NEWS -22-02-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मध्यप्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता की विजेता बनीं वनएसटीसी की टीम

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

ब्वॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी 1 एस. टी.सी. जबलपुर की भारोत्तोलन टीम 21 फरवरी को श्री राम जिम, इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता की विजेता रही। इस प्रतियोगिता में ब्वॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी 1 एस. टी.सी. के 9 खिलाडियों ने भाग लिया और कुल 5 स्वर्ण पदक, 3 रज पदक एवं 1 कांस्य पदक जीते। टीम के कोच नायक चंद्र सेकरन के पर्यवेक्षण और बेहतरीन निर्देशन में प्रतियोगिता जीतकर ब्वॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी और जबलपुर का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर ब्रिगेडियर संजय सज्जनहार कमांडेंट 1 एस. टी.सी. ने भारोत्तोलन टीम को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

 क्रमांक/769/फरवरी-276/मनोज

 

संभागस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 23 को

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

पी.सी. एण्ड पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत जिला निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण दल एवं जिला सलाहकार समितियों को अधिनियम से परिचित कराने के लिये 23 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है।

क्रमांक/770/फरवरी-277/मनोज

 

पुलिस कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आज यातायात थाना मालवीय चौक में यातायात पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जांच कराई।

      शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने किया। शिविर में शहर के जाने माने चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया। जिसमें मेडीकल आफीसर डॉ. निधि शर्मा, दंत्त रोग चिकित्सक डॉ. दिव्या दुबे, पटेल हार्ट क्लिनिक से डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. रूपेश श्रीवास्तव, डॉ. गिरीश शिवहरे, माँ नर्मदा नेत्रालय से डॉ. कार्तिक नामदेव का विशेष योगदान रहा। शिविर में सभी पुलिस कर्मचारियों का ब्लडशुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन की मात्रा की जांच, आंखों की जांच एवं दांतों की जांच की गई शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मंत्री चंन्द्रकुमार भानोट, डॉ. जितेन्द्र जामदार, आशीष दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक मधुकर चौकीदार, थाना प्रभारी सूबेदार मोहन सिंह ठाकुर, रमेश नायडू, प्रधान आरक्षक राकेश पाण्डेय एवं पटेल क्लिनिक से आशीष वर्मा एवं डॉ. गिरीश का योगदान रहा।

क्रमांक/771/फरवरी-278/मनोज

 

फसलों के वित्तमानों का निर्धारण करने राज्य-स्तरीय तकनीकी समिति का पुनर्गठन 

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

राज्य शासन द्वारा विभिन्न फसलों के वित्तमानों का निर्धारण करने के लिये राज्य-स्तरीय तकनीकी समिति का पुनर्गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव-सह-कृषि उत्पादन आयुक्त समिति के अध्यक्ष होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में 23 समिति सदस्य बनाये गये हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव पशु-पालन, प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, आयुक्त/संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, संचालक किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, संचालक मत्स्य-पालन, संचालक पशु-पालन, मुख्य महाप्रबंधक (सी.जी.एम.) भारतीय रिजर्व बैंक, मुख्य महाप्रबंधक (सी.जी.एम.) नाबार्ड, प्रबंधक संचालक दुग्ध महासंघ, प्रबंध संचालक मत्स्य महासंघ, संयोजक एस.एल.बी.सी. प्रदेश के समस्त व्यावसायिक बैंक के राज्य-स्तरीय कार्यालय के प्रमुख, चेयरमेन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक इंदौर, चेयरमेन मध्यांचल ग्रामीण बैंक सागर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के संचालक (रिसर्च एंड एक्सटेंशन) ग्वालियर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के संचालक (रिसर्च एंड एक्सटेंशन) जबलपुर, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के संचालक (रिसर्च एंड एक्सटेंशन) जबलपुर और आई.सी.ए.आर. के राज्य-स्तरीय कार्यालय के प्रतिनिधि सदस्य बनाये गये हैं। मध्यप्रदेश अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक को समिति का सदस्य एवं संयोजक बनाया गया है।

क्रमांक/772/फरवरी-279/मनोज

 

ज्ञापन लेने दिनवार अधिकारियों का ड्यिूटी आदेश जारी

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ज्ञापन लेने हेतु नए सिरे से अधिकारियों का दिनवार ड्यिूटी आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर व रश्मि चतुर्वेदी तहसीलदार और मंगलवार को एसडीएम रांझी व सुश्री नेहा जैन अतिरिक्त तहसीलदार केंट की ड्यिूटी ज्ञापन लेने के लिए लगाई गई है। बुधवार को मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर व प्रदीप मिश्रा तहसीलदार, गुरुवार को अनुराग तिवारी डिप्टी कलेक्टर और शुक्रवार को दीपाश्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर की तथा शनिवार को तहसीलदार जबलपुर व नायब तहसीलदार जबलपुर की एवं रविवार को तहसीलदार रांझी व नायब तहसीलदार रांझी की ड्यिूटी लगाई गई है।

