News.08.02.2020


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते आज जबलपुर आयेंगे
जबलपुर, 08 फरवरी, 2020
     केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार 9 फरवरी को शाम 7.30 बजे जेवारा से कार द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे । यहां थोड़ी देर ठहरने के बाद श्री कुलस्ते रात्रि 8.10 बजे नियमित वायुयान द्वारा दिल्ली रवाना हो जायेंगे ।
क्रमांक/3083/फरवरी-75/मनोज॥
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल आज सिहोर जायेंगे
जबलपुर, 08 फरवरी, 2020
      केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल रविवार 9 फरवरी को सुबह 11.40 बजे जबलपुर से सोमनाथ एक्सप्रेस द्वारा सिहोर प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3084/फरवरी-76/जैन॥
सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया आज शाम जबलपुर आयेंगे
जबलपुर, 8 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया का रविवार 9 फरवरी की शाम 6.30 बजे सागर से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।  श्री घनघोरिया जबलपुर में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 10 फरवरी की सुबह 8.30 बजे कार द्वारा सतना जिले के मझगवां के लिए प्रस्थान करेंगे । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री मझगवां में फसल ऋण माफी एवं आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7.30 बजे वापस जबलपुर आयेंगे ।
क्रमांक/3085/फरवरी-77/जैन
आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्ण प्राशन संस्कार संपन्न
जबलपुर, 8 फरवरी, 2020
     ग्वारीघाट स्थित शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आज शनिवार को नवजात शिशु से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल के मुताबिक सुबह 10 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक चले इस कार्यक्रम में 473 बच्चों को दवा पिलाई गई । कार्यक्रम बालरोग विभाग की डॉ. गीता पाण्डेय तथा डॉ. सुनील कुमार जैन के निर्देशन में आयोजित किया गया था ।
क्रमांक/3086/फरवरी-78/जैन
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियाँ शुरू
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
जबलपुर, 8 फरवरी, 2020
     महामहिम राष्ट्रपति के मार्च माह में जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं । इसी के तहत आज शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री राजेन्द्र कुमार वाणी के साथ संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने मानस भवन सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया । इस दौरान सुरक्षा, आवास, वाहन एवं यातायात व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी इंतजामों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
      कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण के पहले उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री राजेन्द्र कुमार वाणी ने अपने कार्यालय में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
क्रमांक/3087/फरवरी-79/जैन

उच्च न्यायालय की नेशनल लोक अदालत
227 प्रकरणों का निराकरण 96 लाख रूपए के अवार्ड पारित
जबलपुर 08 फरवरी 2020
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के. मित्तल के निर्देश पर एवं न्यायमूर्ति श्री संजय यादव एवं न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल के मार्गदर्शन में आज जबलपुर स्थित उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के 73 प्रकरणों सहित कुल 227 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 95 लाख 98 हजार 500 रूपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए।
उच्च न्यायालय की राष्ट्रीय लोक अदालत में 6 खंडपीठों का गठन किया गया। इसमें न्यायमूर्ति श्रीमति नंदिता दुबे एवं अधिवक्ता श्रीमति पी.एल. श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति श्री व्ही.के. शुक्ला एवं अधिवक्ता श्री देवेन्द्र गंगराडे, न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी एवं अधिवक्ता श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, न्यायमूर्ति श्री ए.के. श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता श्री जयदीप सिरपुरकर, न्यायमूर्ति श्री बी.के. श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान तथा न्यायमूर्ति श्री मो. फहीम अनवर एवं अधिवक्ता श्री कपिल दुग्गल की खंडपीठ शामिल थी।
सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति श्री राजीव कर्महे के मुताबिक लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विभिन्न प्रकृति के रिट प्रकरण, राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, पारिवारिक विवाद, संपत्ति संबंधी प्रकरण, चैक बाउंस के प्रकरण एवं वे सभी प्रकरण जिनमें कानूनन राजीनामा हो सकता है को समझौते के आधार पर निराकरण हेतु रखे गये थे।
क्रमांक/3088/फरवरी-80/जैन॥

