NEWS -18-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर ग्रामीण के कार्यक्रम को लोगों ने देखा व सुना

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

     पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आज ग्रामीण पथ विक्रेताओं के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मिंटो हॉल भोपाल में कार्यक्रम आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत प्रदेश के 40 हजार हितग्राहियों के खाते में दस-दस हजार रूपये अंतरित किये और कुछ हितग्राहियों से संवाद भी किये। कार्यक्रम का लाइन टेलीकास्ट किया गया, जिसे जबलपुर के एनआईसी कक्ष में जबलपुर के स्ट्रीट वेंडर्स व आजीविका मिशन के डीपीएम सुश्री श्वेता महतो सहित संबंधित अधिकारियों ने देखा व सुना। इसके साथ ही जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट को देखा व सुना गया।

क्रमांक/738/फरवरी-245/उइके

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 10 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 18 फरवरी को 10 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 787 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 7 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 10 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 126 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 7 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 516 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 138 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 818 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/739/फरवरी-246/जैन

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में गायत्री और सावित्री तालाबों का किया निरीक्षण

तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये
नर्मदा उदगम स्थल का मानसून पूर्व गहरीकरण के दिए निर्देश 

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र अमरकंटक नगरी के गायत्री और सावित्री तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गायत्री एवं सावित्री तालाबों सहित अमरकंटक क्षेत्र के अन्य तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाए। उन्होंने तालाबों का गहरीकरण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा नदी के उदगम स्थल में गाद निकालने का कार्य मानसून से पहले करवान को कहा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का उदगम स्थल स्वच्छ और सुंदर हो और यहाँ जल-स्रोतों का प्रस्फुटन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक नगर में अवैध रूप से बनाए गए होटलों की जानकारी भी कलेक्टर से तलब की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अमरकंटक क्षेत्र में वृहद पौध-रोपण किया जाए। पौध-रोपण में साल के वृक्षों को प्राथमिकता दी जाए।

कलेक्टर अनूपपुर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री को नर्मदा नदी के सौंदर्य और जीर्णोद्धार के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी।

क्रमांक/740/फरवरी-247/मनोज

 

दस लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं दो सौ किलो महुआ लाहन बरामद

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

आबकारी विभाग के अमले ने आज गुरुवार को अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर कुण्डम के ग्राम पडरिया, बघराजी एवं पिटकुही में अलग-अलग स्थानों पर तलाशी लेकर 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं प्लास्टिक के डिब्बों मे भरा 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है।

आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक आर .एस. मरावी, आबकारी मुख्य आरक्षक नेकलाल बागरी, आबकारी आरक्षक हनुमान प्रसाद बर्मन, प्रकाश लडिया एवं  मुलैया सिंह कुजांम शामिल थे।

क्रमांक/741/फरवरी-248/जैन

 

स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- श्री शर्मा

स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की
संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज गुरुवार को आयोजित एक बैठक में स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने बैठक में स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना भी मौजूद थीं।

कलेक्टर ने एनीमिया से पीडि़त बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने और उनके समुचित उपचार के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दोनों विभागों के अधिकारियों को दिये। श्री शर्मा ने संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन देने की बात भी कही। तथा घरों में होने वाले प्रत्येक प्रसव की केस स्टडी की जाये तथा इसकी वजहों को जाना जाये ताकि कमियों को दूर किया जा सके।

कलेक्टर ने बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा करते हुए प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीयन सुनिश्चित करने की तथा उनका नियमित रूप से चेकअप करने की हिदायत दी। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि का भी समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुपोषण के शिकार बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उपचार के बाद घर जाने पर भी नियमित रूप से फालोअप लिया जाये। श्री शर्मा ने बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की प्रगति का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने कहा कि इस बात के प्रयास किये जाये कि किराये पर लगने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों का खुद का भवन हो। उन्होंने नये आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन शाला परिसरों में ही बनाये जाने को प्राथमिकता देने की बात कही। और इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने पर बल दिया। उन्होंने पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत सोनोग्राफी सेंटरों की जांच करने के निर्देश भी बैठक में दिये तथा भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी।

कलेक्टर ने मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये जहां लगातार हर वर्ष मलेरिया के प्रकरण आ रहे हैं। उन्होंने ऐसे क्षेत्र में दवाओं के छिड़काव एवं मच्छरदानी के वितरण के साथ-साथ मलेरिया से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के प्रति जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता भी बताई। श्री शर्मा ने बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं 15 फरवरी से 20 मार्च तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान की समीक्षा भी की।

कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तथा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत का त्वरित और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाये। श्री शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना के तहत राशि का भुगतान न किये जाने की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने की हिदायत बैठक में दी।

क्रमांक/742/फरवरी-249/जैन