News.29.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सामाजिक न्याय मंत्री ने नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की
तैयारियों का लिया जायजा
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने बाई का बगीचा घमापुर ‍‍स्थित रामलीला मैदान में रविवार एक मार्च को आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत वृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान श्री घनघोरिया के साथ कलेक्टर भरत यादव भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर बताया गया कि नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा ।  शिविर में शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवायें दी जायेंगी ।  शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किये जायेंगे । निरीक्षण के दौरान श्री राममोहन गुप्ता कल्लन, कमलेश रावत, फिरोज ठाकरे आदि भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3321/फरवरी-313/जैन

बाई का बगीचा रामलीला मैदान में आयोजित नेत्र शिविर में
11 हजार 723 मरीज पंजीकृत
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     पीड़ित मानवता की सेवा की श्रृंखला के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया के जन्मोत्सव के तहत आज बाई का बगीचा ‍स्थित रामलीला मैदान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर में 11 हजार 723 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया ।
     सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया की मौजूदगी में आयोजित शिविर में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क आई ड्राप एवं दवाइयों का वितरण किया गया ।  शिविर को सफल बनाने में सुबोध पहारिया, अतुल खरे, फिरोज ठाकरे, संजय साहू आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।
     शिविर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया हॉस्पिटल, आयुष विभाग, मेट्रो हॉस्पिटल, हितकारिणी डेन्टल कॉलेज, के.जे. मेमोरियल हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल, लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल, पुलिस विभाग, नगर निगम, डॉ. तकीरजा हॉस्पिटल और योगमणि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्थान और चिकित्सकों का शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही ।
क्रमांक/3322/फरवरी-314/मनोज

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया नेत्रहीन कन्या विद्यालय की
बच्चियों के साथ मनायेंगे जन्मदिन
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया कल एक मार्च को अपना जन्मदिन मानव सेवा व्रत के रूप में मनायेंगे ।  श्री घनघोरिया सुबह 11 बजे अपना जन्मदिन भंवरताल स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों और दोपहर 12 बजे बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर मनायेंगे ।  इसके बाद वे दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रामलीला मैदान बाई का बगीचा में वृहद स्तर पर आयोजित नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शिरकत करेंगे ।
क्रमांक/3323/फरवरी-315/जैन

