NEWS -04-02-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

अपने उत्पादों को देश भर में पहचान दिलाने ई-कॉमर्स कंपनियों से
जुड़े भेड़ाघाट के पत्थर शिल्पी - कलेक्टर

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने भेड़ाघाट के पत्थर शिल्पियों एवं पत्थर शिल्प के व्यापारियों को ई कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से अपने उत्पादों को विक्रय करने का सुझाव दिया है। आज भेड़ाघाट प्रवास के दौरान श्री शर्मा ने स्थानीय पत्थर शिल्पियों एवं व्यापारियों से भेंट की तथा उन्हें ई-कॉमर्स कंपनियों से जुड़ने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से जबलपुर की शिल्प कला को देश विदेश में पहचान मिलेगी। साथ ही ये उत्पाद क्रेता को आसानी से सुलभ हो सकेंगे। कलेक्टर के भेड़ाघाट भ्रमण के दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियों एवं अमेजन के स्थानीय फ्रेंचाइजी की टीम के द्वारा विभिन्न शिल्पियों के अमेजन में पंजीयन कराए गए। पंजीयन कराने वाली फर्म लकी मार्बल आर्ट, जयपुर मार्बल, ब्रज आर्ट, कल्पना आर्ट, तिवारी आर्ट हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री देवव्रत मिश्रा के अनुसार अमेजन की टीम के प्रमुख यासिर अहमद के द्वारा आगामी 3 माह तक हैंड होल्डिंग एवं प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार और भी शिल्पियों एवं व्यावसाईयों को डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ा जाएगा, इससे नवीन रोजगार सृजित होगा एवं भेड़ाघाट के प्रसिद्ध मार्बल उद्योग को अंतराष्ट्रीय पहचान प्राप्त हो सकेगी।

क्रमांक/543/फरवरी-50/जैन

 

प्राध्यापकों को होगा जनवरी 2016 से लंबित एरियर्स का भुगतान

राज्य शासन द्वारा आदेश जारी 

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष प्रयास से राज्य शासन द्वारा प्राध्यापकों को यूजीसी सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स के भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। इसके तहत प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्व विद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों एवं अन्य शैक्षणिक अधिकारियों को 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2018 तक के एरियर्स का भुगतान किया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने लंबित एरियर्स का भुगतान कराने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रयास किये। इसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार से सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स भुगतान की स्वीकृति प्राप्त हुई।

जारी आदेश के अनुसार यूजीसी सातवें वेतनमान में कुल एरियर्स का 50 प्रतिशत भुगतान किया जायेगा। शेष राशि वित्त विभाग से उपलब्ध होने पर भुगतान की जायेगी। एरियर्स की राशि से नियमानुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में स्थानान्तरित की जायेगी।

क्रमांक/544/फरवरी-51/जैन

 

प्रदेश की शालाओं और महाविद्यालयों में एनसीसी का विस्तार किया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नशा मुक्ति अभियान को विस्तार दें एनसीसी और एनएसएस
एनसीसी के बेस्ट कैडेट्स ऑफ द ईयर श्री योगेश चतुर्वेदी सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित एनसीसी व एनएसएस कैडेट को किया सम्मानित 

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नेशनल कैडेट कोर युवा वर्ग में देश भक्ति, संस्कार, मेहनत, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, लक्ष्य के प्रति समर्पण और अनुशासन विकसित करने का सशक्त माध्यम है। इसका विस्तार प्रदेश की अधिक से अधिक शालाओं और महाविद्यालयों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा वर्ग में फैलती ड्रग्स की आदत युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है। नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को अपनी गतिविधियों में नशा मुक्ति अभियान को भी सम्मिलित करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को भोपाल में अपने  निवास पर, गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनसीसी और एनएसस के छात्रों द्वारा कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर श्री योगेश चतुर्वेदी को गणतंत्र दिवस परेड में बेस्ट कैडेट ऑफ ईयर चयनित होने पर बधाई दी तथा मैडल व दस हजार रूपए का चैक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन छात्रों की उपलब्धियों को देखकर यह भरोसा और विश्वास जागता है कि भारत का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के वाक्य 'उठो-जागो और जब-तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब-तक प्रयत्नशील रहो' को अपने जीवन में चरित्रार्थ करने का आव्हान किया।

सुश्री मानसी तीर्थानी तथा सुश्री मेहरान जाफरी हुई सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित 34 एनसीसी कैडेट्स और राष्ट्रपति द्वारा एनएसएस पुरस्कार 2018-19 से सम्मानित भोपाल की सुश्री मानसी तीर्थानी तथा उज्जैन की सुश्री मेहरान जाफरी सहित एनएसएस के 14 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनसीसी की ई-पत्रिका 'युवा स्पंदन' के 56वें संस्करण का विमोचन भी किया।

