NEWS -20-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 20 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 20 फरवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 749 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 17 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 160 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.70 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 17 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 540 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252  ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 128 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 669 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/763/फरवरी-270/जैन

 

वायरल वीडियो के मामले में सहायक ग्रेड-तीन पवन सिंगरहा निलंबित

जबलपुर, 20 फरवरी, 2021

सोशल मीडिया में हुए वायरल वीडियो के मामले में आधारताल तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन पवन कुमार सिंगरहा को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अधारताल ऋषभ जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण एवं आचरण अधिनियम 1965 प्रावधान के तहत अनुविभागीय अधिकारी आधारताल द्वारा जारी किये गये निलंबन आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में सहायक ग्रेड-तीन पवन सिंगरहा का आचरण संदेहास्पद एवं आपत्तिजनक प्रतीत हो रहा है। इसलिए वायरल वीडियो की वास्तविकता की निष्पक्ष जांच होने तक उन्हें निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-तीन को तहसील कार्यालय आधारताल की कानूनगो शाखा से संलग्न किया गया है।  निलंबन अवधि के दौरान श्री सिंगरहा को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

क्रमांक/764/फरवरी-271/जैन