News.29.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
भागवत कथा में पहुंचे वित्त मंत्री, कान्हा को गोद में लेकर दुलारा
नर्मदा गौ-कुंभ: वित्त मंत्री तरुण भनोत ने संतों का आशीर्वाद लिया, अधिकारियों से कहा आमजनों की सुविधाओं में न रहे कमी
जबलपुर 29 फरवरी 2020
नर्मदा कुंभ के छठवें दिन आज सुबह ही मप्र सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत कुंभ परिसर पहुंचे। उन्होंने कुभ में जारी भागवत कथा में भाग लिया और कान्हा को गोद में लेकर दुलारा। ये दृश्य देखकर भक्तजन झूम उठे। इसके बाद श्री भनोत ने कुंभ परिसर का भ्रमण किया। वे संतों के पास गये, उनसे आशीर्वाद लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि संतों और आमजनों की सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिये। इस दौरान नर्मदा गौ-कुंभ के मुख्य यजमान गौरव भनोत पूरे समय वित्त मंत्री के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर भागवत कथा करते हुये आचार्य इंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि संसार के सभी बंधनों का मूल कारण मन है,जो जीव इस जगत में मन पर विजय पा लेता है, फिर उसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता।  
-नागा साधु और हिमांगी सखी ने दिया आशीर्वाद
वित्त मंत्री तरुण भनोत को नागा साधु ने आशीर्वाद दिया और इस मेले के आयोजन के लिये साधुवाद देते हुये कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिये। इसी क्रम में श्री भनोत किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के दरबार में पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। हिमांगी सखी ने भी कुंभ जैसे वृहद आयोजन में सरकार और श्री भनोत की प्रत्यक्ष भूमिका की सराहना की। वित्त मंत्री अन्य साधु-संतों से भी मिले। 
-कोई परेशानी तो नहीं हो रही 
कुंभ परिसर भ्रमण के दौरान श्री भनोत ने केवल साधु-संतों,बल्कि आज जनता से भी पूछा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। सभी ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया। श्री भनोत ने कुंभ के अलग-अलग खंडों के अलावा भोजशालाओं का भी मुआयना किया और व्यवस्था संभाल रहे प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये। 
-कुंभ समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम कमलनाथ 
नर्मदा गौ-कुंभ के समापन अवसर पर तीन मार्च को मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहेंगे। श्री नाथ कुंभ में पधारे साधु-संतों का आशीर्वाद लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, श्री नाथ तीन मार्च को शाम पांच बजे हेलीकाप्टर से भोपाल से चलकर शाम 6.05 बजे जबलपुर पहुंचकर नर्मदा गौ-कुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 7 बजकर 15 मिनिट पर मुख्यमंत्री श्री नाथ वायुयान से भोपाल के लिये रवाना हो जायेंगे। 
-अधिकारी लगातार ले रहे अपडेट
इधर , कुंभ के प्रथम दिन से अब तक जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारी नर्मदा गौ-कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सजग हैं। सभी अधिकारी कुंभ स्थल का दौरा कर रहे हैं और मातहतों को निर्देश जारी कर रहे हैं। 
-कल आयेंगे हंसराज, तीन को कैलाश खेर देंगे प्रस्तुतियां
नर्मदा गौ-कुंभ में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अलग ही मुकाम हासिल किया है। लोग कुंभ के अलग-अलग दफ्तरों में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तारीख और समय के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। कुंभ में 2 मार्च को प्रसिद्ध गायक हंसराज रघवंशी(मेरा भोला है भंडारी फेम)का आगमन होगा। वहीं, अंतिम कड़ी में विख्यात गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 
-आज बिखरेंगे भरतनाट्य के रंग
नर्मदा गौ-कुंभ की रविवार की कड़ी में ओएफके समूह की भरतनाट्यम प्रस्तुति होगी। साधना उपाध्याय मालवा नृत्य पेश करेंगी। इसी प्रकार, कत्थक कलाकार मोती शिवहरे और गायिका ऋचा शर्मा अपनी प्रस्तुतियों के रंग बिखेरेंगी। 
-श्रद्धालुओं की संख्या के साथ बढ़ रहे इंतजाम
नर्मदा गौ-कुंभ में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुये इंतजामों को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े। 
जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी के अमले ने बेहद पुख्ता इंतजाम किये हैं। जिनकी समीक्षा भी लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है। श्रद्धालुओं को तो ज्यादा पैदल चलना पड़ रहा है और पानी और प्रसाधन के लिये भटकना पड़ रहा है।
नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की दिल खोलकर तारीफ की 
कुंभ क्षेत्र तक आने-जाने के लिये जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा कुंभ स्थल तक आने-जाने के लिये की गयी मेट्रो बसों की नि:शुल्क व्यवस्था की सराहना हो रही है।  शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इन बसों से कुंभ पहुंच रहे हैं और वापिस भी जा रहे हैं। वहीं, -रिक्शों ने भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को कुंभ तक पहुंचाया। सभी को आयोजन स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचने के लिये ये व्यवस्थायें कारगर साबित 
हो रही हैं।                                
-नाश्ते से रात्रि भोजन तक नि: शुल्क
 श्रद्धालुओं को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के लिये टीमें तैनात की गयी हैं। मुख्य रूप से दो भोजशालायें बनाई गयीं हैं।  पहले पंडाल में साधु-संतों के साथ चलने वाले लोग भोजन कर रहे हैं तो दूसरे में आम जनता के लिये भोजन सहज-सुलभ कराया गया है। सुबह नाश्ते के साथ दोपहर और रात्रि भोजन की व्यवस्था का सभी जन लाभ उठा रहे हैं।  एक अन्य भोजशाला भी है, जिसमें साधु-संतों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है। 
-कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 6 अस्थायी थाने बनाये गये हैं। जहां से  24 घंटे पुलिस सहायता प्राप्त होगी। पार्किंग के  लिये 15 स्थान चिन्हित किये गये हैं,जिनकी जिम्मेदारी दो सौ यातायात पुलिस कर्मी के कंधों पर होगी। पेयजल की आपूर्ति के लिये 5 हजार लीटर क्षमता वाली 28 टंकियां रखी गयी हैं। प्रसाधनों का इंतजाम आधुनिक तरीके से हुआ है। जिनमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। कुंभ क्षेत्र में बैठने के लिये कुर्सियों का इंतजाम भी किया गया है। 24 घंटे 100 कैमरे कुंभ क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों के लिये दो कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। रेत नाके से भटौली तक सीसीटीवी लगाये गये हैं।
क्रमांक/3313/फरवरी-305/जैन॥ 

