NEWS -12-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव: पांचवे दिन 33 आवेदकों को मिला रोजगार

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पांचवे दिन शुक्रवार को कुल 93 आवेदकों ने पंजीयन कराया। यहां मौजूद तीन कंपनियों ने पंजीकृत युवाओं का साक्षात्कार लेकर 33 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि सोमवार 15 फरवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन कटंगा स्थित जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से चयनित 33 आवेदकों में से 10 को भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, मेजर डिजायर में 10 एवं यशस्वी ग्रुप में 13 आवेदकों को रोजगार मिला।

क्रमांक/643/फरवरी-150/मनोज

 शांति को उपचार हेतु दस हजार की आर्थिक सहायता

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने रेडक्रॉस सोसायटी की निधि से श्रीमती शांति मार्को को उपचार हेतु दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। श्री शर्मा ने स्वीकृत राशि का चेक आज श्रीमती मार्को को सौंपा। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे। सरस्वती कॉलोनी विजय नगर रामपुर निवासी श्रीमती शांति मार्को ने अपनी बीमारी के इलाज हेतु कलेक्टर श्री शर्मा को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन दिया था। शांति ने आवेदन में कहा था कि परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है और इस वजह से वह अपना इलाज नहीं करा पा रही है।

क्रमांक/644/फरवरी-151/जैन

 9 जिले के क्षत्रिय समुदाय का मीडिएशन प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रूप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था व संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहार्दपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है ।

मीडियेशन पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से कार्यपालक अध्यक्ष, .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, खण्डवा, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, शिवपुरी एवं उज्जैन जिले के क्षत्रिय, समुदाय का 03 फरवरी से 12 फरवरी तक 20 घंटे का ऑन लाइन माध्यम से सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिएटर गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव तथा राजीव कर्महे, सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा प्रदाय किया गया। विशेष रिसोर्स पर्सन के रूप में नीना खरे एवं डॉ. . पी. रायचंदानी, मनोचिकित्सक, मेडिकल कालेज जबलपुर द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ।

कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप कर रहे हितकारिणी महाविद्यालय एवं एम.टी.एल.सी. महाविद्यालय जबलपुर के विधि छात्र-छात्राओं को मीडिएशन की बेसिक ओरिएंटेशन स्किल्स प्रदाय की गई, जो एक महत्वपूर्ण विवाद समाधान प्रक्रिया है । प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र खोले जाकर मध्यस्थता योग्य सामुदायिक मामलों का प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान कर समाज में बढ़ते विवादों की संख्या कम किये जाने का प्रयास किया जायेगा । कार्यक्रम का समापन सत्र राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

क्रमांक/645/फरवरी-152/मनोज

 

"खोजने में खो जाओ" माण्डू उत्सव का आयोजन शनिवार से

पर्यटकों को आकर्षित करने उत्सव में आयोजित होंगी रोचक गतिविधियाँ 

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

प्रदेश की प्रसिद्ध प्राचीन नगरी 'माण्डू' ने विश्व पर्यटन के नक्शे पर अपनी विशेष पहचान स्थापित की है। माण्डू की ऐतिहासिक धरोहर और विशिष्ट स्थापत्य कला से पर्यटकों को रू-ब-रू कराने के लिए 'खोजने में खो जाओ' थीम पर तीन दिवसीय "माण्डू उत्सव" 13 फरवरी से शुरू होने जा रहा हैं। उत्सव के दौरान विभिन्न संगीतमय प्रस्तुतियाँ, एडवेंचर स्पोर्ट्स, हेरिटेज वॉक, साइकिलिंग, होर्स ट्रेल्स, स्टोरी टेलिंग और फिशिंग जैसी गतिविधियों से पर्यटकों का मन रोमांचित और प्रफुल्लित हो उठेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि माण्डू उत्सव के दौरान सभी उम्र के पर्यटकों के लिए उनकी रुचि अनुसार गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। जहाँ बच्चों को खजाने की खोज, घुड़सवारी, मछली पकड़ने और साइकल टूर में आंनद आएगा, वहीं युवाओं को कबीर कैफे और मुक्त जैसे प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति से झूमने पर मजबूर कर देंगे। खाने के शौकीन लोगों को परंपरागत व्यंजनों के साथ स्थानीय व्यंजनों का तड़का देने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं। पर्यटकों के विशेष वर्ग के लिए हेरिटेज वॉक, एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्टोरी टेलिंग जैसी रोमांचक और मनोरंजक गतिविधियाँ भी रखी गई है।

