NEWS -31-12-2020-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार


 डीजल-पेट्रोल चुराकर सस्ते दाम पर बेचने के प्रकरण में जप्त टैंकर बुलेरो पिकअप

एवं मोटर साइकिल को राजसात करने के आदेश

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बरगी स्थित एक ढाबे में टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराकर सस्ते दामों पर बेचने के कलेक्टर न्यायालय में दर्ज प्रकरण में आदेश पारित कर जप्त किये गये टैंकर सहित एक बुलेरो पिकअप एवं एक पल्सर मोटर साइकिल तथा डीजल-पेट्रोल निकालने में प्रयुक्त पाईप, प्लास्टिक की 60-60 लीटर क्षमता की चार केन को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राजसात करने के निर्देश दिये हैं।

प्रकरण के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा-भिटौनी स्थित ऑयल डिपो के टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चुराकर सस्ते दाम पर बेचने का यह मामला 11 फरवरी 2020 को बरगी थाना में दर्ज किया गया था प्रकरण को। पुलिस द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण में पटेल ढाबा के मालिक पूरन लाल पटैल निवासी बम्हनी थाना बरगी, टैंकर चालक निसार अहमद निवासी लखनबाड़ा सिवनी, बुलेरो पिकअप का चालक गणेश प्रसाद साहू निवासी हुल्की, बरगी एवं पल्सर मोटर साइकिल का चालक राकेश राजपूत निवासी सिकारा जिला सिवनी को आरोपी बनाया गया था।

क्रमांक/7074/दिसम्बर-372/जैन

 

अवैध भंडारण के प्रकरण में अनावेदक को अर्थदंड सहित गिट्टी

का बाजार मूल्य शासन के खाते में जमा करने के आदेश

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गिट्टी के अवैध भंडारण के एक मामले में निर्णय देते हुए अनावेदक को जप्त की गई गिट्टी के बाजार मूल्य और अर्थदंड की राशि शासन के खाते में जमा करने के आदेश दिये हैं।

प्रकरण के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुण्डम तहसील के ग्राम अमझर स्थित खसरा नंबर 182/3 रकवा 1.660 हेक्येटर भूमि पर गणेश यादव को व्यापारिक अनुज्ञप्ति 26 जून 2015 से 25 जून 2018 तक स्वीकृत की गई थी। खनिज निरीक्षक जबलपुर द्वारा 9 अक्टूबर 2020 को किये गये आकस्मिक निरीक्षण  के दौरान 100 डम्फर गिट्टी का स्टॉक पाया गया था। मौके पर एक क्रेशर मशीन भी स्थापित पाई जिसके कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। इसके अलावा यहां पांच डम्फर भी खड़े पाये गये थे।

खनिज निरीक्षक ने आकस्मिक निरीक्षण द्वारा अवैध रूप से भंडारित 100 डम्पर गिट्टी को मौके पर ही जप्ती बनाकर अनावेदक की सुपुर्दगी देकर क्रेशर को सील कर दिया गया था। खनिज निरीक्षक ने इस मामले में मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2006 (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण) का नियम 18 (1) का उल्लंघन होने से नियम 18 (5) के तहत कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था।

कलेक्टर ने सुनवाई पूरी होने के बाद इस प्रकरण में अनावेदक को अनुज्ञप्ति की अवधि समाप्त होने के बाद भी खनिज का भंडारण करने पर 25 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित कर अर्थदंड की राशि एवं जप्त की गई 100 डम्फर गिट्टी का बाजार मूल्य 60 हजार रुपए की राशि शासन के खाते में जमा कर चालान कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं।

क्रमांक/7075/दिसम्बर-373/जैन

 

समिति प्रशासक एवं खरीदी केन्द्र प्रभारी सहित चार को कारण बताओ नोटिस

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

पनागर कृषि उपज उप मंडी स्थित धान खरीदी केन्द्र में गत दिवस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए खरीदी केन्द्र का संचालन कर रही वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के प्रशासक, सहायक समिति प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चारों को कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर देने के निर्देश दिये गये हैं तथा संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवाएं समाप्त करने, समिति को काली सूची में डालने तथा एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा कल बुधवार को पाटन कृषि उपज मंडी स्थित धान उपार्जन केन्द्र के किये गये निरीक्षण के दौरान यहां बड़ी मात्रा में नॉन एफएक्यू धान क्रय किये जाने किसानों से एसएमएस के हिसाब से क्रमवार धान की खरीदी न करके परिचितों की धान पहले खरीदने तथा 40 किलो 600 ग्राम की जगह 41 किलो 200 ग्राम धान की तौल करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसके अलावा यहां किसानों ने हम्माली और तुलाई के पैसे लेने की शिकायत भी कलेक्टर से निरीक्षण के दौरान की थी। बारदानों का मनमानी से वितरण करना भी निरीक्षण में पाया गया था।