प्रदेश के 1 लाख 14 हजार युवा शामिल हैं एनसीसी में

एनसीसी के मेजर जनरल श्री संजय शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का कांटिंगजेंट लगभग एक महीने तक शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर उपलब्धियाँ अर्जित करता है। इस गरिमापूर्ण रिपब्लिक डे-कैम्प में सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स का यहां सम्मान किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के 52 और छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में एनसीसी की गतिविधियाँ संचालित हैं। मध्यप्रदेश के 400 स्कूल तथा 900 कॉलेज में 1 लाख 14 हजार युवा एनसीसी में भाग ले रहे हैं, जिनमें 30 प्रतिशत बालिकाएँ हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में एनएसएस के 1 लाख 50 हजार विद्यार्थी बेटी बचाओ, रक्तदान, ग्रामीण विकास, स्वच्छता तथा अन्य जन-कल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय हैं। श्री शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस प्रतिभागियों द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में लोगों की सहायता के लिए संचालित गतिविधियों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

क्रमांक/545/फरवरी-52/जैन

 

बच्चों को निमोनिया से बचाने के "सांस" अभियान का शुभारंभ आज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगे 

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी विशेष अभियान 'सांस' (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रीलाइज निमोनिया सक्सेसफुली) शुक्रवार 5 फरवरी को सुबह 10:30 बजे मिंटो हॉल में शुभारंभ करेंगे। 'सांस' अभियान प्रदेश के 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया रोग से बचाने के लिये संचालित होगा।

मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में अभियान की विस्तृत रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आगर जिले के नवीन एसएनसीयू, पीआईसीयू का ऑनलाइन शुभांरभ करेंगे।

क्रमांक/546/फरवरी-53/जैन

 

नेशनल लोक अदालतों के आयोजन हेतु तिथियां तय

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकृति के न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु वर्ष 2021 में माह अप्रैल, जुलाई, सितंबर एवं दिसंबर के द्तिीय शनिवार क्रमश: 10 अप्रैल, 10 जुलाई, ग्यारह सितंबर और बारह दिसंबर को नेशनल लोक अदालतें आयोजित की जायेंगी।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों हेतु चिन्हित किये गये न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर तथा बिल संबंधी सिर्फ शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण जिला एवं उच्च न्यायालयों में लंबित दीवानी प्रकरण आदि को शामिल किया गया है। इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर-बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैंडलाईन-मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले लोक अदालतों में निराकरण हेतु रखे जायेंगे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) प्रकरणों एवं विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराने के इच्छुक पक्षकारों से अपील की है कि वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर अपना मामला नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने हेतु अपनी सहमति व आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें।

क्रमांक/547/फरवरी-54/जैन

 

कृषि और कृषि से जुड़ी गतिविधियों को ऋण उपलब्ध कराने में दें प्राथमिकता

जिला साख समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कृषि क्षेत्र और कृषि से जुड़ी गतिविधियों तथा स्टार्टअप आइटी एवं एमएसएमई सेक्टर को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिये हैं।

श्री शर्मा आज शाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला साख समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक संजय सिन्हा सहित स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में बैंक अधिकारियों से कहा है कि जबलपुर जिले में मटर के निर्यात की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए कोल्डचेन, कोल्ड स्टोरेज एवं प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के इच्छुक मटर उत्पादक किसानों के समूह और उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों को शीघ्र दूर करना होगा। उन्होंने  कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना के तहत एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम में जबलपुर जिले में कृषि क्षेत्र में मटर प्रसंस्करण, सेवा क्षेत्र में आईटी और उद्योग क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट्स मेन्युफेक्चरिंग का चयन किया गया है। ये तीनों क्षेत्र ऐसे हैं जो जबलपुर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला सकते हैं। इन सेक्टरों में नई ईकाई स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों और मौजूदा ईकाईयों का विस्तार करने के इच्छुक उद्यमियों को सुलभता से ऋण उपलब्ध हो इसके लिए बैंकों को आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे।

कलेक्टर ने बैठक में शासन द्वारा प्रायोजित स्व-रोजगार ऋम योजनाओं की बैंकवार प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाने की की हिदायत बैंकर्स को दी। बैठक में जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे भी मौजूद थे। उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन निजी बैंकों की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया तथा रेडीमेड गारमेंट्स मेन्युफेक्चरिंग ईकाईयों को बैंकों से कार्यशील पूंजी प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों का जिक्र किया। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन के तह महिला स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने को भी प्राथमिकता देने के निर्देश बैंकर्स को दिये गये।

क्रमांक/548/फरवरी-55/जैन

 

 

 

 

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 6 को आयेंगे

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का शनिवार 6 फरवरी को सुबह भोपाल से ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते यहां कुछ देर सर्किट हाउस में रुकेंगे तथा सुबह 9.30 बजे कार द्वारा डिंडौरी रवाना होंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री का रविवार 7 फरवरी को शाम 5.30 बजे मंडला जिले के ग्राम थामनगांव से पुन: जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते यहां से शाम 6.40 बजे वायुयान नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/549/फरवरी-56/जैन