NEWS -05-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

नेशनल लोक अदालतों के आयोजन की तिथियाँ तय

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

      राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त प्रकृति के न्यायालयों में लंबित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई है।

      मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 10 अप्रैल, 10 जुलाई, 11 सितम्बर और 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों हेतु चिन्हित किये गये लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की प्रकृति इस प्रकार है - न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला एवं उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी प्रकरण आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैंडलाईन, मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं।

आमजनता व पक्षकार गण से आग्रह किया गया है कि वे न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किये गये प्रकरणों व विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण करायें।

क्रमांक/552/फरवरी-59/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान का डुमना एयरपोर्ट पर होगा अल्प प्रवास

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 6 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्प प्रवास पर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे श्री चौहान यहां कुछ देर रूकने के बाद दोपहर 12.20 बजे हेलीकाप्टर से कटनी रवाना होंगे।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान कटनी के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे कैमोर के पास अमेठा पहुंचेंगे। श्री चौहान अमेठा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 5.30 बजे पुन: डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे और यहां से से 5.35 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/553/फरवरी-60/उइके

 जिला प्रशासन की भू-माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

हिस्ट्रीशीटर मुन्ना सोनकर के कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड़ की 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि

ढ़ाई करोड़ के अवैध निर्माण भी ध्वस्त

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

      जिले में माफिया के रसूख को सख्ती से नेस्तनाबूत करने का सिलसिला लगातार जारी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही कर रांझी तहसील के अंतर्गत गौर ग्राम में गौर नदी के क्षेत्र और रास्ता मद की करीब 39 हजार 718 वर्गफुट शासकीय जमीन पर किये गये अतिक्रमणों को जमींदोज करने की कार्यवाही की। भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रूपये है। वहीं इस भूमि पर बनाये गये करीब लगभग ढाई करोड़ रूपये की कीमत के अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।

      संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में भू-माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर गौरेयाघाट निवासी सुदर्शन उर्फ मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के किनारे बनाये गये रैनबसेरा रिसोर्ट के लॉन और इस रिसोर्ट से लगकर बनाये जा रहे अलीशान मकान को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि ये निर्माण नदी क्षेत्र और रास्ते के मद की 39 हजार 718 वर्गफुट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये थे। जबकि नदी क्षेत्र में 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण किया जाना पूर्णत: वर्जित है। एसडीएम रांझी के मुताबिक माफिया और निगरानी शुदा बदमाश मुन्ना सोनकर के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रूपये है जबकि इस पर बनाये गये अवैध निर्माणों की कीमत ढाई करोड़ के आसपास है।

      एसडीएम रांझी के अनुसार मुन्ना सोनकर द्वारा रैनबसेसरा रिसोर्ट के सामने गौर नदी के किनारे की भूमि पर बडा लॉन बनाया गया था। इसमें फव्वारे आदि भी लगाये गये थे। श्रीमती अवस्थी के मुताबिक मुन्ना सोनकर द्वारा रिसोर्ट से ही लगकर अलीशान मकान भी बनाया जा रहा था। इस मकान को भी जेसीबी मशीनों से जमींदोज करने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मकान को पूरी तहर ध्वस्त करने में लगने वाले समय को देखते हुये कार्यवाही कल शनिवार को भी जारी रहेगी।

      एसडीएम रांझी के मुताबिक हिस्ट्री शीटर एवं निगरानीशुदा बदमाश मुन्ना सोनकर पर बरेला सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट, चोरी, जुआं, सट्टा आबकारी एवं आर्म्स एक्ट के तहत कुल 21 प्रकरण दर्ज है पूर्व में उनके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

      भू-माफिया के कब्जे से शासकीय भूमि को मुक्त कराने की इस कार्यवाही में संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम नम: शिवास अरजारिया, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, सीएसपी केण्ट भावना मरावी, तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा, नायब तहसीलदार नेहा जैन तथा बरेला एवं गोराबाजार के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

