NEWS -21-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आबकारी विभाग ने बरामद की 148 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा

परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी किया जप्त

जबलपुर, 21 फरवरी, 2021

शराब के अवैध निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण की सूचना पर आबकारी विभाग के अमले ने आज रविवार को आबकारी वृत्त शहपुरा दक्षिण (ब) के ग्राम समद पिपरिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर 148 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की है।

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार नागपुर-मंडला राजमार्ग से ग्राम समद पिपरिया जाने वाले मार्ग पर  आरोपी सुरेश उर्फ तुतत्ल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मंगेली थाना बरगी के कब्जे वाली एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्रो मोटर साइकिल एम पी 20 एम व्ही 9660 को रोककर तलाशी लेने पर नीले रंग के दो जरीकेन में भरी कुल 58 बल्क लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई ।

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार कार्यवाही में मदिरा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर कब्जे में लिया गया है । इसी तरह एक अन्य कार्यवाही में ग्राम समद पिपरिया थाना बरगी में आरोपी रोशनलाल बर्मन उम्र 25 वर्ष के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के  छह डिब्बों में रखी 90 बल्क लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई है ।

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत गैर जमानती अपराध होने से दोनों प्रकरणों में मदिरा को जब्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि दोनों कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, आबकारी आरक्षक रमेश इनवाती, आनंद गुप्ता, श्रीमती श्वेता ठाकुर शामिल थे ।

क्रमांक/765/फरवरी-272/जैन

 

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मां नर्मदा के तट

पर आयोजित किया स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान

जबलपुर, 21 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन एवं उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में आज रविवार को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नर्मदा तट ग्वारीघाट एवं जबलपुर सहित अनूपपुर, मंडला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, मण्डलेश्वर, खंडवा, हरदा, देवास, रायसेन, सीहोर, धार, अलीराजपुर एवं बडवानी में सुबह 11 बजे से एक साथ नर्मदा नदी के सभी घाटों की साफ -सफाई कर स्वच्छता व संरक्षण  अभियान चलाया गया।

इसी तारतम्य में जबलपुर के ग्वारीघाट में भी नगर निगम जबलपुर के समन्वय से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला प्राधिकरण जबलपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय अमिताभ मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर, उच्च न्यायालय रजिस्ट्री से किशोर न्याय समिति के सचिव श्री दीपक बंसल, जिला न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वरूण पुनासे, नगर निगम मजिस्ट्रेट आशीष ताम्रकार, रेल्वे मजिस्ट्रेट मंजुल सिंह एवं जबलपुर में पदस्थ अन्य न्यायाधीश, नगर निगम से अगस्ते वर्मा एवं अन्य अधिकारी, विधि एवं अन्य महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित लीगल एड क्लीनिक्स के विद्यार्थीगण तथा राज्य प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान के दौरान ग्वारीघाट में दुकानदारों को यह समझाईश भी दी गई कि वे अपनी दुकान के आस-पास स्वच्छता बनाये रखे एवं आने वाले लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव डीके सिंह के अनुसार अभियान में सम्मिलित सभी जिलों के विधि एवं अन्य महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित लीगल एड क्लीनिक्स के विद्यार्थीगण को भी सम्मिलित किया गया है एवं इन्ही के माध्यम से जिला प्राधिकरण द्वारा इस अभियान के पश्चात् निरंतर नर्मदा स्वच्छता की नियमित मॉनीटरिंग करते हुए अभियान की समीक्षा की जायेगी।

क्रमांक/766/फरवरी-273/जैन

 

गेहूं उपार्जन हेतु अब तक 56 हजार किसानों ने कराया पंजीयन

25 फरवरी तक होगा पंजीयन

जबलपुर, 21 फरवरी, 2021

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए अभी तक जिले में 56 हजार 232 किसानों द्वारा अपना पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कराया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसान 25 फरवरी तक अपना पंजीयन समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों, लोकसेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कृषि उपज मंडी समितियों में करा सकेंगे। ज्ञात हो कि किसानों की सुविधा के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा हाल ही में एक आदेश जारी कर पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी से बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी गई है।

एनआईसी जबलपुर के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला के अनुसार समर्थन समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले कुल 56 हजार 232 किसानों में से 17 हजार 700 किसानों द्वारा लोक सेवा केन्द्रों एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। किसानों के पंजीयन के लिए ये केन्द्र सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर खोले गये थे। एनआईसी के प्रभारी अधिकारी के अनुसार गेहूं उपार्जन के लिए हुए पंजीयन के अलावा जिले में 7 हजार 853 किसानों द्वारा चना, 1 हजार 035 किसानों द्वारा मसूर एवं 105 किसानों द्वारा सरसों के उपार्जन के लिए भी पंजीयन कराया गया।

क्रमांक/767/फरवरी-274/जैन