NEWS -18-12-2020-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

मिलावट से मुक्ति अभियान : अमानक पान-चटनी, सुपाड़ी व तम्बाकू जब्त

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज कार्यवाही कर अखाद्य रंगों का प्रयोग कर निर्मित मिलावटी पान-चटनी और सुपाड़ी के सेम्पल लिये गये। साथ ही बड़ी मात्रा में नकली चटनी और तम्बाकू जब्त भी की गई।

एस.डी.एम. आशीष पाण्डेय एवं सी.एस.पी. अखिलेश गौर के नेतृत्व में आज शुक्रवार को सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार खम्भा स्थित तीन मंजिला मकान में नकली पान-चटनी बनाने का कारखाना संचालित होना पाया। मौके पर कारखाने में अखाद्य रंगों का इस्तेमाल कर पान-चटनी बनते हुये पाया गया। साथ ही प्रयुक्त सामग्री अमानक पाई गई। कारखाने में नकली चटनी के साथ-साथ कई बड़ी ब्राण्डेड कम्पनियों के तम्बाकू की मिथ्याछाप पैंकिंग कर बाजार में बिक्री करना पाया गया।

क्रमांक/6934/दिसम्बर-232/मनोज

रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

अंगदान और देहदान के लिये किया जायेगा लोगों को प्रोत्साहित

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की आज कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई बैठक में अंगदान और देहदान के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने वातावरण का निर्माण करने पर जोर दिया गया । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक विशेष रूप से मौजूद थे ।

बैठक में पनागर तहसील के ग्राम बघोडी में वृद्धाश्रम और नेचुरोपैथी सेण्टर के लिये आठ एकड़ भूमि दान देंने पर श्री धीरेंद्र गर्ग और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता गर्ग का सम्मान किया गया तथा रेडक्रॉस सोसायटी की मानद सदस्यता प्रदान की गई ।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अंगदान और देहदान के लिये लोगो को प्रेरित करने वातावरण निर्माण करने के कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के साथ-साथ स्वयं सेवी संगठनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिये । श्री शर्मा ने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत जल्दी ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जिसमें रक्तदान के इच्छुक सभी व्यक्तियों का रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं का तथा शासकीय एवं निजी ब्लड बैंक का डेटा शामिल किया जायेगा।

बैठक में आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना कॉल में गरीबों, बेसहारा और प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिये किये गये कार्यों की जमकर सराहना की । उन्होंने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ गति देने की जरूरत बताई । आयुक्त निः शक्तजन ने जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र भवन के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के लिये रेडक्रॉस समिति के सदस्यों की समिति बनाने की जरूरत भी बताई ।

बैठक में बताया गया कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के प्रयासों से अनाथ बच्चियों के लिये प्रस्तावित बालिका आश्रम का निर्माण एवं वर्तमान में संचालित वृद्धाश्रम के भवन का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी से कराये जाने की सहमति स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा दी गई है । बैठक में  जिला रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों का विस्तार करने तथा इसके लिये दानदाताओं से सहयोग राशि प्रदान करने का आग्रह भी किया गया । इसके अलावा रेडक्रॉस के फण्ड में वृद्धि के लिये स्मारिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी लिया गया ।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में डॉ जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, संदीप जैन, नीरज वर्मा, मुकेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, हेमंत मोढ़, रमेश नायडू, उपेंद्र यादव एवं सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे ।

क्रमांक/6935/दिसम्बर-233/जैन

 रोको-टोको अभियान :

300 व्यक्तियों से वसूला गया 71 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 300 व्यक्तियों से  71 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 190 व्यक्तियों से 27 हजार 300 रुपये, नगर निगम द्वारा 78 व्यक्तियों से 40 हजार 700 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/6936/दिसम्बर-234/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 40 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 31 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 18 दिसम्बर को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 360 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 31 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 349 हो गई है और रिकवरी रेट 95.45 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 31 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 033 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में 2 व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 234 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 450 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 316 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6937/दिसम्बर-235/जैन

 बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये अनुसूचित जाति के सदस्य

की क्रय की गई भूमि का विक्रय पत्र शून्य घोषित

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने अनुसूचित जनजाति के सदस्य की भूमि का कलेक्टर की अनुमति प्राप्त किये बिना निष्पादित विक्रय पत्र को शून्य घोषित कर दिया है।

