News.29.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सामाजिक न्याय मंत्री ने नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की
तैयारियों का लिया जायजा
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने बाई का बगीचा घमापुर ‍‍स्थित रामलीला मैदान में रविवार एक मार्च को आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत वृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान श्री घनघोरिया के साथ कलेक्टर भरत यादव भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर बताया गया कि नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा ।  शिविर में शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवायें दी जायेंगी ।  शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किये जायेंगे । निरीक्षण के दौरान श्री राममोहन गुप्ता कल्लन, कमलेश रावत, फिरोज ठाकरे आदि भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3321/फरवरी-313/जैन

बाई का बगीचा रामलीला मैदान में आयोजित नेत्र शिविर में
11 हजार 723 मरीज पंजीकृत
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     पीड़ित मानवता की सेवा की श्रृंखला के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया के जन्मोत्सव के तहत आज बाई का बगीचा ‍स्थित रामलीला मैदान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर में 11 हजार 723 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया ।
     सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया की मौजूदगी में आयोजित शिविर में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क आई ड्राप एवं दवाइयों का वितरण किया गया ।  शिविर को सफल बनाने में सुबोध पहारिया, अतुल खरे, फिरोज ठाकरे, संजय साहू आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।
     शिविर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया हॉस्पिटल, आयुष विभाग, मेट्रो हॉस्पिटल, हितकारिणी डेन्टल कॉलेज, के.जे. मेमोरियल हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल, लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल, पुलिस विभाग, नगर निगम, डॉ. तकीरजा हॉस्पिटल और योगमणि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्थान और चिकित्सकों का शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही ।
क्रमांक/3322/फरवरी-314/मनोज

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया नेत्रहीन कन्या विद्यालय की
बच्चियों के साथ मनायेंगे जन्मदिन
जबलपुर, 29 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया कल एक मार्च को अपना जन्मदिन मानव सेवा व्रत के रूप में मनायेंगे ।  श्री घनघोरिया सुबह 11 बजे अपना जन्मदिन भंवरताल स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों और दोपहर 12 बजे बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर मनायेंगे ।  इसके बाद वे दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रामलीला मैदान बाई का बगीचा में वृहद स्तर पर आयोजित नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शिरकत करेंगे ।
क्रमांक/3323/फरवरी-315/जैन