NEWS -25-12-2020-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

135 व्यक्तियों से वसूला गया 16 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 25 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 135 व्यक्तियों से 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 112 व्यक्तियों से 11 हजार 300 रुपये, नगर निगम द्वारा 3 व्यक्तियों से 2 हजार 700 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 22 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये तथा एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6998/दिसम्बर-296/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 40 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 46 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 25 दिसंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 25 दिसम्बर को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 205 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 627 हो गई है और रिकवरी रेट 95.33 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 46 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 343 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 238 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 478 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 322 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6999/दिसम्बर-297/जैन

पाटन खरीदी केन्द्र के पास मिनी ट्रक में रखी 60 क्विंटल अमानक धान जब्त

जबलपुर, 25 दिसंबर 2020

पाटन में धान खरीदी केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण में मण्डी गेट के पास खडे मिनी ट्रक में रखी 60 क्विंटल अमानक धान को जब्त किया गया है।

      तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ आज शुक्रवार को पाटन एवं कुकरभुरा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाटन कृषि उपज मण्डी के गेट के पास खड़े मिनी ट्रक एमपी 20 जी ए 2579 की जांच की गई। जांच में इस मिनी ट्रक में 130 बोरियों में भरी 60 क्विंटल धान रखी पाई गई। जांच के दौरान वाहन का ड्रायवर और हेल्पर नहीं पाया गया। अमानक धान होने की वजह से प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानकर इसे पाटन पुलिस थाने की अभिरक्षा में दे दिया गया है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल, राजस्व निरीक्षक दलगंजन यादव एवं पटवारी दिनेश कोरी भी मौजूद थे।

खाद विक्रेता का गोदाम सील :

     तहसीलदार पाटन ने बताया कि खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही आज पाटन में कृषि विभाग के अमले के साथ खाद विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान दुकानदार के गायब हो जाने पर एक खाद गोदाम को सील भी किया गया।

क्रमांक/7000/दिसम्बर-298/जैन

 बंदरकोला उपार्जन केन्द्र पर लावारिस मिली 153 क्विंटल धान जब्त

जबलपुर, 25 दिसंबर 2020

          एसडीएम सिहोरा सीपी गोहल द्वारा आज शुक्रवार को बंदरकोला उपार्जन केन्द्र के किये गये निरीक्षण के दौरान यहां लावारिस पाई गई 153 क्विंटल नॉन एफएक्यू धान को जब्त कर अधिरक्षा में लिया गया है।

      तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के अनुसार जब्त की गई धान के बारे में पूछताछ करने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा उस पर दावा नहीं किया गया। तहसीलदार श्री चौरसिया के मुताबिक बंदरकोला उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ही यहां बिकने आई करीब 1100 क्विंटल नॉन एफएक्यू धान को भी ऑनलाइन रिजेक्ट कर वापस लौटा दिया गया है।

क्रमांक/7001/दिसम्बर-299/जैन

 केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटैल आज नरवारा जायेंगे

जबलपुर, 25 दिसंबर 2020

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल शनिवार 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे कार द्वारा जबलपुर से ग्राम नरवारा तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/7002/दिसम्बर-300/जैन