‍डे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं युवाओं को जल के महत्व के विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही "जल ही जीवन है" प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान युवाओं से संवाद करते हुए जल के महत्व एवं उसके बचाव पर युवाओं द्वारा खुलकर संवाद किया जा रहा है। जल शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

क्रमांक/839/फरवरी-346/मनोज

 

अब सभी पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार होंगे, भुगतान में नहीं होगा विलंब 

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय के संदर्भ में अगले माह में सेवानिवृत्त होने वाले सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार कर लिया जाएगा ताकि पेंशन भुगतान में एक भी दिन का विलंब नहीं हो।

पेंशन प्रकरणों के सबंध में आने वाली कठिनाईयों के लिए संभागीय पेंशन अधिकारी व कोषालय से सम्पर्क किया जा सकता है। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में इस विषय पर चर्चा हुई।

वल्लभ कोषालय भोपाल द्वारा वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों में आ रही विभिन्न स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इससे संबंधित पेंशन एवं ईएसएस माडयूल के अंतर्गत कठिनाइयों के त्वरित निराकरण के लिये वित्तीय सलाहकार, वित्तीय अधिकारियों तथा आहरण संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षित कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, वल्लभ भवन श्री प्रदीप ओमकार, सहायक कोषालय अधिकारी भारती देशमुख, कोषालय स्टाफ एवं पेंशन कार्यालय के अधिकारियों ने ईएसएस व पेंशन मॉडयूल के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार करने की प्रक्रिया और निराकरण संबंधी जानकारी विस्तार से बताई। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में संचालक पेंशन एवं संभागीय पेंशन अधिकारी भी उपस्थित थे।

क्रमांक/840/फरवरी-347/मनोज

 

जिले के 27 हज़ार 742 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री

किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त अंतरित

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दमोह जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित की। जिसमें जबलपुर जिले के 27 हज़ार 742 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त के रूप 5 करोड़ 54 लाख 84 हजार अंतरित हुई।

जिला स्तर पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का कार्यक्रम भंवरताल गार्डन के सभागार में श्री रानू तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर एसडीएम श्री मणीन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा पवार, एसएलआर श्री ललित ग्वालवंशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लोगों ने देखा और सुना।

क्रमांक/841/फरवरी-348/मनोज

 

 

 

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किश्त मिलने पर राघवेंद्र तिवारी खुशी से झूम उठे

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

अन्नदाता किसान को जब कहीं से कृषि कार्य के लिये सहायता मिलती है, तो वह  उसे हृदय से धन्यवाद देता है। ऐसा ही उदाहरण आज देखने को मिला । दमोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत योजना की दूसरी किस्त की राशि जब किसानों के खाते में अंतरित की तब पनागर विकासखंड के  उमरिया लीटी निवासी श्री राघवेंद्र तिवारी ने हृदय से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री  किसान कल्याण योजना की राशि जब मिलती है, तब उसे कृषि कार्य के लिए संबल मिलता है। वह मन लगाकर कृषि कार्य करते हुये कृषि को लाभकारी बनायेगा। अब खेती-किसानी के लिए पडऩे वाली जरूरत में सहायता मिल रही है । खेती-किसानी के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मिलने वाली सहायता के लिए श्री राघवेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद देते हुये कहा कि आज उसे योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त मिलने से वह बहुत प्रसन्न है।

क्रमांक/842/फरवरी-349/उइके

 

जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित स्थाई एवं निरंतर लोक

अदालत में करीब 5 करोड़ का अवार्ड पारित

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

सचिव श्री शरद भामकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर, तहसील न्यायालय सिहोरा व पाटन में आज शनिवार को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रकरणों के निराकरण के लिए कुल पांच खंडपीठों का गठन किया जाकर न्यायालयों में लंबित सिविल, दाण्डिक एवं वैवाहिक प्रकृति के कुल 205 प्रकरणों को रेफर किया गया। जिसमें से 171 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 215 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इस लोक अदालत में लगभग 4 करोड़ 90 लाख 93 हजार 933 रुपये का अवार्ड पारित किया गया।

क्रमांक/843/फरवरी-350/मनोज

 

बंगाली समुदाय को दिया गया ऑनलाइन मीडियेशन प्रशिक्षण

जबलपुर, 27 फरवरी, 2021

विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रूप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था व संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहाद्र्रपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है।

इस पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में जबलपुर जिले के बंगाली समुदाय का 18 फरवरी से 27 फरवरी तक 10 दिवसीय 20 घंटे का ऑन लाइन माध्यम से सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिएटर गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव तथा राजीव कर्महे, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में शरद भामकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित रहे।

विशेष रिसोर्स पर्सन के रूप में आरती शर्मा एवं डॉ. ओपी रायचंदानी, मनोचिकित्सक, मेडिकल कॉलेज द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप कर रहे विभिन्न महाविद्यालयों की विधि छात्राओं को मीडिएशन की बेसिक ओरिएंटेशन स्किल्स प्रदाय की गई जो एक महत्वपूर्ण विवाद समाधान प्रक्रिया है।

प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र खोले जाकर मध्यस्थता योग्य सामुदायिक मामलों का प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान कर समाज में बढ़ते विवादों की संख्या कम किये जाने का प्रयास किया जावेगा। कार्यक्रम का समापन सत्र राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

क्रमांक/844/फरवरी-351/मनोज