NEWS -03-02-0021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार


केयर बाय कलेक्टर :

दो दिन में राशन कार्ड मिल जाने पर जताया आभार

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

सरकारी विभागों से जुड़ी कठिनाइयों के समाधान में केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर आम नागरिकों के लिये काफी मददगार साबित हो रहा है । कई लोगों की ऐसी समस्याओं का भी इसके जरिये त्वरित निराकरण हो रहा है जिसके लिये उन्हें लंबे समय से परेशान होना पड़ रहा था ।

ऐसा ही एक मामला जबलपुर तहसील की ग्राम पंचायत तुनिया के ग्राम गांगदा टोला की 29 वर्षीय श्रीमती पुष्पा पटेल का है, जो दो साल से अपना राशन कार्ड बनवाने के लिये कभी तहसील कार्यालय तो कभी जनपद और कभी ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाकर थक गई । यहां तक की गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने के नायब तहसीलदार बरगी के आदेश हो जाने के बावजूद उसे दो माह से ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भटकाया जा रहा था ।

आखिरकार इस महिला ने एक परिचित की सलाह पर अपनी समस्या के समाधान के लिये केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नम्बर 75879 70500 का सहारा लिया । श्रीमती पटेल ने एक सादे कागज पर अपनी व्यथा लिखकर इस नम्बर पर उसे अपलोड कर दिया । साथ ही एक सन्देश टाइप कर कलेक्टर से राशन कार्ड बनवाने में मदद का आग्रह किया ।

तीन साल पहले पति की हुई मृत्यु के बाद बेसहारा हो गई पुष्पा का सन्देश प्राप्त होते ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने फौरन उस पर संज्ञान लिया । सबंधित अधिकारियों से फोन पर ही सारी जानकारी तलब की गई और श्रीमती पटेल को तुरन्त राशन कार्ड बनाकर देने की हिदायत दी गई । सन्देश भेजने के दो दिन बाद घर बैठे राशन कार्ड मिल जाने पर पुष्पा को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि जिसके लिये वो दो साल से परेशान थी इतनी जल्दी उसे मिल जायेगा । पुष्पा ने उसकी समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिये केयर बाय कलेक्टर पर सन्देश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा को धन्यवाद देते हुये कहा कि जो काम दो साल से नहीं हो पा रहा था वो दो दिन में हो गया। ग्यारह साल की बेटी के साथ मायके में रह रही पुष्पा ने अपने संदेश में कलेक्टर श्री शर्मा और उनके परिवार को हमेशा खुश रखने ईश्वर से कामना भी कीं।

क्रमांक/518/फरवरी-25/जैन

कैंपस रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में 23 आवेदक चयनित

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव में विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 124 आवेदकों का पंजीयन हुआ। इस दौरान उपस्थित निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा 124 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 23 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

      उप संचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि इसी श्रृंखला में 08 फरवरी से 18 फरवरी (अवकाश के दिनों को छोड़कर) को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा भाग लिया जायेगा तथा आवेदको का चयन किया जायेगा।

क्रमांक/519/फरवरी-26/मनोज

 शहरों, ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

लाइनमैन से इंजीनियर तक सभी रहें मुस्तैद
विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण सराहनीय, यह व्यवस्था कायम रहे भारत सरकार द्वारा स्ट्राईव योजना में प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई का चयन

 जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

विश्व बैंक द्वारा सहायता प्रदत्त भारत सरकार की स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इण्डिस्ट्रियल वेल्यू एन्हेंसमेंट (STRIVE) योजना के तहत प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई का चयन किया गया है। प्रथम चरण में 8 शासकीय आईटीआई मण्डीदीप, खरगौन, उमरिया, रतलाम, बालाघाट, सिंगरौली, छिंदवाडा और एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल शामिल हैं।

स्ट्राईव योजना के दूसरे चरण में 12 शासकीय आईटीआई शिवपुरी, देवास, शाजापुर, सिवनी, कटनी, टीकमगढ़, छपारा (सिवनी जिला), हरदा, छतरपुर, अनूपपुर, झाबुआ और आईटीआई खंडवा का चयन हुआ है।

उल्लेखनीय है कि स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इण्डस्ट्रियल वेल्यू एन्हेंसमेंट का उददेश्य आईटीआई और अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना है।

