NEWS -23-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के 37 छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण

अनुसूचित जाति वर्ग के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये आवासीय सुविधा 

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से 37 छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। वर्ष 2019-20 में राज्य मद से 43 नवीन छात्रावास भवनों के निर्माण के लिये करीब 108 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई थी। इस वर्ष छात्रावास भवनों के निर्माण के लिये अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 50 करोड़ रूपये और मंजूर किये गये है।

केन्द्र सरकार की बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार द्वारा 250 सीट क्षमता के कन्या छात्रावास भवन इंदौर, उज्जैन, भिण्ड, मुरैना तथा छतरपुर के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे हैं, जिनकी मंजूरी के प्रयास अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे है। इसके साथ ही 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन जो विदिशा, सीहोर, शाजापुर, देवास तथा आगर-मालवा में बनाये जाना प्रस्तावित है। इसकी मंजूरी के लिये भी विभाग द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे है। भोपाल के रातीबड़ में बालक छात्रावास भवन के लिये केन्द्र सरकार से करीब 2 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है।

छात्रावासों का संचालन

प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को आवास की सुविधा और पढ़ाई के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिये बालक तथा बालिकाओं के लिये 1937 छात्रावास संचालित किये जा रहे है। इनमें करीब एक लाख विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश में अनूसुचित जाति वर्ग के बालकों के लिये 1009 और बालिकाओं के लिये 928 छात्रावास संचालित किये जा रहे है। इन छात्रावासों में से 108 महाविद्यालयीन छात्रावास बालकों के लिये एवं 81 महाविद्यालयीन छात्रावास बालिकाओं के लिये संचालित किये जा रहे है।

क्रमांक/791/फरवरी-298/मनोज

 कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

कमिश्नर श्री बी .चंद्रशेखर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टर से ज्वलंत व प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर लें। विशेषकर महाराष्ट्र सीमा से लगे जिले इस दिशा में सतर्क रहें और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये कोविड की रोकथाम की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि अभी शुरू में सिंबॉलिक रूप से रोको-टोको का अभियान, चालानी कार्यवाही शुरू करें और सैंपलिंग को बढ़ाएं, रैंडमली सैम्पलिंग भी करें  कराये।

उन्होंने राजस्व से संबंधित विषयों की समीक्षा कर कहा कि राजस्व के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें। साथ ही टीएल व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान देकर समय सीमा में निराकरण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खरीफ उपार्जन की लंबित देयकों के भुगतान के साथ रबी उपार्जन की तैयारी की समीक्षा की गई ।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि रेत के परिवहन की चेकिंग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर अनुसार लगाएं। मिलावट के विरुद्ध सतत रूप से आवश्यक कार्यवाही करें । इसके साथ ही खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के लक्ष्य और वितरण की समीक्षा भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेताओं की जानकारी भी ली । शहर एवं पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त करने के निर्देश के साथ एक जिला एक उत्पाद के ब्रांडिंग व मार्केटिंग मार्केटिंग पर जोर दिया।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने जलजीवन योजनाओं की समीक्षा के साथ उर्वरक खरीदी की सत्यापन एवं पोर्टल में प्रविष्टि करने, गेहूं उपार्जन की तैयारी, सहायता समूहों एवं गोदामों के माध्यम से खरीदी भंडारण एवं परिवहन, आंगनबाड़ियों में पोषण आहार एवं पूरक पोषण आहार, कुपोषण मुक्ति के लिए अपनाई गई रणनीति पर चर्चा की । उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के साथ आयुष्मान कार्डों की समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में प्रगति लाएं।

क्रमांक/792/फरवरी-299/उइके

 मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबलपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक कमिश्नर कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे । बैठक में कमिश्नर श्री चंद्रशेखर में पिछले बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से जुड़े विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शेष कार्यों तथा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सरकारी आवास में अनाधिकृत रूप से रहने पर कार्यवाही, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निश्चेतना विशेषज्ञ के पैनल तैयार करने पर चर्चा हुई साथ ही मेनपावर व स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरम्मत व सुधार कार्य, भवन संधारण आदि के साथ कहा कि कोई भी बिल तब तक पास नहीं होगा जब तक संबंधित अधिकारी उसे वेरीफाई ना करें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से जुड़े विभिन्न विषयों पर आवश्यक चर्चा कर संबंधित अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

क्रमांक/793/फरवरी-300/उइके

 

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के  सामान्य परिषद की बैठक संपन्न

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं  चिकित्सालय ग्वारीघाट में स्वशासी सामान्य परिषद की बैठक संपन्न  हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित तथा प्राचार्य डॉ.एल एल अहिरवाल सहित परिषद के सदस्य उपस्थित थे। परिषद की बैठक में कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर ग्रीन हाउस, डीप फ्रीजर, लाइब्रेरी कैंपस में लाइट, गेट बनवाने, आवश्यक मरम्मत करवाने के साथ अन्य आवश्यक कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान डीप फ्रीजर क्रय करने तथा छात्रावास की मरम्मत कराने के साथ अन्य आवश्यक कार्यों की स्वीकृति दी गई।

क्रमांक/794/फरवरी-301/उइके

 संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

संभागायुक्त कार्यालय में आज 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई हुई जिसमें प्रभारी अधिकारी ने लोगों के आवेदन लेकर उन आवेदनों को संबंधित अधिकारी को भेजें। आज जनसुनवाई में लोगों ने मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आवेदन दिये। कलेक्टर कार्यालय में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें अनेक लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिये।

क्रमांक/795/फरवरी-302/उइके

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 15 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 23 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर  आज मंगलवार 23 फरवरी को 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 823 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 15 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 205 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.76 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 14 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 576 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252  ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 119 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 871 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/796/फरवरी-303/जैन

केयर बाय कलेक्टर :-

सन्देश भेजते ही मिला वोटर आईडी कार्ड

जबलपुर, 23 फररवरी, 2021

आम लोगों की समस्यायों के निराकरण के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू किये गये केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स एप नम्बर की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।

गत दिवस फोटो मतदाता परिचय पत्र मिलने में आ रही परेशानी को लेकर शिवनगर आधारताल निवासी प्रसन्न शॉ द्वारा केयर बाय कलेक्टर के व्हॉट्सअप नम्बर 75879 70500 पर भेजे गये सन्देश का भी त्वरित निराकरण किया गया।  मेसेज में प्रसन्न शॉ ने बताया था कि उनकी पत्नी स्वाति शॉ ने नये मतदाता परिचय पत्र के लिए 20 दिसम्बर 2020 को बीएलओ को आवेदन दिया था लेकिन अभी तक उन्हें यह नहीं मिल पाया है।

सन्देश मिलते ही फौरन केंट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से जानकारी मांगी गई और आवेदक को नया वोटर आईडी कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिये गये। सन्देश पोस्ट करने के तीसरे दिन ही श्रीमती स्वाति शॉ को नया वोटर आईडी कार्ड पहुँचा दिया गया। इसकी पुष्टि खुद प्रसन्न शॉ ने केयर बाय कलेक्टर पर दोबारा सन्देश भेजकर की। इस सन्देश में श्री शॉ ने पत्नी का नया वोटर आईडी कार्ड बन जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये कलेक्टर श्री शर्मा के प्रति आभार भी जताया।

क्रमांक/797/फरवरी-304/जैन