कलेक्टर ने देखी ई-ऑफिस सिस्टम के लोकार्पण की तैयारियाँ
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
      शासकीय कामकाज और फाइलों के निराकरण में गति लाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में 3 मार्च से लागू की जा रही ई-ऑफिस प्रणाली का आज कलेक्टर श्री भरत यादव ने कलेक्ट्रेट में एन.आई.सी. कक्ष के समीप बनाये गये ई-ऑफिस सेल जाकर जायजा लिया ।
      ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कलेक्टर कार्यालय जबलपुर और कमिश्नर कार्यालय जबलपुर का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 3 मार्च के अपने जबलपुर प्रवास के दौरान इस पायलट प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
      कलेकटर श्री यादव ने ई-ऑफिस सिस्टम के अवलोकन के दौरान इसकी पूरी प्रक्रिया की गहराई से जानकारी जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला से प्राप्त की। उनहोंने लोकार्पण के पहले सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी कर लेने पर जोर दिया। श्री यादव ने इस मौके पर दस्तावेजों को स्केन करने के लिए रखे गये उपकरणों को भी देखा तथा कर्मचारियों-अधिकारियों को दिये गये प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी इस मौके पर दिये।
      श्री यादव ने ई-ऑफिस सेल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर परिसर स्थित वेब जीआईएस सेल का भी निरीक्षण किया । उन्होंने यहां मॉडर्न रिकार्ड रूम का अवलोकन भी किया तथा दस्तावेजों एवं रिकार्ड के संधारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये ।
      श्री यादव ने बाद में आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में खोले गये आउटलेट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रय केन्द्र में जिले की सभी महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को रखने के निर्देश दिये। श्री यादव ने इन अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के लिए अलग से स्टोर रूम की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3314/फरवरी-306/जैन

सहकारिता की समस्याओं और विकास पर मंथन के लिये
 सहकारी सम्मेलन प्रभावी और प्रेरक मंच—विधायक विनय सक्सेना
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
      “सहकारिता की समस्याओं व विकास पर विचार मंथन के लिये सहकारी सम्मेलन एक प्रभावी और प्रेरक मंच होता है ।  इसके माध्यम से सहकारिता आंदोलन के विभिन्न विकासशील कार्यक्रमों पर एक सार्थक सोच बन सकती है” । ये विचार विधायक विनय सक्सेना ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जबलपुर के सभागार में सहकारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये ।
      सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र, हनुमानताल द्वारा सहकारिता में नवाचार विषय को लेकर किया गया ।  इस अवसर पर विधायक द्वारा एन.एस.डी.सी. नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आर.पी.एल. प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये ।  उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को विक्रय प्रबंध के आधुनिक और समुचित ज्ञान हेतु ऐसे प्रशिक्षण सराहनीय पहल है ।
      आयोजन की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता के उप आयुक्त शिवम मिश्रा ने कहा कि सफल सहकारिता के लिये कुशल सहकारिता आवश्यक है और इसके लिये प्रशिक्षण सशक्त माध्यम है । नन्हेंलाल धुर्वे पूर्व विधायक बरगी, नूतन पाण्‍डे अध्यक्ष महिला नागरिक सहकारी बैंक, श्रवण कुमार दीपावरे अध्यक्ष जबलपुर विद्युत प्रमंडल कर्म. सहकारी साख समिति, कृपा शंकर वर्मा पूर्व अध्यक्ष महाकौशल ट्रांसपोर्ट (एमपीटीएस) सहकारिता, सहकारी चिन्तक व साहित्यकार राजेश पाठक प्रवीण, पंकज गुप्ता क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी बैंक, ज्ञानेन्द्र पाण्डे महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर ने भी विशेष अतिथि के रूप में अपने संबोधन में सम्मेलन के आयोजन और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सफल प्रशिक्षार्थियों के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त की । सम्मेलन में मुख्य अतिथि सहित समस्त विशेष अतिथियों को म.प्र. राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल की ओर से शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया ।
      कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर के प्राचार्य यशोवर्धन पाठक ने दिया । सम्मेलन और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश व्याख्याता एस.के. चतुर्वेदी द्वारा डाला गया ।  कार्यक्रम का संचालन संयोजक और व्याख्याता व्ही.के. बर्वे ने किया । अंत में आभार प्रदर्शन राज्य सहकारी संघ के राज्य समन्वयक संतोष ऐडे द्वारा किया गया ।
      सम्मेलन के प्रभावी आयोजन में जिला सहकारी संघ के प्रबंधक राकेश बाजपेयी एवं केन्द्र के प्रशिक्षक रीतेश कुमार, चेतन गुप्ता, एन.पी. दुबे, शोभित ब्यौहार, पीयूष राय, कैलाश कहार, राहुल नगरिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
क्रमांक/3315/फरवरी-307/मनोज