स्ट्राईव के अन्तर्गत प्रदेश के 20 शासकीय आईटीआई को प्रशिक्षण गुणवक्ता तथा इण्डस्ट्री लिंकेज बढ़ाने के लिए 150-250 लाख रूपये का अनुदान प्रति आईटीआई प्राप्त होगा। इस राशि से चयनित शासकीय आईटीआई द्वारा स्नातकों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि, संचालित ट्रेड़ों में महिला नामांकन/प्रवेश में 16 प्रतिशत की वृद्धि, कुल नामाकंन/प्रवेश में 25 प्रतिशत की वृद्धि और निधार्रित पाठ्यक्रम के अनुसार कुल प्रशिक्षणार्थियों के ऑन जॉब ट्रेनिंग में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने जैसे चार प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति की जायेगी।

क्रमांक/520/फरवरी-27/मनोज


विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की समीक्षा 

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति की स्थिति कायम रहे। विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण में तेजी आई है जो सराहनीय है। यह स्थिति बनाई रखी जाए। विद्युत लाइनमैन से लेकर इंजीनियर तक सभी मुस्तैद रहें। किसानों और शहरी नागरिकों सहित सभी वर्ग के विद्युत उपभोक्ताओं की कठिनाईयों का त्वरित निराकरण किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभागीय अधिकारियों को जनता के हित में पूर्ण सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने पारेषण हानि में कमी की भी सराहना की और इस हानि को न्यूनतम करने के प्रयास जारी रखने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्युत के मितव्ययी उपयोग तथा विद्युत उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता पर केन्द्रित जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। बैठक में ताप विद्युत संयंत्रों की क्षमता वृद्धि पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभाग के कार्यों, नवाचारों और भावी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/521/फरवरी-28/मनोज

 प्रदेश के अनुसूचित-जाति बहुल 1033 ग्राम बनेंगे आदर्श ग्राम

योजना के लिये केन्द्र से मिले 159.72 करोड़ रुपये 

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

प्रदेश के 1033 अनुसूचित-जाति बहुल ग्रामों का चयन आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किये जाने के लिये किया गया है। योजना के क्रियान्वयन के लिये केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से 159 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है।

योजना में चयनित ग्रामों में 994 ग्रामों के विकास के लिये ग्राम विकास योजना तैयार कर ली गयी है। चयनित इन ग्रामों में कन्वर्जेंस के माध्यम से विभिन्न विकास विभागों की योजनाओं को शामिल करते हुए ग्रामों का समुचित विकास किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा इन ग्रामों के विकास के लिये ऐसे काम लिये गये हैं, जो किसी अन्य विभाग द्वारा नहीं किये जा रहे हैं या उनके पास नियमित बजट की कमी है। योजना में प्रति ग्राम 20 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है।

प्रदेश के चयनित ग्रामों के विकास के लिये 32 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। जिन गाँव में विकास योजना तैयार कर ली गयी है, उनमें प्रमुख रूप से आंतरिक सड़क निर्माण, नाली निर्माण, स्ट्रीट-लाइट, आँगनवाड़ी भवन, शाला भवन, पेयजल सुविधा जैसे बुनियादी कार्य प्राथमिकता के साथ किये जा रहे हैं। इस योजना में देशभर में जितना काम हुआ है, उसका 24 प्रतिशत काम मध्यप्रदेश में पूरा किया गया है। प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में इस योजना में 31 मार्च, 2022 तक कार्य पूरा किये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

क्रमांक/522/फरवरी-29/मनोज

 

कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा फार्मों में 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

 जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा आवेदन-पत्रों में 5 फरवरी 2021 से ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के माध्यम से भरे गये नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मण्डल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन और परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा। मंडल ने 5 फरवरी से निर्धारित तिथि के पश्चात 20 फरवरी तक 25 रूपये प्रति छात्र एवं 05 मार्च 2021 तक 300 रूपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क निर्धारित किया है। मण्डल के निर्देशो के अंतर्गत कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन, कक्षा 9वीं,10वीं तथा कक्षा 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन और कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम या विषय) परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा। मण्डल ने यह निर्देश मण्डल से मान्यता,संबद्धता प्राप्त संस्थाओं को देने के साथ ही मंडल की बेवसाईट www.mpbse.nic.in पर भी अपलोड किए है। 

क्रमांक/523/फरवरी-30/मनोज

 महिला सेना भर्ती रैली: 92 महिलाओं ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

भारतीय सेना में प्रवेश के लिए छह दिनों तक 29 जनवरी से & फरवरी तक आयोजित महिलाओं की भर्ती रैली में 92 महिला उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक ग्राउंड टेस्ट पास किया। इन सभी का एक से तीन फरवरी तक सैन्य अस्पताल जबलपुर में मेडिकल जांच की गई।

