NEWS -15-02-2021-D

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

संभागायुक्त कार्यालय में मंगलवार को होगी जनसुनवाई

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

      डिप्टी कमिश्नर राजस्व ने बताया कि संभागायुक्त कार्यालय में मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत पर जनसुनवाई करें।

क्रमांक/694/फरवरी-201/उइके

एल्गिन अस्पताल से शुरू हुआ दस्तक अभियान

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

राज्य शासन के निर्देशानुसार जबलपुर जिले में पांच वर्ष तक की आयु के बीमार बच्चों की पहचान, उपचार और रेफरल के लिये दस्तक अभियान की शुरूआत आज सोमवार को रानी दुर्गावती (एल्गिन) अस्पताल से की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के मुताबिक 15 फरवरी से 20 मार्च तक स्वास्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर नवजात बच्चों एवं पांच वर्ष तक आयु के ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जायेगा जो गंभीर रूप से कुपोषित हैं या शैशव अथवा बाल्य कालीन निमोनिया तथा दस्त एवं रक्त अल्पता से ग्रसित हैं। इसके साथ ही जन्म जात विकृतियों से ग्रसित बच्चों की भी पहचान इस अभियान के तहत की जायेगी।

डॉ. दाहिया के मुताबिक दस्तक अभियान के तहत चिन्हित किये गये ऐसे बच्चों को त्वरित उपचार दिया जायेगा, बच्चों को पोषण आहार देने की समझाईश अभिभावकों को दी जायेगी तथा आवश्यकता महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के लिये रेफर किया जायेगा।

क्रमांक/695/फरवरी-202/जैन

आबकारी विभाग की कार्यवाही में 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा

एवं 12 सौ किलो महुआ लाहन बरामद

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

आबकारी विभाग के अमले ने आज सोमवार को अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना के आधार पर खेरमाई मंदिर के पास बापू नगर रांझी में दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा प्लास्टिक एवं लोहे के 6 ड्रम मे भरे हुए 1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं । आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी डी लाहौरिया, रामजी पांडेय, इंद्रजीत तिवारी, भारती गौंड उपनिरीक्षक आर. एस. मरावी, रविशंकर यादव, श्वेता तिवारी तथा आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होम गार्ड के जवान उपस्थित रहे।

क्रमांक/696/फरवरी-203/जैन

अब किसान खुद फसलों की जानकारी भू-अभिलेख में दर्ज करा सकेंगे

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य शासन ने किसान हित में बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत अब किसान अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की जानकारी स्वत: राजस्व विभाग के एमपी किसान एप, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से भू-अभिलेख में दर्ज करा सकेंगे।

आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार स्वघोषणा के माध्यम से किसान द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी का सत्यापन राजस्व अमले द्वारा किया जायेगा। दरअसल फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को अभिलेखों में दर्ज करने की प्रक्रिया है। इसकी जानकारी के आधार पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार नीतियां एवं योजनायें तैयार करती हैं। इसके अलावा राजस्व अभिलेख में दर्ज विवरण गिरदावरी किसानों के व्यापक हित में है। किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण व कृषि के लिए अन्य ऋण सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत कृषि उपज की भावान्तर योजना जैसी मूल्य समर्थित सेवाओं व योजनाओं के तहत लाभ प्राप्ति हेतु गिरदावरी जरूरी है।

इसके अलावा आरबीसी के प्रावधानों के अंतर्गत फसल हानि की स्थिति में राहत प्राप्त करने के लिए कृषि, बागवानी, रेशम आदि विभागों की योजनाओं के लाभ प्राप्ति के लिए फसल गिरदावरी के आंकड़े अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।

क्रमांक/697/फरवरी-204/मनोज

 

केयर बाय कलेक्टर-

संदेश भेजते ही स्वीकृत हुई पेंशन

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर संदेश भेजते ही एक विधवा महिला को लम्बे समय से लंबित कल्याणी पेंशन के प्रकरण को नगर निगम द्वारा स्वीकृत कर दिया गया।

रामपुर जबलपुर निवासी श्रीमती शालिनी शर्मा ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर संदेश भेजकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से कल्याणी (विधवा) पेंशन स्वीकृत कराने का आग्रह किया था। शालिनी शर्मा ने संदेश में बताया कि करीब तीन साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी। उसने शासन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन स्वीकृत करने के लिए नगर निगम को निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिया था। लेकिन कभी कोरोना काल तो कभी फार्म अपूर्ण होने की वजह बताकर उसे भटकाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने महिला से 11 फरवरी को मिले इस संदेश पर तुरंत संज्ञान लिया और नगर निगम के संबंधित अधिकारी को तत्काल पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। महिला ने दो दिन बाद केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर दोबारा संदेश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा को नगर निगम द्वारा विधवा पेंशन स्वीकृत करने की जानकारी दी और उनका आभार व्यक्त किया।