क्रमांक/7076/दिसम्बर-374/जैन

NEWS -31-12-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

124 व्यक्तियों से वसूला गया 36 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 124 व्यक्तियों से 36 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 92 व्यक्तियों से 9 हजार 300 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 18  व्यक्तियों से 25 हजार 300 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये तथा एसडीएम पाटन द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/7068/दिसम्बर-366/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 38 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 22 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 31 दिसम्बर को 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 833 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 22 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 38 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 836 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.50 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 22 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 536 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 242 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 457 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 673 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/7069/दिसम्बर-367/जैन

 रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर जप्त

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

मझौली तहसील के ग्राम बुडरई में राजस्व विभाग के अमले ने रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर को जप्त किया है। 

तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के मुताबिक रेत के अवैध परिवहन के मामले में जप्त किया गया वाहन (छोटा डम्फर) एमपी 21 जी 2074 को उमरिया ढिरहा से बनखेड़ी मार्ग पर पूछताछ के लिये रोका गया था। पूछताछ में ड्राइवर रज्जन चौधरी ने बताया कि वाहन को जीतेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा विकास साहू  से किराये पर लिया गया था। वाहन से रेत हिरन नदी के टिकुरीघाट से भरकर लाई जा रही थी।

तहसीलदार मझौली के अनुसार रेत के अवैध परिवहन के इस मामले में वाहन सहित इसमें भरी सोलह सौ घन फुट रेत भी जप्त कर ली गई है तथा इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। रेत के अवैध परिवहन के इस मामले में मझौली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

क्रमांक/7070/दिसम्बर-368/जैन

 हार्डमुरूम के अवैध परिवहन में लिप्त हाईवा मालिक और चालक के विरूद्ध 21 हजार का जुर्माना

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

     कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने खनिज हार्ड मुरूम का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर हाईवा वाहन के मालिक मनोज कुमार जैन और चालक पूनाराम उर्फ गुड्‌डू दुबे पर 21 हजार रूपये का अर्थ दण्ड लगाया है।

      खनिज अवैध परिवहन में लिप्त हाईवा वाहन नम्बर एम.पी. 28 एच 1093 को थाना प्रभारी तिलवारा द्वारा जब्त कर वाहन तिलवारा थाना की अभिरक्षा में ही रखा गया था। इस प्रकरण की सुनवाई करते हुये कलेक्टर श्री शर्मा ने वाहन मालिक और चालक पर 21 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।

      इसी प्रकार अन्य प्रकरण में अवैध रेत का परिवहन करते पकड़े गये बिना नम्बर के जब्त ट्रेक्टर के चालक सुरेन्द्र लोधी निवासी ग्राम मोहसाम थाना सिहोरा के विरूद्ध भी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

क्रमांक/7071/दिसम्बर-369/मनोज

 

स्वच्छता सर्वे में रैंकिंग सुधारने आक्रामक रणनीति बनायें-कलेक्टर

नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी जरूरी

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने स्वच्छता सर्वे वर्ष 2021 के तहत नगर निगम जबलपुर सहित जिले की सभी नगरीय निकायों की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयासों और आक्रामक रणनीति को अपनाने की जरूरत बताई है। आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वे में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए पिछली बार की कमियों को दूर करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को जन अभियान का स्वरूप देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी इससे जोड़ा जाना चाहिए। श्री शर्मा ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता के कार्य पर निगरानी के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सफाईकर्मी हैं इसलिए उनका विश्वास भी अर्जित करना सबसे ज्यादा जरूरी है। सफाई कर्मियों को यह अहसास कराना आवश्यक है कि यदि उनके शहर को अच्छी रैंकिंग मिलती है तो यह उपलब्धि उनके खाते में जायेगी और इसका श्रेय उन्हें ही मिलेगा।

कलेक्टर ने बैठक में स्वच्छता सर्वे 2021 के तहत सिटीजन फीडबैक पर भी ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने शहर या नगर के बारे में सकारात्मक फीडबैक देने प्रेरित किया जाये। कलेक्टर ने लोगों की सफाई से संबंधित शिकायतों का भी तय समय सीमा के भीतर निराकरण किये जाने की बात कही। श्री शर्मा ने ठोस एवं तरल अवशिष्ट के निपटान के लिए भी बेहतर रणनीति बनाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वे में सभी नगरीय निकायों को बेहतर तैयारियां करनी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि पंद्रह दिन के बाद एक बार फिर अभियान में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए बनाई गई रणनीति की निकायवार समीक्षा करेंगे। उन्होंने  कहा कि स्वच्छता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है इस पर किसी तरह की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पथ विक्रेताओं के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत अभी तक की उपलब्धियों का ब्यौरा प्राप्त किया तथा गर्मियों के मद्देनजर सभी निकायों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए अभी से जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