इस भर्ती रैली के दौरान सफल उम्मीदवार अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेस परीक्षा में शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवार महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच के रूप में बैंगलोर के कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर में शामिल होंगे।

भर्ती क्षेत्र, जबलपुर में जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में अधिकारी स्तर से नीचे के रैंक में महिलाओं की दूसरी बार प्रवेश के लिए महिला भर्ती रैली का सफल आयोजन किया।

प्रवेश के लिए पंजीकृत 2.5 लाख अभ्यर्थियों में से, 10 हजार उम्मीदवारों को उनके कक्षा 10वीं के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड राज्यों के 1820 उम्मीदवारों को जबलपुर में रैली के लिए बुलाया गया था। कुल 502 उम्मीदवारों ने 29, &0 और &1 जनवरी को आयोजित ग्राउंड टेस्ट के लिए उपस्थिति दर्ज की थी। मेजर जनरल एसएस काहलों, वीएसएम, सीओएस, मध्य भारत एरिया ने भर्ती रैली को हरी झंडी दिखाया था।

क्रमांक/524/फरवरी-31/मनोज

 कलेक्टर कार्यालय के फर्नीचर की मरम्मत हेतु दरें आमंत्रित

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

कार्यालय कलेक्टर जबलपुर के राजस्व विभाग के फर्नीचर जैसे-कुर्सी, टेबिल, नोटिस बोर्ड, सोफा, & सीटर बैंच, आलमारी आदि में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य हेतु दरें आमंत्रित की गई हैं। इ'छुक व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय की नाजरात शाखा कक्ष क्रमांक-48 में उपस्थित होकर समस्त कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर 5 फरवरी तक दरें प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्रमांक/525/फरवरी-32/मनोज

 चना उपार्जन हेतु किसान 25 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन

चने के खेत से तिवड़ा के पौधे नष्ट करायें

जबलपुर, 03 फरवरी, 2021

जिले में चना उपार्जन के लिए 25 फरवरी तक पंजीयन कराया जा सकता है। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से तिवड़ायुक्त चना नहीं खरीदा जायेगा।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खेसरी या तिवड़ा प्रभावित ग्रामों में सघन निरीक्षण एवं सलाह हेतु कृषि विभाग के मैदानी अमले को लक्ष्य निर्धारित करने एवं अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ कृषकों की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। किसानों से आग्रह किया गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तिवड़ायुक्त चना नहीं खरीदा जायेगा। इसलिए किसान भाई इस समस्या से बचने के लिए अभियान चलाकर खड़ी फसल में ही तिवड़ा के पौधे निकालकर नष्ट कर दें। विगत वर्ष 2019-20 में चना उपार्जन के समय कुछ जिलों में तिवड़ा मिश्रित चना उपार्जन केन्द्रों पर आने की समस्या आई थी । इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य के 8 जिलों में कृषकों को तिवड़ा रहित चना बीज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत उपलब्ध कराया गया था।

इसी संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में खेसरी को हतोत्साहित करने राज्य स्तर पर चलाये जा रहे कार्यकम की समीक्षा हेतु आज बुधवार को खेसरी प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स, उप संचालक कृषि तथा उपार्जन एजेंसी के प्रतिनिधियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की गई। चने एवं मसूर के खेत में तिवड़े के पौधे को अलग से ही पहचाना जा सकता है जिसे जंगली मटर, खेसरी दाल एवं तिवड़ा कहा जाता है। कभी-कभी तिवड़े का बीज मिट्टी में ही पड़ा रहता है एवं चने की फसल के साथ उग आता है। किसान अपनी फसल का निरीक्षण करते रहे जैसे ही तिवड़ा के पौधे दिखाई दें उन्हें उखाड़कर नष्ट कर दें।

तिवड़ा के पौधों को उगने से लेकर फल्ली बनने की अवस्था के पूर्व उखाड़कर खेत से अलग कर देना चाहिए क्योंकि तिवड़ा की फल्ली पकने पर चटक जाती है जिससे बीज मिट्टी में मिल जाता है जो कि अगले वर्ष की फसल में फिर ऊग सकता है। तिवड़ा का पौधा उखाड़कर पशुओं को भी खिलाया जा सकता है। चने की कटाई के पूर्व निश्चित रूप से तिवड़ा अलग कर दें क्योंकि गहाई के पश्चात एक बार चना फसल में तिवड़ा मिलने पर उसे अलग करना मुश्किल होता है यह ग्रेडिंग में अलग नहीं हो पाता।

क्रमांक/526/फरवरी-33/मनोज