45 दिनों से खराब थी स्ट्रीट लाइट-

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर रांझी बड़ा पत्थर नई बस्ती निवासी एक नागरिक आकाश निषाद द्वारा भेजे गये संदेश पर 45 दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू करा दी गई। स्ट्रीट लाइट चालू होने से क्षेत्रवासियों की ओर से दोबारा मैसेज भेजकर आकाश ने कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

क्रमांक/698/फरवरी-205/जैन

 

आयुष्मान कार्डधारियों से निजी अस्पतालों द्वारा पैसा

मांगने की शिकायतों पर करें कार्यवाही

शिकायत कक्ष बनाने के निर्देश

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याम एवं कृषि विकास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने जनप्रतिनिधियों और अधिकरियों की संयुक्त बैठक में आयुष्मान कार्डधारियों से उपचार के लिए पैसा मांगने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्री पटेल ने बैठक में कहा कि आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्ति से इलाज के लिए पैसा मांगने की शिकायतें प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर अलग से शिकायत कक्ष बनाया जाये तथा इस शिकायत कक्ष के दूरभाष नंबर की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जाये। उन्होंने प्राप्त प्रत्येक शिकायत कीे जांच करने तथा दोषी पाये जाने पर संबंधित निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ईलाज के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान योजना के हितग्राहियों से भर्ती करने के पहले ही पैसा मांगने की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी थी और ऐसे अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आग्रह किया था।

क्रमांक/699/फरवरी-206/जैन

 

दिव्यांगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट 18 को

जबलपुर,15 फरवरी, 2021

दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से आयुक्त नि:शक्तजन की  विशेष मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष क्रमांक सात में 18 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से शाम  5.30 बजे तक मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया है।

मोबाइल कोर्ट में आयुक्त नि:शक्तजन द्वारा दिव्यांगजनों की समस्यायें सुनी जायेंगी एवं समस्याओं का मोबाइल कोर्ट में निराकरण कराकर आदेश पारित किया जायेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारी तथा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत स्तर तक दिव्यांगजनों के मोबाइल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

इसके अलावा योजना प्रभारी छावनी परिषद केंट, नगर निगम जबलपुर सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मोबाइल कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा ने दिया है।

क्रमांक/700/फरवरी-207/मनोज

 

 

(संशोधित)

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कृषि अनुसंधान इकाईयों

का भ्रमण कर दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल आज जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की कृषि अनुसंधान इकाईयों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गेंहूं, चना व अन्य फसल के अनुसंधान की जानकारी के साथ कृषकों को उन्नत किस्म के बीज जल्दी उपलब्ध कराने को कहा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने आज फसलों की बीमारी के त्वरित उपचार के लिए जबलपुर में ओपीडी व्यवस्था शुरू की और कहा कि जिस प्रकार अस्पतालों में मरीज के त्वरित उपचार होता है ठीक इसी प्रकार फसल की बीमारियों का उपचार भी तुरंत होगा। इसे प्रभावी रूप से करें ताकि किसानों के फसल खराब न हो।

अनुसंधान इकाईयों में भ्रमण के दौरान विश्चविद्यालय के छात्रों से भी चर्चा कर कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के सभी प्रयास करें, जिससे किसान अपनी उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनुसंधान होते रहे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के तहत उन्नत फसलों के किस्मों का हर ब्लॉक में उत्पादन हो। इस विषय पर किसानों को जागरूक करें और उन्हें उन्नत कृषि की तकनीक भी बतायें। जिससे वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये सदैव प्रयत्नशील है, इसी का परिणाम है कि आज कृषि उत्पादन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उत्पाद का वाजिब दाम मिल सकेगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और देश तथा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की आरे बढ़ेगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब यह प्रयास हो रहा है कि कृषि उत्पाद में किसान ही फसल का वेयरहाउसिंग, ग्रेडिंग, कोल्ड स्टोरेज व प्रोसेसिंग करें।

कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये उन्होंने किसान कल्याण के कई योजनाओं की जानकारी देकर कहा अब किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा पहले इसमें वन ग्राम वंचित रह जाते थे किंतु अब वनग्राम के किसानों को भी फसल बीमा में जोड़ा गया है ।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की जानकारी देकर कहा कि अब किसानों को इसका लाभ मिलेगा जिससे वे ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने कृषि प्रक्षेत्र इकाईयों के भ्रमण के दौरान कृषि अनुसंधान के साथ किसानों की आय दुगुना करने पर विशेष जोर दिया।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कृषि महाविद्यालय पहुंचकर वृक्षारोपण कर महाविद्यालय परिवार से मुलाकात कर कृषि को उन्नत बनाने पर जोर दिया। इस दौरान पनागर विधायक श्री सुशील इंदू तिवरी, जवाहर लाल कृषि वि.वि. के कुलपति सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक व अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/679/फरवरी-186/उइके