क्रमांक/7072/दिसम्बर-370/जैन

 

कलेक्टर ने दी नव वर्ष की बधाई

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों को नये साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए मंगलदायी नववर्ष की कामना की है। कलेक्टर ने नागरिकों से नए साल में आत्मनिर्भर जबलपुर की अवधारणा को साकार करने का संकल्प लेने की अपील करते हुए सभी के लिए उपलब्धियां युक्त नए साल की भी कामना की है।

उन्होंने लोगों से कहा है कि नए साल का जश्न परिवारजनों के साथ घर में ही मनायें। नववर्ष के उत्साह में कोरोना संक्रमण के चैन के फैलाव की गतिविधि से बचें। भीड़ का हिस्सा न बनें, दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क अवश्य लगायें।

क्रमांक/7073/दिसम्बर-371/मनोज

NEWS -31-12-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

उपस्थिति के लिए उद्घोषणा जारी

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जानकारी दी है कि थाना गोरखपुर के आबकारी प्रकरण में न्यायाधीश श्री हरीश वानवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जबलपुर द्वारा श्री शोभित उर्फ कुक्कू जायसवाल पिता बृजलाल जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सेठी नगर थाना गोरखपुर के विरुद्ध धारा 82 जाफ़ौ के तहत उद्घोषणा जारी कर कहा है कि वह न्यायालय के समक्ष उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिए 5 फरवरी 2021 को या उसके पहले हाजिर हो।

क्रमांक/7063/दिसम्बर-361/उइके

 रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज विक्टोरिया हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोविड के समय जिला चिकित्सालय में विभिन्न कार्य तत्काल किए गए थे उनके फंड की उपलब्धता के संबंध में चर्चा हुई तथा उनके स्वीकृति के कराने के निर्देश दिए। इस दौरान की गई कुछ लापरवाही पर उन्होंने जवाबदेही तय करने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विक्टोरिया व एलगिन हॉस्पिटल के साथ जिले की अन्य अस्पतालों को भी बेहतर बनाने की रणनीति पर विचार करें। इसके लिये एक आदर्श रोडमेप बनाए ताकि भविष्य में इन अस्पतालों के कायाकल्प की दिशा में कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि जबलपुर में हेल्थ सेटअप आदर्श रूप में हो इसके लिए एक पैरामीटर तय करें और वह पैरामीटर प्रदेश में टॉप स्तर पर हो। यह सब 31 मार्च 2021 तक कर ले। हेल्थ सेटअप को लेकर शीघ्र ही इसकी समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता गुणवत्तापूर्ण हो इस दिशा में कार्य करें और जो लापरवाही करते हैं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी करें।

क्रमांक/7064/दिसम्बर-362/उइके

 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रदेश को "सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य" का दूसरा व "सार्वजनिक भूमि पर सर्वश्रेष्ठ एएचपी" का विशेष पुरस्कार
छिन्दवाड़ा व खुरई नगरीय निकायों को श्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए पुरस्कार
देवास, बैतूल व अलीराजपुर के हितग्राहियों को श्रेष्ठ आवास निर्माण के लिए पुरस्कार 

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

एक जनवरी 2021 को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के उत्कृष्ट कार्यान्वयन करने के लिये पुरस्कार दिये जायेंगे। मध्यप्रदेश को राज्य व नगरीय निकायों की श्रेणी में सर्वाधिक 4 पुरस्कार मिलेंगे। 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य' का दूसरा पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान यह पुरस्कार इंदौर से (वर्चुअलीप्राप्त करेंगे। 'सार्वजनिक भूमि पर सर्वश्रेष्ठ एएचपी' का विशेष पुरस्कार मंत्री नगरीय विकास एवं आवास श्री भूपेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा। नगरीय निकायों के पुरस्कार भी राज्यमंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीको आरंभ किया गया था। मध्यप्रदेश द्वारा योजना का प्रारंभ से ही तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत लगभग 8 लाख आवास स्वीकृत करते हुए 3 लाख हितग्राहियों को आवास प्रदान किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में शेष आवासों का निर्माण प्रगतिरत है।