खूब पढ़ें लेकिन परीक्षाओं का तनाव न लें
कलेक्टर ने दिया दसवीं-बारहवीं के छात्रों को संदेश
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
      कलेक्टर भरत यादव ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करने, लेकिन अपने ऊपर परिणाम को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं लेने का आग्रह किया है ।
      श्री यादव ने अपने प्रेरक संदेश में छात्र-छात्राओं को समझाईश देते हुए परीक्षा के समय ध्यान से पढ़ाई करने की सीख देते हुए कहा कि यह समय पढ़ाई के साथ-साथ विषय को गहराई से समझने का भी है ।  श्री यादव ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लें ।  इससे उनमें ऊर्जा और ताजगी बनी रहेगी ।
      श्री यादव ने बच्चों से कहा कि वे परीक्षा के परिणामों को लेकर अपने ऊपर दबाव को बिल्कुल भी हावी न होने दें । यह अंतिम परीक्षा नहीं है । उनके जीवन में परीक्षायें और भी आयेंगी । कलेक्टर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन लगाकर और विषय को समझकर पढ़ाई करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी ।
      कलेकटर ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी परीक्षा के दौरान बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालने का आग्रह किया है । श्री यादव ने अभिभावकों से कहा परीक्षा के दौरान उनके खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखने का अनुरोध भी किया है ।
क्रमांक/3316/फरवरी-308/जैन

मार्च में पात्र हितग्राही राशन दुकान से 3 माह का खाद्यान्न एक साथ प्राप्त कर सकेंगे
जबलपुर 29 फरवरी 2020
          शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राही राशन दुकान से माह मार्च 2020 में आगामी दो माह अप्रैल एवं मई सहित कुल 3 माह का खाद्यान्न एक साथ प्राप्त कर सकेंगे।
      यह जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक जबलपुर ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी राशन दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियत समय सीमा में उक्त तीन माहों का खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित करें। यदि किसी राशन दुकान में तीन माह का खाद्यान्न भण्डारित करने का पर्याप्त स्थान नहीं है तो संबंधित दुकानदार भण्डारण के लिए निकट में कमरा/गोदाम किराए पर लेकर खाद्य कार्यालय को सूचित करेंगे और अनुमति प्राप्त करने के बाद भण्डारण करेंगे। राशन वितरण में कोताही/अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्रमांक/3317/फरवरी-309/सोनी॥ 