 

 

 

 

क्रमांक/554/फरवरी-61/जैन

 विमान सेवा को सभी वर्गों की पहुँच में लाना आवश्यक - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया भोपाल-अहमदाबाद के बीच विमान सेवा का शुभारंभ 

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हवाई यात्रा विलासिता का विषय नहीं है। यह समय बचाने और कार्य-क्षमता बढ़ाने का सशक्त और प्रभावी माध्यम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करें। सभी वर्गों के व्यक्ति सरलता से विमान सेवा का उपयोग कर सकें, इसके लिए शहरों की एयर कनेक्टिविटी तथा किफायती हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में बढ़ रही हवाई सेवाओं से पर्यटन सेक्टर में वृद्धि होगी और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के मार्ग पर हम अधिक प्रभावी तरीके से चल सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज राजा भोज विमानतल पर फ्लाय बिग की भोपाल-अहमदाबाद सीधी उड़ान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम्पनी से अपेक्षा की, कि मध्यप्रदेश में फ्लाय बिग और भी उड़ानों का संचालन करेगा। मध्यप्रदेश पर्यटकों के लिए स्वर्ग है। यहाँ धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ और ऐतिहासिक पर्यटन में भी पर्याप्त संभावनाएँ हैं। विभिन्न शहरों से उड़ानें उपलब्ध होने से निवेश आकर्षित करने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप-जलाकर औपचारिक रूप से हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रथम एयर टिकिट का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम्पनी को आश्वस्त किया कि नवीन हवाई सेवाएँ प्रारंभ करने की योजनाओं में राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ यात्रियों से चर्चा भी की और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएँ दी। यात्रियों ने बताया कि नियमित रूप से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा हमेशा उपलब्ध नहीं रही है। इस वजह से यात्रियों को अक्सर दिल्ली और मुंबई होकर ज्यादा किराया और समय देकर जाना होता था। अब सप्ताह में 3 दिन अतिरिक्त हवाई सेवा मिल जाने से मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच हवाई आवागमन सुगम हो जाएगा।

जबलपुर, छिंदवाड़ा और सतना से भी आरंभ होगी विमान सेवा

फ्लाय बिग के कैप्टन श्री संजय मंडालिया ने जानकारी दी कि भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाय बिग प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी। अभी तक इस सेक्टर पर एक ही एयर लाइन की सेवा यात्रियों को उपलब्ध हो सकी है। इससे दोनों राज्यों के व्यापारिक और पर्यटन सम्पर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कम्पनी की भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सतना और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी उड़ानें आरंभ करने की योजना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बिलासपुर नगर को जोड़ने का भी विचार है।

क्रमांक/555/फरवरी-62/मनोज

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिये करें ऑनलाइन आवेदन 

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा।

ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिये परीक्षा शुल्क 400 रुपये और कक्षा-8वीं के लिये 600 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिये फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिये कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिये शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किये जाने की पहल की है।

क्रमांक/556/फरवरी-63/मनोज

 ई-नाम में शामिल होंगी प्रदेश की सभी मंडियाँ

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) योजना में प्रदेश की सभी मण्डियों को शामिल किये जाने के लिये डीपीआर तैयार करें। प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड सुश्री प्रियंका दास ने उक्त निर्देश भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 80 मण्डियों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश की शेष मण्डियों में भी शीघ्र ही योजना का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्र एक बाजार की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कृषि विपणन में e-NAM राष्ट्रीय कृषि बाजार में एक अभिनव पहल है। इसमें एफपीओ ट्रेडिंग मॉड्यूल लांच कर इसे और अधिक मजबूत किया गया है। समीक्षा बैठक में सुश्री दास ने e-NAM प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक एफपीओ को पंजीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी मण्डियों में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ शीघ्रता से की जायें। बैठक में उन्होंने मण्डी समितियों की आय, मण्डी समितियों की आवक के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर बेहतर कार्य किये जाने के निर्देश दिये।

