News.03.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के उपायों की दी जानकारी
जबलपुर, 03 फरवरी, 2020
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के लक्षण इसकी रोकथाम इससे बचने के उपायों की जानकारी देते हुए आम नागरिकों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में जारी अपील में बताया कि चीन के वुहान शहर में पैदा हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, गले में खरास, सांस फूलना है इस संक्रमण का फैलने का खतरा ऐसे व्यक्तियों से है जिन्होंने 14 दिनों के भीतर भारत-चीन की यात्रा की हो अथवा जो चीन के वुहान शहर या प्रभावित क्षेत्रों से यहां आया हो
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संभावित संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने की अपील नागरिकों से की है   उन्होंने सर्दी-खांसी से संक्रमित व्यक्तियों से भी दूर रहने का आग्रह नागरिकों से किया है इसके साथ ही खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल अथवा कपड़ा लगाने तथा खाना खाने के पहले बाद में, शौचालय का उपयोग करने के उपरांत, नॉक-मुंह साफ करने एवं पशुओं को अपशिष्ठ छूने के पश्चात भी हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से अच्छी तरह धोने का अनुरोध मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया है   उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित मरीज को अनावश्यक घूमने-फिरने नहीं दिया जाना चाहिए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किसी व्यक्ति में संक्रमण लक्षण दिखाई देने पर उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर चिकित्सकों से परामर्श लेने की सलाह भी दी है
क्रमांक/3029/फरवरी-21/जैन

जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स समिति की बैठक 5 को
जबलपुर, 03 फरवरी, 2020
बाल श्रमिकों की पहचान, विमुक्ति एवं पुनर्वास हेतु गठित जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स समिति की बैठक 5 फरवरी को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है
क्रमांक/3030/फरवरी-22/जैन

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं संपन्न
नुक्कड नाटक पर प्रतियोगिता आज
जबलपुर 03 फरवरी 2020
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने आज सोमवार को पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अभियान के तहत मंगलवार चार फरवरी को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा 
क्रमांक/3031/फरवरी-23/जैन॥