श्री शुक्ला ने बताया कि माण्डू उत्सव का मुख्य उद्देश्य यहाँ के प्राचीन इतिहास और स्थानीय संस्कृति से पर्यटकों को रू-ब-रू कराना और समृद्ध पर्यटन स्थल का महत्व व पहचान सामने लाना है। उन्होंने बताया कि उत्सव के जरिए देश-विदेश के लोगों को माण्डू के पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। ऐसे उत्सवों के आयोजन से जहाँ मध्यप्रदेश की ग्रामीण विशेष संस्कृति से दुनिया परिचित हो सकेंगी, वहीं रोजगार के नए अवसर पैदा होने से आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का सपना भी साकार होगा। माण्डू उत्सव के संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.mandufestival.com  पर विजिट किया जा सकता है।

क्रमांक/646/फरवरी-153/मनोज

मुख्यमंत्री ने मनेरी में हुए हादसे पर दु:ख व्यक्त किया 

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नेमंडला जिले के मनेरी में स्टील संयंत्र में श्रमिक की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन मंडला को श्रमिक परिवार को प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में घायल श्रमिकों के समुचित उपचार और सहयोग के निर्देश भी दिए।

क्रमांक/647/फरवरी-154/मनोज

नगरीय निकायों के लंबित देयकों के भुगतान हेतु 3 विद्युत कंपनी को दिये 50 करोड़ 

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा नगरीय निकयों के लंबित विद्युत देयकों के भुगतान के लिए विद्युत वितरण कंपनियों के खाते में 50 करोड़ जमा कराये गये हैं। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 9 करोड़ 53 लाख 68 हजार, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 21 करोड़ 83 लाख 29 हजार और मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को 18 करोड़ 63 लाख 3 हजार रूपये दिये गए है।

क्रमांक/648/फरवरी-155/मनोज

 

पत्र जारीकर्ता अधिकारी नाम,पदनाम और फोन नम्बर भी लिखें 

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों से शासन एवं संचालनालय आने वाले पत्रों में जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ ही अधिकारी का नाम, पदनाम, फोन नम्बर एवं ई.मेल एड्रेस भी लिखा जाय। इससे संबिंधित अधिकारी से संपर्क करने में सुविधा होगी। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी किये गए है।

क्रमांक/649/फरवरी-156/मनोज

 ट्राइब्स इंडिया के ’’आदि महोत्सव’’ में मध्यप्रदेश की जनजातीय कला और संस्कृति की झलक 

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

ट्राइब्स इंडिया द्वारा दिल्ली हाट में आयोजित आदि महोत्सव में मध्यप्रदेश की समृद्ध जनजातीय कला और संस्कृति आकर्षक का केन्द्र बने हुये हैं। आदि महोत्सव में मध्यप्रदेश की जनजातियों द्वारा लगभग एक दर्जन पंडाल लगाये गये है, जिनमें  अशोकनगर की सहरिया जनजाति के चन्देरी वस्त्र, धार की भिलाला जनजाति के बाघप्रिंट, खरगोन जिले के भिलाला जनजाति के महेश्वरी वस्त्र, डिंडोरी जिले के अगरिया जनजाति का लोहे की कला-कृतियाँ, झाबुआ के भील जनजाति की झाबुआ गुड़ियाँ और मोती के आभूषण प्रर्दशनी में मुख्य आकर्षण हैं। महोत्सव में सिहोर के वनोपज उत्पाद तथा सतना के जैविक उत्पाद के पंडाल भी लगाये गये है। उमरिया जिले के बैगा और भोपाल से आये परधान गौड़ चित्रकारों द्वारा अपनी पारम्परिक चित्रकला का सजीव प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत् भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ के तत्वाधान में आयोजित 'आदि महोत्सव’’ एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 2017 में शुरू किया गया था। 15 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में 200 से अधिक स्टॉल के माध्यम से आदिवासी हस्तशिल्प, कला, चित्रकारी, वस्त्र और आभूषणों का प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री की भी सुविधा है। महोत्सव में देश भर से लगभग एक हजार आदिवासी एवं कारीगर भाग ले रहे हैं।