क्रमांक/557/फरवरी-64/मनोज

 

हर शहर सुंदर, स्वच्छ तथा सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नगरों का सुनियोजित विकास हो अनियोजित नहीं
हर नगर का पाँच साला रोडमैप बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 366.29 करोड़ की 19 जल-प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण/भूमि-पूजन किया 

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर शहर को सुंदर, स्वच्छ और बुनियादी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा है। हर नगर का पांच साला रोडमैप बनाया जा रहा है, जिसके अनुसार सुनियोजित विकास होगा। नगरों में सभी भाई-बहनों के पक्के मकान हो जायें, इसका प्रयास सरकार कर रही है। पथकर व्यवसाइयों को रोजगार के लिए 10 हजार रूपए बिना ब्याज और बिना गारंटी के ऋण दिलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों की 19 जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें से 225 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 142 करोड़ की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन हुआ। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया भी वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।

हर पात्र परिवार का बने आयुष्मान कार्ड

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाये। आयुष्मान कार्ड से साल में 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज चिन्हित निजी अस्पतालों में भी मिलता है।

हर नगर स्वच्छता में आगे रहे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर नगर स्वच्छता में आगे रहे, ऐसे प्रयास किए जायें। स्वच्छता से स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। सभी नगरों में सीवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के साथ नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाये।

पहले हेंडपंप से पानी लेते थे, अब नल से आ रहा है पानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय निकायों के नागरिकों से वी.सी. के माध्यम से संवाद भी किया। गुना की नागरिक मंजू कुशवाह ने बताया कि पहले उन्हें हेंड पंप से पानी लेना पड़ता था, अब घर पर ही नल से पानी मिल रहा है।

नर्मदा पेयजल योजना से अब प्रतिदिन पानी मिलता है

 चौहान को संवाद के दौरान पीथमपुर की श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि पहले नगर में 2-3 दिन छोड़कर पानी मिलता था। अब नर्मदा पेयजल योजना से हर दिन पर्याप्त पेयजल मिल रहा है। इससे नगर की सभी महिलाएँ खुश हैं।

गर्मियों में आती थी पानी की समस्या

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बड़ा मलहरा नगरीय निकाय के श्री देवशंकर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में पहले गर्मियों में पानी की बहुत समस्या आती थी। नई पेयजल योजना आ जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। क्षेत्र में काठन सिंचाई परियोजना भी आ रही है, जो क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेयजल योजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बड़ा मलहरा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा।

शहरों में हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पानी

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शहरी पेयजल योजनाओं के माध्यम से अब हर घर तक नल से स्वच्छ पानी पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। जिन पेयजल योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है, वे शीघ्र पूर्ण होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में नगरीय विकास विभाग की योजनाओं सहित सभी विभागों की योजनाओं में अग्रणी है। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास और श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

142 करोड़ की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एडीबी योजना में नगर परिषद धामनोद की 19 करोड़ 55 लाख, नगर परिषद जेरोनखालसा की 21 करोड़ 50 लाख, नगर परिषद कारी की 20 करोड़ 29 लाख, नगर परिषद लिधोराखास की 20 करोड़ 52 लाख और विश्व बैंक योजना में नगर परिषद बड़ा मलहरा की 25 करोड़ 90 लाख, नगर परिषद सेवढ़ा की 26 करोड़ 52 लाख और नगर परिषद नईगढ़ी की 7 करोड़ 51 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने का लाभ लगभग 93 हजार नागरिक को मिलेगा।

