NEWS -24-12-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

 आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम सूची जारी

जबलपुर, 24 दिसंबर 2020

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 6 जबलपुर ने जानकारी दी है, कि सिद्धबाबा वार्ड में आंगनवाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के पूर्ति के लिए अनुभागीय दंडाधिकारी अधारताल की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए कु. ममता वंशकार पिता श्री शंभू वंशकार का चयन कर अनंतिम सूची जारी की गई है। इस संबंध में कहा गया कि अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां 2 जनवरी तक कार्यालय समय शाम 5:00 बजे तक परियोजना कार्यालय शहरी क्रमांक 6 में जमा किए जा सकते हैं।

क्रमांक/6986/दिसम्बर-284/उइके


सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

जबलपुर, 24 दिसंबर 2020

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने नायब तहसीलदार गोरखपुर श्री राजेंद्र कुमार शुक्ला को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 100 जबलपुर पश्चिम, नियुक्त किया है। श्री शुक्ला का मोबाइल नंबर 84708 51332  है।

क्रमांक/6987/दिसम्बर-285/उइके

 रोको-टोको अभियान :

207 व्यक्तियों से वसूला गया 37 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 24 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 207 व्यक्तियों से 37 हजार 080 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 175 व्यक्तियों से 20 हजार 200 रुपये, नगर निगम द्वारा 17 व्यक्तियों से 14 हजार 880 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/6988/दिसम्बर-286/जैन

कोरोना से स्वस्थ होने पर 27 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 55 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 24 दिसंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 24 दिसम्बर को 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 656 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 55 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 27 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 587 हो गई है और रिकवरी रेट 95.35 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 55 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 297 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 237 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 473 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 504 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/6989/दिसम्बर-287/जैन