जिले की देशी-विदेशी मदिरा फुटकर बिक्री दुकानों का दो समूहों में होगा
ई-टेण्डर से निष्पादन
कार्यक्रम तय
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
      जबलपुर जिले की देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानों का वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादन का कार्यक्रम तय कर दिया गया है ।  जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन दो समूहों में ई-टेण्डर (क्लोज विड एवं ऑक्शन) द्वारा किया जायेगा । शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 के फुटकर बिक्री दुकानों का निष्पादन वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य से 25 फीसदी अधिक आरक्षित मूल्य निर्धारित कर कलेक्टर जबलपुर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में किया जायेगा ।
      कलेक्टर कार्यालय की आबकारी शाखा से प्राप्त जिले की देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानों का वर्ष 2020-21 के लिए निष्पादन के तय कार्यक्रम के अनुसार पहले राउण्ड में 5 मार्च की सुबह 10 बजे से 11 मार्च की अपरान्ह एक बजे तक ई-टेण्डर (क्लोज विड) हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे । ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 11 मार्च की अपरान्ह 2 बजे से खोले जायेंगे । ई-टेण्डर (ऑक्शन) की प्रक्रिया 12 मार्च को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चलेगी ।  तत्पश्चात 15 मिनट के अंतराल में बोली दिये जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिए समयावधि बढ़ाई जा सकेगी ।  ऑक्शन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर (क्लोज विड एवं ऑक्शन) का निराकरण किया जायेगा ।
      प्रथम राउण्ड में शेष रह गये समूह का निष्पादन दूसरे राउण्ड में भी ई-टेण्डर (क्लोज विड एवं ऑक्शन)  द्वारा किया जायेगा ।  इसके लिए 14 मार्च की सुबह 10 बजे से 19 मार्च की दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे । दूसरे राउण्ड के ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से खोले जायेंगे । ई-टेण्डर ऑक्शन की प्रक्रिया 20 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी ।  ऑक्शन पूर्ण होने पर जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से दूसरे राउण्ड में फुटकर बिक्री दुकानों का निराकरण किया जायेगा ।
      दूसरे राउण्ड में से शेष रह गई देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानों का निष्पादन तीसरे राउण्ड में किया जायेगा । तीसरे राउण्ड में निष्पादन के लिए 21 मार्च की सुबह 10 बजे से 24 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे। ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र 24 मार्च की दोपहर 3 बजे से खोले जायेंगे ।  ई-टेण्डर ऑक्शन की प्रक्रिया 25 मार्च की सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चलेगी । तत्पश्चात जिला समिति द्वारा निराकरण किया जायेगा ।
      तीसरे राउण्ड में भी निष्पादन से रह गई शेष फुटकर दुकानों का निष्पादन चौथे राउण्ड में किया जायेगा ।  चौथे राउण्ड में 26 मार्च की सुबह 10 बजे से 28 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे । ई-टेण्डर (क्लोज विड) हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 28 मार्च की दोपहर 3 बजे से खोले जायेंगे । ई-टेण्डर ऑक्शन की प्रक्रिया 29 मार्च की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी । ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी होने पर जिला समिति द्वारा फुटकर बिक्री दुकानों का निराकरण किया जायेगा।
      कलेक्टर कार्यालय की आबकारी शाखा के अनुसार ई-टेंडर की प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति/टेंडरदाता (बिडर) को एनआईसी के पोर्टल पर https://mptendors.gov.in के होम पेज पर "online bidder enrollment" में जाकर लॉगिन पासवर्ड एवं डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। ई-टेंडर से संबंधित कोई भी जानकारी जिला आबकारी कार्यालय जबलपुर से प्राप्त की जा सकेगी।
क्रमांक/3318/फरवरी-310/जैन  

कियोस्क सेंटर से निर्धारित दरों पर भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां मिलेंगी
2 मार्च से प्रदाय होंगी प्रतिलिपियां
जबलपुर 29 फरवरी 2020
     मध्यप्रदेश शासन ने जनसुविधा की दृष्टि से निर्णय लिया है कि एमपी ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क सेंटर से निर्धारित दरों पर भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां प्राप्त की जा सकेंगी। आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के निर्देशों के अनुरूप 2 मार्च से एमपी ऑनलाइन के सभी कियोस्क सेंटर पर समारोहपूर्वक भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदान करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
      कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भू-अभिलेख प्रतिलिपि के लिए नवीन दरों के अनुसार खसरा की प्रतिलिपि का प्रथम पृष्ठ 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपए, बी-1 की प्रतिलिपि का प्रथम पृष्ठ 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपए, नक्शा की प्रतिलिपि का प्रथम पृष्ठ 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपए और खातावार खसरा की प्रतिलिपि प्रथम पृष्ठ 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपए की दर नियत की गई है।
क्रमांक/3319/फरवरी-311/सोनी॥ 

सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि : माह बढ़ाने के निर्देश
जबलपुर 29 फरवरी 2020
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने गेहूँ उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि : माह बढ़ाने के निर्देश दिये है। इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गयी थीं। निर्देशानुसार अब संविदा अवधि एक मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिये बढ़ायी जायेगी।
आयुक्त सहकारिता डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने की अवधि तक के लिये संविदा पर रखा गया था। जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सीमाएँ समाप्त हो गयी थीं। इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिये :-: माह की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा।
क्रमांक/3320/फरवरी-312/मनोज॥