NEWS -01-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

देर रात सफाई कर रहे कर्मचारियों से भी मिले कलेक्टर

मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के लिये जताया आभार

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे गरीब और बेसहारा लोगों को रैनबसेरा शिफ्ट कराने रविवार की देर रात शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा हाईकोर्ट चौराहा और कचहरी वाले दरबार के आसपास  सफाई कर रहे मुन्नालाल और प्रदीप कुमार से भी मिले ।

      श्री शर्मा ने रात करीब बारह बजे कपकंपाने देने वाली ठण्ड के बावजूद मुस्तैदी ड्यूटी निभा रहे नगर निगम के इन सफाई कर्मियों से चर्चा कर शहर को साफ-सुथरा रखने के उनके जज्बे की तारीफ की । कलेक्टर ने दोनों को स्वच्छता का दूत बताते हुये उनका हौसला बढ़ाया साथ ही दोनों का आभार भी व्यक्त किया । इस अवसर पर कलेक्टर के साथ निगमायुक्त अनूप कुमार भी मौजूद थे । उन्होंने भी दोनों सफाई कर्मचारियों  की लगन और निष्ठा की जमकर सराहना की तथा इसे अन्य के लिये अनुकरणीय बताया 

क्रमांक/494/फरवरी-01/जैन

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त अनूप कुमार

ने खुद देर रात 50 से अधिक लोगों को पहुंचाया रैन बसेरा

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

शहर में पड़ रही अत्याधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से सड़क किनारे, खुले में एवं फुटपाथों पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा लोगों को रेन बसेरों तक पहुंचाने के लिए व्यापक मुहिम चलाई जा रही है।

      रविवार के अवकाश के बावजूद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निगमायुक्त अनूप कुमार को साथ कल देर रात शहर के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर खुले में सोने वाले निराश्रित, बेसहारा और भिक्षुकों से व्यक्तिगत चर्चा की एवं उन्हें तत्काल ही बस एवं अन्य वाहनों से रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई। कलेक्टर ने अधिकारियों की टीम के साथ कचहरी वाले बाबा की मजार , मालगोदाम चौक, ब रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट के आसपास के इलाकों में सड़क किनारों, फुटपाथ पर रात  गुजारने वाले बेसहारा लोगों का हालचाल जाना और उन्हें सुविधाजनक ढंग से रात बिताने के लिए नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों के लिए भेज दिया।

      बता दें कि इस कार्य के लिये शहरी क्षेत्र के एसडीएम एवं नगर निगम की अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो नियमित रूप से वाहनों के साथ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर खुले में रात बिताने वाले लोगों को चिन्हित करेंगे एवं संबंधित स्थलों के आसपास संचालित रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

      रविवार की रात कलेक्टर और निगमायुक्त ने खुद ही शहर के मुख्य सड़कों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों के अलावा मंदिरों के आसपास बैठकर सड़क पर ही रात बिताने वाले भिक्षुकों और निराश्रित लोगों को सम्मान पूर्वक रैन बसेरों तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की। इस दौरान करीब 50 से अधिक बेसहारा, निराश्रित और भिक्षुकों को रैन बसेरों में भेजा गया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश सिंह, सहायक आयुक्त अतिक्रमण वेद प्रकाश चौधरी, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं टीम के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

क्रमांक/495/फरवरी-02/जैन

 मिट्टी के अवैध परिवहन के मामले में एक जेसीबी और चार ट्रेक्टर जप्त

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

मझौली तहसील के अंतर्गत ग्राम हिनौता में राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा आज सोमवार को आकस्मिक जाँच लकर मिट्टी के अवैध परिवहन में प्रयुक्त किये जा रहे एक जेसीबी मशीन और चार ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है ।

      तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार इन वाहनों द्वारा रामविशाल गर्ग के खेत से निकाली जा रही मिट्टी को हिनौता में ही पेट्रोल पंप के लिये चिन्हित भूमि की पुराई के लिये ले जाया जा रहा था । श्री चन्देले के मुताबिक पेट्रोल पंप का निर्माण शैलेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा कराया जा रहा था । उन्होंने बताया कि मिट्टी के अवैध परिवहन के इस मामले में जप्त वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है ।

क्रमांक/496/फरवरी-03/जैन

हिरन नदी से मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर अवैध रूप से निकाली जा रही थी रेत

हाई-फाई डिवाइस लगी दो मोटर बोट तथा सोलह ड्रम एवं पन्द्रह-पन्द्रह फिट लंबे लोहे के सात पाईप जप्त