प्रदेश में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई नवाचार किये गये, जिसके परिणामस्वरूप योजना का सराहनीय क्रियान्वयन हो सका है। भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध किया गया ताकि वे योजना के बी.एल.सी. घटक का लाभ लेने से वंचित न रहें। योजना के एएचपी घटक के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने की कठिनाई दूर करने के लिये त्रिपक्षीय अनुबंध के माध्यम से नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए एक रुपये भू-भाटक पर 90 दिवस में शासकीय भूमि उपलब्ध करने का आदेश किया गया, ताकि समयबद्ध अवधि में नगरीय निकायों को भूमि उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त गरीब पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते हैं उनके लिए योजनान्तर्गत प्रावधानित राशि के अतिरिक्त एक लाख रु. तक अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास योजना के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। नगर निगमों की श्रेणी में पुरस्कृत छिन्दवाड़ा नगर निगम में योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन किया गया है। एएचपी घटक के सभी आवास पूर्ण कर लगभग सभी आवासों में हितग्राही निवास कर रहे हैं। बीएलसी घटक अंतर्गत भी स्वयं हितग्राहियों द्वारा 8 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। नगर पालिकाओं की श्रेणी में पुरस्कृत खुरई नगर पालिका में भी योजना का क्रियान्वयन बहुत अच्छा हुआ है। यहाँ बीएलसी घटक अन्तर्गत 3 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है और एएचपी घटक अन्तर्गत निर्मित आवासों में हितग्राही निवास कर रहे हैं। देवास, बैतूल व अलीराजपुर के हितग्राहियों को भी उत्कृष्ट आवास निर्माण के आधार पर पुरस्कृत किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में नगर उदय अभियान, शहरी विकास पर्व, शहरी विकास महोत्सव एवं भारत सरकार के अंगीकार अभियान आदि के माध्यम से हितग्राहियों को सहायता प्रदान करने एवं योजना की जागरूकता बढ़ाने के अनेक प्रयास किये गये हैं। इसकी वजह से प्रदेश के अधिक से अधिक हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सके हैं और प्रदेश में योजना क्रियान्वयन के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए हैं।

क्रमांक/7065/दिसम्बर-363/उइके

 मध्यप्रदेश बनाएगा विकास के क्षेत्र में अलग पहचान

प्राकृतिक संपदा से संपन्न प्रदेश में करेंगे मानव संसाधन का बेहतर उपयोग 

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को नववर्ष की बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश आने वाले वर्षों में विकास के क्षेत्र में अलग पहचान बनाएगा। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में मध्यप्रदेश आगे रहेगा। इसके लिए प्रदेश के हर नागरिक को अपनी भागीदारी भी करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है की प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण इस राज्य को बेहतर मानव संसाधन का लाभ मिलेगा। हर व्यक्ति प्रगति में अपनी प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करेगा। मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए चिंतित और प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि गत 9 माह में लिए गए निर्णय यह सिद्ध करते हैं कि कृषि, ग्रामीण विकास, अधोसंरचना, औद्योगिक विकास, शहरी कल्याण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, जनजातीय विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। माफिया चाहे किसी भी तरह का हो राज्य में पैर नहीं फैला पाएगा। मिलावट के विरुद्ध राज्य सरकार ने सख्त अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन स्थापित कर हम मध्यप्रदेश को बेहतर राज्य बनाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन कर प्रावधान किया जा रहा है कि सेवा प्रदाय की तय सीमा तक यदि आवेदक को अधिकारी द्वारा सेवा प्रदाय नहीं की जाती है तो वे सेवायें स्वत: ही निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदक को मिल जाएंगी। इसे डीम्डे सेवा कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून में संशोधन कर मिलावट के दोषियों को 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये तक के जुर्माने के स्थान पर आजीवन कारावास और जुर्माना प्रतिस्थापित किया गया है। मिलावट करने वाले को आजीवन कारावास होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून में यह दोनों संशोधन जनकल्याण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश, कोरोना जैसी गंभीर समस्या को अवसर में बदलने में सफल रहा है। प्रदेश में राजस्व संग्रहण बढ़ रहा है। विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाकर योजनाओं का क्रियान्वयन तेज किया गया है। अपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य को फिर से गति मिली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे आगमन 2021 के अवसर पर शिरडी में सांई बाबा से प्रदेश के नागरिकों के कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के नागरिक सुखी और समृद्ध हों, इसके लिए तिरुपति में भी भगवान बाला जी से प्रार्थना की है।

क्रमांक/7066/दिसम्बर-364/उइके

 जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 6 को

जबलपुर, 31 दिसंबर 2020

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 6 जनवरी को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में 15वें वित्त योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए कार्य योजना पर चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर भी प्रशासकीय समिति की अनुमति से चर्चा होगी।

क्रमांक/7067/दिसम्बर-365/मनोज