गाला डेवलपर्स के विरूद्ध चल संपत्ति की कुर्की का वारंट जारी
जबलपुर 08 फरवरी 2020
      शहर के नजदीक संस्कार सिटी कालोनी बनाने वाले गाला डेवलपर्स के विरूद्ध न्यायालय तहसीलदार पनागर द्वारा चल संपत्ति की कुर्की का वारंट जारी किया गया है। बड़े बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से वसूली कार्यवाही करने के कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही में तहसीलदार पनागर प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा ग्राम सूरतलाई में संस्कार सिटी विकसित करने वाले गाला डेवलपर्स पार्टनर राहुल गाला पिता हरीश गाला तथा दक्ष गाला पति हरीश गाला के विरूद्ध लगभग 4 लाख 85 हजार रूपए की परिव्यर्तित भू-राजस्व की राशि जमा न करने पर चल संपत्ति की कुर्की का वारंट जारी किया गया है।
तहसीलदार के मुताबिक गाला डेवलपर्स के विरूद्ध विगत कई वर्षों से भू-राजस्व बकाया होने पर इन्हें कई बार मांग पत्र जारी किए गए एवं व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया लेकिन इनके द्वारा शासकीय बकाया राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि हल्का पटवारी से चल-अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त होने पर नियमानुसार कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार पनागर ने बताया कि गाला डेवलपर्स द्वारा पूर्व में भी कई तरह की अनियमितताएं की गईं थीं। जिसका प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर के न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर उनके द्वारा ग्रामवासियों के आम रास्ते को कालोनी की दीवार बना कर रोक दिया गया था। उक्त दीवार को हटवाकर रास्ता खुलवा दिया गया है।
      तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा समस्त शासकीय बकायादारों से अपील की गई है कि वे अपनी शासकीय बकाया राशि शीघ्र जमा कर चालान प्रस्तुत करें एवं कुर्की तथा नीलामी की अप्रिय कार्यवाहियों से बचें। उन्होंने विभिन्न कालोनियों में प्लाट खरीदने वाले लोगों से भी अपील है कि वे प्लाट खरीदने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उस भूमि पर पुरानी शासकीय राशि बकाया न हो।
क्रमांक/3089/फरवरी-81/जैन॥
कैरियर गाइडेंस की कक्षा में पीएससी की मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर दी गई जानकारी
जबलपुर 08 फरवरी 2020
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किए गए कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को मॉडल स्कूल में लगाई गई क्लास में डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी एवं एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डेय ने एम पी पी सी की आगामी मुख्य परीक्षा के लिए रणनीति तैयार करने तथा परीक्षा के पैटर्न पर विस्तृत प्रकाश डाला । इस अवसर पर युवाओं को उत्तर लेखन के अभ्यास के साथ-साथ परीक्षा में आने वाले प्रश्नों पर किन मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए इस पर चर्चा की गई। कक्षा में पचास से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
क्रमांक/3090/फरवरी-82/जैन॥                                      

केन्द्रीय जेल की नेशनल लोक अदालत में हुआ सभी नौ प्रकरणों का निराकरण
जबलपुर, 8 फरवरी, 2020
     नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर परिसर में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी विशेष न्यायाधीश रेल्वे कोर्ट श्री प्रकाश कुमार उइके की खण्डपीठ द्वारा सभी नौ प्रकरणों का निराकरण स्वीकारोक्ति के आधार पर किया गया । प्रकरणों के निराकरण से कुल आठ बंदी लाभांवित हुये ।
     नेशनल लोक अदालत में जेल अधीक्षक जी.पी. ताम्रकार, उप अधीक्षक जेल आर.पी. मिश्र, सहायक जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी तथा रेल्वे कोर्ट स्टॉफ तुलसी दुबे, मो. जावेद, शरद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र एवं जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3091/फरवरी-83/जैन

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन कल तक भरे जा सकेंगे
जबलपुर 08 फरवरी 2020
      माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाये, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000 रूपये जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा है। किन्तु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क 7500 रूपये जमा कर 10 फरवरी तक परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।
क्रमांक/3092/फरवरी-84/मनोज॥