NEWS -12-12-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्यप्रदेश शासन

समाचार


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की किसानों और प्रशासन की प्रशंसा 

जबलपुर, 12 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में किसानों के हित में जो नए कदम उठाए हैं, उसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। पूर्व में लिए गए फैसलों जैसे किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को राहत,किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ पहुंचाने के अलावा नए वैधानिक प्रावधान भी किसानों की आर्थिक उन्नति का आधार बन रहे हैं। प्रदेश में किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 के प्रावधान अनुसार किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल रहा है।

हाल ही में होशंगाबाद जिले के पिपरिया में न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी ने फॉर्चून राइस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं आवेदक किसानों की सुनवाई कर समझौता (सुलह) बोर्ड गठित कर किसानों के हित में न्याय प्रदान किया है।

जिला प्रशासन की टीम को बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नए कृषि कानून का प्रयोग करते हुए किसानों के हित में लिए गए फैसले की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर किसानों को न्याय दिलाने में तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद की भूमिका सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील में किसानों से अनुबंध के बावजूद फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी, दिल्ली द्वारा खरीदी नहीं किए जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन होशंगाबाद ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर किसानों के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण दिया है।

किसान वर्ग की जागरूकता भी सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों की जागरूकता की भी प्रशंसा की है। कृषक श्री पुष्पराज पटेल और श्री ब्रजेश पटेल ने जब एसडीएम श्री नितिन टाले को शिकायत की तो उसे गंभीरता से लिया गया।इस प्रकरण में तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी कर उच्चतम मूल्य प्रदान किया गया। यह किसानों जी जागरूकता से ही संभव हुआ। यदि किसान शिकायत करने आगे नहीं आते तो प्रकरण सामने नहीं आता। इसलिए नए वैधानिक प्रावधान का लाभ लेने के इस मामले में किसानों की अपनी जागरूकता सराहनीय है।

यूं थी घटना

मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में धान का रकबा बढ़ रहा है। होशंगाबाद जिले के पिपरिया अंचल के किसान भी धान उत्पादन के प्रति काफी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं। राज्य सरकार के लाभकारी प्रावधानों की जानकारी होने की वजह से किसान ऐसे विक्रेताओं को धान देते हैं जो उन्हें उनके परिश्रम की पूरी कीमत दे सकें। इस सिलसिले में कुछ किसानों ने 9 दिसंबर 2020 को फॉर्चून कंपनी से संपर्क करते हैं। कंपनी के अधिकृत कर्मचारी का फोन निरंतर बंद मिलता है। परेशान किसान इसकी शिकायत अगले दिन 10 दिसंबर 2020 को अनुभाग अधिकारी पिपरिया को करते हैं। इन किसानों की शिकायत को अनुभाग अधिकारी पिपरिया गंभीरता से सुनते हैं। वे बिना विलंब के फॉर्चून राइस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को सूचना पत्र जारी करते हैं। विशेष बात यह है कि कंपनी को जवाब प्रस्तुत करने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है। इसके बाद किसानों के हित में बनाए गए नए अधिनियम के प्रावधान अनुसार दोनों पक्षों को सुलह (समझौता) का अवसर प्रदान करते हुए सुलह बोर्ड का गठन किया जाता है। दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौता अनुसार कृषकों की लगभग 2700 क्विंटल धान की खरीदी फॉर्चून राइस लिमिटेड द्वारा उच्चतम मूल्य 2950 और 50 रुपए के बोनस को मिलाकर कुल तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर पर होती है। धान की खरीदी कंपनी द्वारा समझौता अनुसार कर ली गई। इस प्रकार किसानों के हित में अधिनियम के प्रावधान अनुसार प्रभावी कार्यवाही संपादित की गई। यह उदाहरण किसानों के मन में विश्वास जागृत करता है।

क्रमांक/6866/दिसम्बर-164/मनोज

 स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समीक्षा बैठक सम्पन्न

जबलपुर, 12 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कार्यालय कलेक्टर जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी  एम एल मेहरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया द्वारा पी. पी. टी प्रेजेंटेशन द्वारा विभाग की योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर श्री शर्मा ने दोनों विभागों को निर्देशित किया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम दोनों विभागों की संयुक्त जिम्मेदारी है। गर्भवती माता एवं शिशु में रक्त की कमी (एनीमिया) ना हो इसके लिए रणनीति तैयार कर सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी जाये।

श्री शर्मा ने मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के प्रत्येक मामले का डेथ आडिट करने का निर्देश देते हुये कहा कि मृत्यु की वजह में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कठोर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बच्चो में कुपोषण की समस्या ना हो इसके लिए गर्भावस्था से महिला के स्वास्थ्य की निगरानी करने पर जोर दिया ।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा भी बैठक में की । उन्होंने टीकाकरण के वार्षिक लक्ष्य को शत प्रतिशत  पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्रवार टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित समीक्षा करने की हिदायत दी ।

बैठक में आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के  आयुष्मान कार्ड बनाने, कैम्प आयोजित करने निर्देशित किया गया। इसके लिए कार्ययोजना बनाने ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विजय पाण्डेय को निर्देशित किया गया।

क्रमांक/6867/दिसम्बर-165/जैन

महाराजपुर में भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही में

11 करोड़ मूल्य की 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

जबलपुर, 12 दिसंबर 2020

जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके रसूख को जमींदोज करने का सिलसिला सतत जारी है। माफिया के विरूद्ध मुहिम स्तर पर कार्यवाही करने के  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के सख्त निर्देश और हो रही कार्यवाहियों से जिले के भू-माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है।

इसी क्रम में आज शनिवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अधारताल के तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने करीब 11 करोड़ रुपए अनुमानित मूल्य की लगभग तीन एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराने की कार्यवाही की है। शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही देर शाम तक जारी है।

अधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम महाराजपुर स्थित शासकीय भूमि पर बिल्डर कैलाश पटेल ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। क्षेत्रीय जन भी काफी दिनों से इस अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री मिश्रा, नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे एवं नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश सहित अन्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।

क्रमांक/6868/दिसम्बर-166/मनोज

 रोको-टोको अभियान :

511 व्यक्तियों से वसूला गया 51 हजार 100 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 12 दिसंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 511 व्यक्तियों से 51 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 222 व्यक्तियों से 22 हजार 200 रुपये, नगर निगम द्वारा 263 व्यक्तियों से 26 हजार 300, एसडीएम आधारताल द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/6869/दिसम्बर-167/ जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 28 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 47 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 12 दिसंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 12 दिसम्बर को 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 582 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 47 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 28 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 086 हो गई है और रिकवरी रेट 95.11 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शुनिवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 47 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 809 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 229 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 494 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 256 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये ।

क्रमांक/6870/दिसम्बर-168/ जैन