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

खनन माफिया के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से की गई कार्यवाही में पनागर तहसील के अंतर्गत हिरन नदी के इमलिया घाट से अवेध रेत का उत्खन्न करते हुये हाईफाई डिवाईस लगी हुयी दो मोटर बोट पकड़ी गयी हैं।

      इस कार्यवाही की शुरुआत पुलिस द्वारा की गई थी । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पनागर अन्तर्गत हिरण नदी के इमलिया घाट में मोटर बोट में हाई-फाई डिवाईस लगाकर रेत निकाली जा रही है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी के द्वारा हमराह स्टाफ को लेकर घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी । इस दौरान मोटर बोट मे फिट हाई-फाई डिवाईस के माध्यम से पाईप के सहारे घाट के किनारे रेत निकाली जा रही थी । पुलिस को देखकर अवैध उत्खनन के कार्य मे लगे सभी व्यक्ति भागने में सफल हो गये ।

मौके से ही पुलिस द्वारा राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग को सूचना दी गई । राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा हाई-फाई डिवाइस लगी दो मोटर बोट, सोलह  ड्रम एवं 15-15 फिट लंबे लोहे के सात पाइप जप्त किये गये । पुलिस द्वारा की गई प्रारम्भिक पूछताछ पर दोनों मोटर बोट दीपू पटैल निवासी सिंगलदीप की होने एवं अवैध रेत का उत्खन्न कराने की जानकारी  प्राप्त हुई ।  पुलिस द्वारा इसकी तस्दीक की जा रही है । उल्लेखनीय है कि दीपू पटैल पूर्व में भी रेत का अवैध उत्खन्न एवं परिवहन करते हुये पकड़ा जा चुका है ।

      कार्यवाही में थाना प्रभारी पनागर आर.के.सोनी, नायब तहसीलदार पनागर प्रीति नागेन्द्र, खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले मौजूद थे । पुलिस उप निरीक्षक आकाशदीप एवं अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक विनय जायसवाल, लवकुश, रामाशीष, नरेन्द्र की इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

क्रमांक/497/फरवरी-04/जैन

 प्रोजेक्ट अभ्युदय को प्राथमिकता में लेकर कार्य करें - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर,हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में लंबित पत्रों के समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन व 300 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शासन की प्राथमिकता से जुड़े विषयों और आम जनता को त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सरलता से पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्हें नई पात्रता पर्ची का वितरण भी करें। शहरी क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण के लिए एक टीम बनाएं और विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराएं, यदि उनके आधार या अन्य कारणों से पात्रता नहीं बनती है तो उसे देखें और पात्रता की श्रेणी में यदि आ रहा है तो उसे प्राथमिकता से खाद्यान्न सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी यह निगरानी रखें कि कहीं खाद्यान्न वितरण में लापरवाही ना हो। खाद्यान्न वितरण के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन दुकान का अधिकारी सत्यापन करें और राशन वितरण में सहयोग करें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके लिए उन्होंने प्रोजेक्ट अभ्युदय के तहत कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी गांव में जाएं और पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करें और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह काम प्राथमिकता से व सक्रियता से करें। अनुविभागीय अधिकारी प्रोजेक्ट अभ्युदय को लीड लेकर कराये। संबल योजना में कोई पात्र व्यक्ति न छूटे। बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि राज्य शासन तथा जनप्रतिनिधि के पत्रों का जवाब भी समय सीमा में दे। समय सीमा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश भी दिये। बैठक के दौरान उन्होंने अंतर विभागीय विषयों के संबंध में चर्चा कर स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में लक्ष्य पूर्ति को लेकर काम करें।

क्रमांक/498/फरवरी-05/मनोज

कैंपस रिक्रूटमेण्ट ड्राइव 3 को

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में कैंपस रिक्रूटमें ड्राईव का आयोजन 3 फरवरी को किया जा रहा है। रिक्रूटमेंट ड्राईव में टैक्सटाईल कंपनी हैदराबाद द्वारा बारहवीं, आईटीआई स्नातक योग्यता वाले तथा 18 से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वीं वाले आवेदकों को 9863 रूपये तथा आईटीआई वाले आवेदकों को 11648 रूपये एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों को 12700 रूपये वेतन प्राप्त होगा। आवेदक 3 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय भवन कटंगा में अपने समस्त शैक्षणिक अन्य प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। 

