NEWS -23-12-2020-D

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार

मनरेगा के निर्माण कार्यों में लाये प्रगति : कलेक्टर

जबलपुर, 23 दिसंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम आयोजित एक बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा एवं अन्य मदों से चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ संदीप जीआर भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के एवं अन्य मदों से चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को संबंधित जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियरों के वेतन से जोड़ा जाये। ताकि निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई देने पर इंजीनियरों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जा सके। श्री शर्मा ने जिन निर्माण कार्यों के आवण्टन उपलब्ध है उन्हें शीघ्र प्रारंभ करने की हिदायत अधिकारियों को दी।

कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का ब्यौरा भी बैठक में लिया। उन्होंने सांसद और विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों को वित्तीय वर्ष के अंत तक हरहाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिये है।

क्रमांक/6984/दिसम्बर-282/जैन

 किसानों और उद्यमियों की कार्यशाला में

मटर प्रसंस्करण ईकाईयों की आवश्यकता के अनुरुप मटर उत्पादन पर हुई चर्चा

जबलपुर, 23 दिसंबर 2020

एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत मटर प्रसंस्करण ईकाईयों की आवश्यकता के अनुरूप मटर के उत्पादन को प्रोत्साहित करने तथा इस दिशा में किसानों के सामने आ रही कठिनाईयों पर चर्चा करने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसानों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों, मटर प्रसंस्करण ईकाईयों के संचालकों तथा कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यशाला में मटर प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही जिले में मौजूदा प्रसंस्करण ईकाईयों के विस्तार की योजना तथा इन ईकाइयों की आवश्यकता के अनुसार मटर का उत्पादन बढ़ाने पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

कार्यशाला के प्रारंभ में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इसके आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत बड़ी मात्रा में उत्पादन को देखते हुए जबलपुर में मटर के क्षेत्र का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि मटर की खेती, मटर की प्रोसेसिंग तथा प्रोसेस्ड मटर के निर्यात की प्रक्रिया से जुड़े व्यक्तियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनकी कठिनाईयों तथा सुझावों को जानना इस कार्यशाला का मुख्य मकसद है ताकि उनका निराकरण एवं उन पर अमल कर जबलपुर की मटर को एक ब्राण्ड के रूप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में विशिष्ट पहचान दिलाई जा सके।

कलेक्टर ने कार्यशाला में मटर प्रसंस्करण ईकाइयों की आवश्यकता तथा जलवायु के अनुरुप मटर की अच्छी किस्म लगाने की आवश्यकता बताई। ताकि न केवल मटर की उत्पादकता बढ़े बल्कि उसकी गुणवत्ता में सुधार हो और जबलपुर के मटर की देश-विदेश में मांग बढ़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए मटर प्रसंस्करण ईकाइयों एवं मटर उत्पादक किसानों के बीच आपस में समन्वय होना बेहद जरूरी है। श्री शर्मा ने मटर उत्पादक किसानों के सुझाव पर कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों से इस दिशा में अपने प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही। कलेक्टर ने किसानों को मटर की अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संभालने बीज निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से भी आग्रह किया कि स्थानीय जलवायु प्रसंस्करण ईकाइयों की आवश्यकता के अनुरूप किसानों को मटर की किस्म लगाने की सलाह दें ताकि उन्हें भी ज्यादा लाभ हो और पूरे देश में जबलपुर की मटर की ख्याति बढ़े।

कलेक्टर ने कार्यशाला में जबलपुर से मटर का देश के अन्य राज्यों के साथ विदेशों को निर्यात करने की संभावनाओं पर भी मटर उत्पादक किसानों एवं उद्यमियों से चर्चा की। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज एवं मटर प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना के इच्छुक उद्यमियों के साथ ऋण एवं गारंटी संबंधी कठिनाईयों का निराकरण करने बैंक अधिकारियों एवं उद्यमियों की बैठक बुलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कार्यशाला में जिला पंचायत के सीईयो एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर, महाकोशल चेम्बर ऑफ कामर्स के श्री रवि गुप्ता, मटर प्रसंस्करण ईकाई भानुफार्म एवं फ्रोजन एग्रो के संचालक तथा मटर उत्पादक किसानों के समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

क्रमांक/6985/दिसम्बर-283/जैन

 कलेक्टर से मिले फिल्म निर्माता

जबलपुर, 23 दिसंबर 2020

जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के प्रयासो के फलस्वरूप में जबलपुर के मनोरम स्थलों पर जल्दी ही हैदराबाद की आइडल फिल्म मेकर कंपनी द्वारा पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, मलयालय, कन्नड़ और तेलगू में बनने वाली फिल्म की शूटिंग की जायेगी। वर्किंग टाइटल ''द मीसिंग बीन'' के नाम से बनने वाली ढाई घण्टे की इस फिल्म की शूटिंग 18 जनवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न लोकेशन पर होगी।

फिल्म की शूटिंग के लिये लोकेशन को अंतिम रूप देने आये फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सबस्टीन नोह ओकोष्टा ने आज दोपहर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से भेंट की। उन्होंने जबलपुर के नसैर्गिक सौंदर्य को देखते इसे इस फिल्म के बाद यहां जल्दी ही एक और बडी बजट की फिल्म शूटिंग करने की बात कही। कलेक्टर से भेंट के दौरान फिल्म निर्माता सबस्टीन नोह ओकोष्टा के साथ उनके सहयोगी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने शूटिंग के लिये प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा फिल्म निर्माता को दिया अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह भी इस दौरान मौजूद थे।

क्रमांक/6985/दिसम्बर-283/जैन