NEWS -15-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कृषि अनुसंधान इकाईयों

का भ्रमण कर दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल आज जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की कृषि अनुसंधान इकाईयों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गेंहूं, चना व अन्य फसल के अनुसंधान की जानकारी के साथ कृषकों को उन्नत किस्म के बीज जल्दी उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि में ओ.पी.डी. की व्यवस्था शीघ्र शुरू करें। जिस प्रकार अस्पतालों में मरीज के त्वरित उपचार होता है ठीक इसी प्रकार फसल की बीमारियों का उपचार भी तुरंत हो। इसे प्रभावी रूप से करें ताकि किसानों के फसल खराब न हो।

अनुसंधान इकाईयों में भ्रमण के दौरान विश्चविद्यालय के छात्रों से भी चर्चा कर कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के सभी प्रयास करें, जिससे किसान अपनी उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनुसंधान होते रहे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत उन्नत फसलों के किस्मों का हर ब्लॉक में उत्पादन हो। इस विषय पर किसानों को जागरूक करें और उन्हें उन्नत कृषि की तकनीक भी बतायें। जिससे वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये सदैव प्रयत्नशील है, इसी का परिणाम है कि आज कृषि उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उत्पाद का वाजिब दाम मिल सकेगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और देश तथा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की आरे बढ़ेगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब यह प्रयास हो रहा है कि कृषि उत्पाद में किसान ही फसल का वेयरहाउसिंग, ग्रेडिंग, कोल्ड स्टोरेज व प्रोसेसिंग करें।

कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये उन्होंने किसान कल्याण के कई योजनाओं की जानकारी देकर कहा अब किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा पहले इसमें वन ग्राम वंचित रह जाते थे किंतु अब वनग्राम के किसानों को भी फसल बीमा में जोड़ा गया है ।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की जानकारी देकर कहा कि अब किसानों को इसका लाभ मिलेगा जिससे वे ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने कृषि प्रक्षेत्र इकाईयों के भ्रमण के दौरान कृषि अनुसंधान के साथ किसानों की आय दुगुना करने पर विशेष जोर दिया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कृषि महाविद्यालय पहुंचकर वृक्षारोपण कर महाविद्यालय परिवार से मुलाकात कर कृषि को उन्नत बनाने पर जोर दिया। इस दौरान पनागर विधायक श्री सुशील इंदू तिवरी, जवाहर लाल कृषि वि.वि. के कुलपति सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक व अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/679/फरवरी-186/उइके