      प्रकरण बारे में मिली जानकारी के अनुसार नव आदर्श कालोनी एमआर फोर रोड़ लेबर चौराहा निवासी धवल काचा द्वारा कलेक्टर न्यायालय के ग्राम सालीवाड़ा गौर चौक निवासी श्रीमती सिया बाई गौड, देव सिंह गौड़, अनिल गौड़, ओंकार सिंह, सुशीला बाई और सुषमा बाई गौड़ से सालीवाड़ा पटवारी हल्का नम्बर 76 राजस्व निरीक्षक मण्डल खमरिया तहसील जबलपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 274/2 का कुल रकबा 0.970 हेक्टेयर में से 0.280 हेक्टेयर राष्ट्रीय राजमार्ग/बायपास में अधिग्रहित होने के बाद शेष बचा डायवर्टेड भूमि रकबा 0.690 हेक्टेयर का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से आठ मार्च 2019 में भूमि को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से क्रय किया गया था। लेकिन भूमि को क्रय करने के पहले कलेक्टर की अनुमति नहीं प्राप्त की गई थी। अनुसूचित जन जाति के सदस्य के इस भूमि के इस को विक्रय पत्र को मान्य करने के लिये आवेदक धवल काचा द्वारा कलेक्टर न्यायालय में यह बताते हुये आवेदन दिया गया था कि उसे ज्ञात नहीं था कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की भूमि क्रय करने के पहले कलेक्टर की अनुमति आवश्यक होनी होती है।

श्री शर्मा ने इस प्रकरण में आज सुनवाई करते हुये पक्षकारों द्वारा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधान के अनुसार बिना अनुमति प्राप्त किये 1 करोड़ 8 लाख 36 हजार रूपये में निष्पादित किये गये विक्रय पत्र को शून्य घोषित कर दिया है। उन्होंने फैसले की प्रति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को भेजते हुये भू राजस्व संहिता की धारा 1959 की धारा 170 के प्रावधान के तहत प्रकरण दर्ज करने तथा तत्काल सुनवाई कर अंतिम आदेश पारित करने के निर्देश दिये।

क्रमांक/6938/दिसम्बर-236/जैन

 प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया कृषि मंत्री श्री पटेल ने 

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने किसान महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रदेश के किसानों को दिए गए संबोधन से किसानों के मन में नए कृषि कानूनों के कारण जन्में सवालों का जवाब प्राप्त हुआ है। किसानों को श्री मोदी के संबोधन से संतोष प्राप्त हुआ हैं।

प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों के माध्यम से किसान सीधे प्रधानमंत्री जी से जुड़े। किसानों ने उनके उद्बोधन को सुना और नवीन कृषि विधायकों के फायदों को समझा। प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं कि नए कृषि विधायकों के आने से उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा बल्कि सीधे-सीधे उन्हें लाभ पहुंचेगा। निश्चित ही खेती जो कभी घाटे का सौदा हुआ करती थी वह लाभ का धंधा बन सकेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के सभी किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/6939/दिसम्बर-237/मनोज

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा 

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा। 

राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे।

विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे। इन परीक्षाओं का संचालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदंडों और गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

क्रमांक/6940/दिसम्बर-238/मनोज

 प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया कृषि मंत्री श्री पटेल ने 

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने किसान महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रदेश के किसानों को दिए गए संबोधन से किसानों के मन में नए कृषि कानूनों के कारण जन्में सवालों का जवाब प्राप्त हुआ है। किसानों को श्री मोदी के संबोधन से संतोष प्राप्त हुआ हैं।

प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों के माध्यम से किसान सीधे प्रधानमंत्री जी से जुड़े। किसानों ने उनके उद्बोधन को सुना और नवीन कृषि विधायकों के फायदों को समझा। प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं कि नए कृषि विधायकों के आने से उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा बल्कि सीधे-सीधे उन्हें लाभ पहुंचेगा। निश्चित ही खेती जो कभी घाटे का सौदा हुआ करती थी वह लाभ का धंधा बन सकेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के सभी किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/6941/दिसम्बर-239/मनोज

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा 

जबलपुर, 18 दिसंबर 2020

प्रदेश में शासकीय शालाओं में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। इसके आधार पर उनका अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन जनवरी माह में एवं वार्षिक मूल्यांकन फरवरी एवं मार्च में किया जाएगा। 

राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे।

विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे। इन परीक्षाओं का संचालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदंडों और गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

क्रमांक/6942/दिसम्बर-240/मनोज