225 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित 12 जल-प्रदाय योजनाओं से 12 नगर के लगभग 4 लाख 80 हजार नागरिक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में नगर परिषद हनुमना की 13 करोड़ 35 लाख, नगर परिषद अमानगंज की 12 करोड़ 89 लाख, नगर परिषद नागोद की 18 करोड़ 18 लाख, नगर परिषद कुरवई की 11 करोड़ 94 लाख, नगर परिषद बुधनी की 7 करोड़ 34 लाख, नगर परिषद गोविंदगढ़ की 8 करोड़ 37 लाख, नगर परिषद भानपुरा की 7 करोड़ 92 लाख, नगर परिषद बड़ौद की 7 करोड़ 29 लाख, नगर पालिका उमरिया की 14 करोड़ 70 लाख और नगर परिषद छापीहेड़ा की 4 करोड़ 95 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत मिशन में नगर पालिका परिषद गुना की 29 करोड़ 88 लाख और नगर पालिका पीथमपुर की 87 करोड़ 69 लाख की जल-प्रदाय परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

क्रमांक/558/फरवरी-65/मनोज

योजनाएँ समय से पूरी हों, गुणवत्ता अच्छी हो तथा रेस्टोरेशन कार्य साथ-साथ हो जाए

कोई शहर बिना सीवरेज सिस्टम के न रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की शहरी पेयजल एवं सीवरेज योजनाओं की समीक्षा 

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर नगर में नल से पर्याप्त स्वच्छ पेयजल पहुँचाया जाएगा। इसके लिए संचालित पेयजल योजनाएँ समय से पूरी हों, उनकी गुणवत्ता अच्छी हो तथा रेस्टोरेशन का कार्य भी साथ-साथ हो जाए और कार्य-स्थल खोद कर नहीं छोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई भी नगर बिना सीवरेज सिस्टम के न रहे। सीवरेज कार्य होने पर वे कार्यशील हो और सीवेज का ट्रीटमेंट प्रारंभ हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में शहरी पेयजल एवं सीवरेज योजनाओं के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास आदि उपस्थित थे।

भौतिक सत्यापन कराएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जो योजनाएँ पूर्ण हो गई हैं, उनका भौतिक सत्यापन कराया जाए। आयुक्त नगरीय प्रशासन ने बताया कि प्रदेश के 211 नगरीय निकायों में पेयजल योजनाएँ पूरी हो गई हैं और167 में कार्य चल रहा है।

वर्ष 2014 का कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लंबित पेयजल योजनाओं की कार्यवार समीक्षा की। पंधाना नगर की 2014 की पेयजल योजना वर्ष 2015 में पूरी होनी थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने असंतोष व्यक्त करते हुए योजना को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए।

रोज मॉनीटरिंग करें, शीघ्र पूरा करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा नहीं हुआ है, उनकी रोज मॉनीटरिंग कर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

अमरकंटक में विशेष प्रयास करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमरकंटक में सीवरेज की वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है। वहाँ विशेष प्रयास किए जाकर तेज गति से सीवरेज का कार्य कराया जाए। नर्मदा नदी में गंदा मल-जल नहीं मिलना चाहिए। चित्रकूट में भी इस संबंध में विशेष ध्यान दिया जाए। ओंकारेश्वर की सीवरेज परियोजना भी शीघ्र पूरा करें।

स्नेहपूर्वक सहयोग करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले ठेकेदारों को स्नेहपूर्वक सहयोग करें। जो ठेकेदार कार्य नहीं करते अथवा घटिया कार्य करते हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अभी 30 प्रतिशत ट्रीटमेंट की व्यवस्था

नगरीय विकास आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के नगरीय निकायों में प्रतिदिन 2200 एम.एल.डी. सीवेज जनरेट होता है, जिसमें से लगभग 30 प्रतिशत मात्रा (690 एम.एल.डी.) का ही ट्रीटमेंट हो पाता है। वर्ष 2022 तक प्रतिदिन 1880 एम.एल.डी. सीवेज के ट्रीटमेंट की व्यवस्था हो जाएगी, जो कुल सीवेज का लगभग 86 प्रतिशत होगा।

क्रमांक/559/फरवरी-66/मनोज