NEWS -13-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मंडियों और लोकसेवा केन्द्रों में भी होगा किसानों का पंजीयन

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब कृषि उपज मंडी समितियों और लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से भी करने का निर्णय लिया है। अपर कलेक्टर राजेश बाथम के अनुसार कृषि उपज मंडियों एवं लोकसेवा केन्द्रों में किसानों के पंजीयन की यह सुविधा जल्दी ही प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर को भी पंजीयन केन्द्र बनाया जा सकता है।

अपर कलेक्टर ने इसके लिए सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को कृषि उपज मंडी, लोकसेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के प्रबंधकों के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस की जानकारी सहित प्रस्ताव जिला सूचना अधिकारी को तुरंत भेजने के निर्देश दिये हैं ताकि उनकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट किये जा सकें। ज्ञात हो कि किसानों को मोबाइल एप पर तथा ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध है। किसान सीधे मोबाईल एप और ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे।

क्रमांक/675/फरवरी-182/जैन

 कोरोना वेक्सीनेशन:

फ्रंटलाइन वर्कर 17 तक करा सकेंगे पंजीयन

19 को होगा मापअप राउंड

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

कोरोना वेक्सीन लगवाने से छूट गये फ्रंटलाइन वर्कर्स 17 फरवरी तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे राजस्व, पुलिस, नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के कर्मचारियों के पंजीयन की तिथि 17 फरवरी तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन विभागों के जिला प्रमुखों को टीका लगवाने से शेष रह गये अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची इसके लिए निर्धारित प्रारुप में देनी होगी।

जिला टीकारण अधिकारी ने बताया कि पूर्व से पंजीकृत फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके सोमवार 15 फरवरी ओर बुधवार 17 फरवरी को भी चिन्हित अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाये जायेंगे। जबकि 17 फरवरी तक पंजीयन कराने वाले तथा शेष रह गये फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाने 19 फरवरी को मापअप राउंड आयोजित किया जायेगा।

क्रमांक/676/फरवरी-183/जैन