जिला स्तर पर पदस्थ लिंक अधिकारी

कलेक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेश में अपर कलेक्टर शहर एक हर्ष दीक्षित का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर शहर दो संदीप जी.आर. को तथा अपर कलेक्टर शहर दो संदीप जी.आर का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर राजेश बाथम को और अपर कलेक्टर राजेश बाथम का लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर शहर एक हर्ष दीक्षित को नियुक्त किया गया है।

जबकि नम: शिवाय अरजरिया एसडीएम जबलपुर का लिंक अधिकारी दिव्या अवस्थी एसडीएम रांझी को दिव्या अवस्थी एसडीएम रांझी का लिंक अधिकारी मणीन्द्र सिंह एसडीएम गोरखपुर को, मणीन्द्र सिंह एसडीएम गोरखपुर का लिंक अधिकारी ऋषभ जैन एसडीएम आधारताल को, ऋषभ जैन एसडीएम आधारताल का लिंक अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया एसडीएम जबलपुर को और अनुराग तिवारी डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर को, मेघा पवार डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर को और सृष्टि प्रजापति डिप्टी कलेक्टर का लिंक अधिकारी दीपाश्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर को बनाया गया है।

किसी अधिकारी एवं उनके लिंक अधिकारी की अवकाश की स्थिति में सीरियल अनुसार उनके आगे के क्रम में आने वाले अधिकारी लिंक अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

क्रमांक/773/फरवरी-280/मनोज

 

 

राशन की कालाबाजारी करने वाले उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के
विरुद्ध खाद्य विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

जांच में कम मिला था 6.88 लाख रुपये का खाद्यान्न

कलेक्टर ने दिये विक्रेता की सम्पत्ति नीलाम कर राशि वसूलने के निर्देश

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

गरीबों को वितरित किये जाने वाले राशन की कालाबाजारी करने के मामले में खाद्य विभाग द्वारा पनागर तहसील के ग्राम रिठौरी स्थित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता ओमप्रकाश राय के विरुद्ध खमरिया पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है । सेवा सहकारी समिति छत्तरपुर द्वारा संचालित इस उचित मूल्य दुकान की खाद्य विभाग के अमले द्वारा की गई आकस्मिक जांच में स्टॉक का मिलान करने पर 6 लाख 88 हजार रुपये कीमत का खाद्यान्न  कम पाया गया था । आशंका है कि विक्रेता द्वारा इस खाद्यान्न को उपभोक्ताओं को वितरित करने की बजाय बाजार में बेच दिया गया है ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राशन की कालाबाजारी के इस मामले में कठोर कदम उठाते हुये कम पाये गये खाद्यान्न की इस कीमत 6 लाख 88 हजार रुपये को  विक्रेता की सम्पत्ति की नीलामी कर वसूलने के आदेश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये हैं । जिले का यह पहला ऐसा प्रकरण है जिसमें राशन की कालाबाजारी करने वाले की सम्पत्ति नीलाम कर राशि वसूल करने के आदेश दिये गये हैं ।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे से मामले के सबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न के वितरण में धांधली करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरतने के दिये गये निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही में रिठौरी स्थित उचित मूल्य दुकान की एक फरवरी और चार फरवरी को कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक संजय अग्रवाल एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पाण्डे द्वारा जाँच की गई थी ।

उन्होंने बताया जाँच के दौरान उचित मूल्य दुकान के स्टॉक का मिलान करने पर 224.79 क्विंटल गेहूँ, 50 क्विंटल चांवल, 5 क्विंटल चना, 645 लीटर केरोसिन, 52 किलो शक्कर एवं 2.36 क्विंटल नमक कम पाया गया था । जाँच में यह बात भी सामने आई की रिठौरी उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा जनवरी माह का गेहूं, चांवल, शक्कर, चना, नमक और केरोसिन उपभोक्ताओं को वितरित ही नहीं किया गया । बल्कि उसके द्वारा धोखा देकर पीओएस मशीन पर हितग्राहियों से अंगूठा लगवा लिया गया था ।

प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार गरीबों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोपी शासकीय उचित मूल्य दुकान रिठौरी के विक्रेता ओमप्रकाश राय के विरुद्ध खमरिया थाने में एफआईआर खाद्य विभाग की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पनागर श्रीमती रोशनी पांडे द्वारा दर्ज कराई गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि विक्रेता ओमप्रकाश राय के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों के उल्लंघन का प्रकरण भी  दर्ज किया गया है ।

क्रमांक/774/फरवरी-281/मनोज

 

नगर निगम आयुक्त ने लगवाई कोरोना की वेक्सीन

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए चलाये जा रहे वेक्सीनेशन अभियान के तहत आज नगर निगम जबलपुर के आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया । उन्होंने निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ से कोरोना का टीका लगवाया । इस अवसर पर निगमायुक्त ने फ्रंटलाइन वर्कर्स से बिना भय के अथवा अफवाह में आये बिना कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

क्रमांक/775/फरवरी-282/मनोज