क्रमांक/499/फरवरी-06/मनोज

बघराजी में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र का शुभारंभ

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में चिन्हित 362 हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्रों में से आज 100 आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्रों का आयुष मंत्री श्री राम किशोर कांवरे एवं प्रमुख सचिव संचालनालय आयुष म. प्र. भोपाल द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

वर्चुअल शुभारंभ के अंतर्गत जिले के हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र, बघराजी का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि इस केंद्र पर ग्रामीणों को योग एवं चिकित्सा सुविधा मिलेगी, स्वस्थ लोगों को बेहतर जीवन शैली से संबंधित टिप्स दिये जायेंगे ताकि वे भविष्य मे भी बीमारियों से बचे रहे। यहां हर्बल गार्डन विकसित किया गया है जिसमे कांचनार, पुत्रजीवक, विदारीकंद, तुलसी, सहजन, हर्रा, आंवला जैसे चिकित्सीय महत्व के पौधे है साथ ही नवग्रह वाटिका में ग्रहों के अनुरूप पौधे हैं जो एकसाथ विशेष ऊर्जा और शक्ति का स्रोत होते है।

इस दौरान मंत्री श्री कांवरे ने एक महिला मरीज उषा सोनी से संवाद कर चिकित्सालय पर मिलने वाली आयुष कि सुविधाओ की जानकारी ली। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ सतेन्द्र व्योहार, पूर्व जनपद अध्यक्ष मनीष सोनी, जनपत सदस्य वर्षा सोनी, नगर अध्य्क्ष काशी प्रसाद साहू, डॉ. सौदागर एवं कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

क्रमांक/500/फरवरी-07/उइके

 आईटीआई प्लेसमेन्ट ड्राइव में 15 प्रशिक्षार्थियों का चयन

जबलपुर,01 फरवरी, 2021

जिला प्रशासन एवं संचालनालय कौशल विकास से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में आज सोमवार को कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड  पीथमपुर जिला धार  हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में 77 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुये, जिनमें से 15 ट्रेनीस का साक्षात्कार के उपरांत अप्रेंटिसशिप हेतु अंतिम चयन किया गया है। सभी चयनित आवेदकों की ज्वाइनिंग फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होगी। ड्राइव के दौरान कंपनी की ओर से मैनेजर एच.आर. रश्मि जैन, आईटीआई प्राचार्य टी.के. नन्दनवार, जोनल टीपीओ ललित डेहरिया, टीपीओ राजेश पटेल, योगेश देशमुख, अजीत वर्मा, आशुतोष शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक/501/फरवरी-08/जैन

 नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए कोतवाली

गोरखपुर तहसील कार्यालय और आर्य कन्या शाला रसल चौक में शिविर आज

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

नजूल क्षेत्रों में लंबित स्थाई पट्टों के नवीनीकरण के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों की शृंखला में आधारताल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार एक फरवरी से कोतवाली थाना परिसर में लगाया गया शिविर मंगलवार 2 फरवरी को दूसरे दिन भी जारी रहेगा। इसी प्रकार गोरखपुर तहसील क्षेत्र में नजूल पट्टों का नवीनीकरण कराने के इच्छुक नागरिकों के लिए तहसील कार्यालय गोरखपुर में 30 जनवरी से लगाया जा रहा शिविर लगातार 6 फरवरी तक जारी रहेगा।

रांझी तहसील अंतर्गत नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए मंगलवार 2 फरवरी से आर्य कन्या शाला रसल चौक में शिविर लगाया जायेगा। यह शिविर बुधवार तीन फरवरी में इसी स्थान पर जारी रहेगा।

क्रमांक/502/फरवरी-09/जैन

 11 जिलों के मीना समुदाय का ऑनलाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर, 01 फरवरी, 2021

विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहित की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रूप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था व संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहाद्र्रपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है।

मीडियेशन पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में भोपाल, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, मुरैना, रायसेन, राजगढ एवं श्योपुर जिले के मीना, समुदाय का 21 जनवरी से एक फरवरी तक चले 12 दिनों तक 20 घंटे का ऑन लाइन माध्यम से सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिएटर गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव तथा राजीव कर्महे सचिव द्वारा प्रदाय किया गया।

प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र खोले जाकर मध्यस्थता योग्य सामुदायिक मामलों का प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान कर समाज में बढ़ते विवादों की संख्या कम किये जाने का प्रयास किया जावेगा। कार्यक्रम का समापन सत्र राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

क्रमांक/503/फरवरी-10/मनोज