क्रमांक/650/फरवरी-157/मनोज

 कनिष्ठ संविदा विक्रेता पद पर चयनितों के अभिलेख का सत्यापन 15 को

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

एमपी ऑनलाईन से चयनित कनिष्ठ संविदा विक्रेता अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की मूलप्रति का सत्यापन 15 फरवरी को यातायात पुलिस थाना के सामने स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया जायेगा।

उप आयुक्त सहकारिता ने बताया कि कुल 259 चयनित अभ्यार्थियों में से अब तक 195 अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। इसमें से शेष 64 अभ्यार्थियों को अंतिम अवसर के रूप में सोमवार 15 फरवरी का दिन दस्तावेजों के सत्यापन हेतु नियत किया गया है। तय समय व दिन पर दस्तावेज सत्यापित नहीं कराने पर अभ्यर्थी स्वयं जवाबदार होंगे।

क्रमांक/651/फरवरी-158/मनोज

 

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री 14 को जबलपुर आकर जेवारा जायेंगे

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार 14 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे नियमित वायुयान द्वारा दिल्ली से जबलपुर आयेंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते सड़क मार्ग से कार द्वारा व्हाया मनेरी निवास होते हुए जेवारा मंडला जायेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री सोमवार 15 फरवरी की शाम 7 बजे जबलपुर आयेंगे। वे सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि 10 बजे फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/652/फरवरी-159/मनोज

 शासकीय कार्यालयों में गौ-फिनायल का उपयोग करने के निर्देश

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

शासकीय कार्यालयों में अब साफ-सफाई के लिए गौ-अभ्यारण्य एवं गौशालाओं में निर्मित गौ-फिनायल का उपयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

जबलपुर जिले में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर शासकीय कार्यालय में गौ-फिनायल का उपयोग करने का आग्रह किया है।

जिले की दो गौशालाओं में गौ-फिनायल उपलब्ध है। पहली गौशाला दयोदय पशु संवर्धन एवं पर्यावरण केन्द्र तिलवाराघाट है। यहां के सतीश कुमार जैन मोबाइल नंबर 7999587951 और नीलेश जैन के मोबाइल नंबर 7999284134 पर गौ-फिनायल हेतु संपर्क किया जा सकता है। जबकि दूसरी गौशाला  गोकुल धाम गौशाला केन्द्रीय जेल इंदिरा मार्केट जबलपुर है यहां से गौ-फिनायल प्राप्त करने जेल अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9893398401 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक/653/फरवरी-160/मनोज

 तीन मदिरा दुकानों के लायसेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी

अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक दर पर मदिरा बिक्री का मामला

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय करने वाली तीन मदिरा दुकानों का लायसेंस निलंबित करने संबंधी कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय के सहायक आबकारी अधिकारी जगदीश जैन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के तहत विदेशी मदिरा दुकान खितौला व विदेशी मदिरा दुकान सदर एवं देशी मदिरा दुकान मढ़ई के दुकानों के लायसेंसी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। लायसेंसी द्वारा जवाब दिए जाने पर दुकानों के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/654/फरवरी-161/मनोज

 रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर कल

जबलपुर, 12 फरवरी, 2021

इंडियन रेडक्रास सोसायटी जबलपुर एवं नर्मदा सेलिब्रेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से नर्मदा सेलिब्रेशन, जयप्रकाश नगर, अधारताल में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में दंतरोग, आंख, स्त्री रोग, शिशुरोग, ब्लड शुगर आदि बीमारियों की नि:शुल्क जांच चिकित्सकों द्वारा की जाकर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जायेंगी। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलवामा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों की द्वितीय पुण्यतिथि में किया जा रहा है।

क्रमांक/655/फरवरी-162/मनोज