News.22.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर आकर दिल्ली जायेंगे
जबलपुर, 22 फरवरी, 2020
     केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 23 फरवरी को शाम चार बजे सड़क मार्ग से जबलपुर आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे । रात्रि 8.10 बजे वायुयान द्वारा यहां से दिल्ली के लिये रवाना होंगे ।
क्रमांक/3240/फरवरी-232/खरे

कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया वार्डों का निरीक्षण
जबलपुर, 22 फरवरी, 2020
कलेक्टर श्री भरत यादव आज शनिवार को जिला अस्पताल (विक्टोरिया) पहुँचे और यहाँ ओपीडी एवं आकस्मिक चिकित्सा कक्ष सहित  विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया श्री यादव ने इस मौके पर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भी देखा और बच्चों के साथ रह रही माताओं से पूछा कि यहां आने के बाद उनके बच्चे के वजन में सुधार आया या नहीं कलेक्टर ने इनसे पोषण पुनर्वास केंद्र में रहने के दौरान पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन तैयार करने की विधियाँ सीखने का आग्रह भी किया ताकि घर जाने के बाद भी बच्चे को उसकी रुचि के अनुसार भोजन मिल सके
       कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में  वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने, एनक्यूएएस के मापदंडों के मुताबिक अस्पताल परिसर और ओपीडी में साफ-सफाई, चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति, जांच सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता तथा आने वाले हर मरीज का तुरन्त उपचार जैसे बिंदुओं पर खास ध्यान देने के निर्देश जिला अस्पताल के अधिकारियों को दिये
          कलेक्टर ने जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश भी चिकित्सा अधिकारियों को दिये उन्होंने अस्पताल की ओपीडी के पीछे स्थित उद्यान के विकास के चल रहे कार्य का निरीक्षण भी किया श्री यादव ने अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के आवास के निर्माण के लिए  प्राक्कलन शीघ्र तैयार करने की बात कही उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित सुलभ शौचालय में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराजी भी जताई
क्रमांक/3241/फरवरी-233/जैन
सुब्बाशाह मैदान पर लगाया गया नेत्र शिविर
312 नेत्र रोगी मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित
जबलपुर 22 फरवरी 2020
     जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानव सेवा का नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आज सुब्बाशाह मैदान में लगाया गया। शिविर में 8 हजार 665 लोगों का पंजीयन किया गया और नेत्र परीक्षण के बाद करीब दो हजार लोगों का चश्में के लिए तथा 312 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हांकन किया गया। शिविर में नेत्र रोगियों को दवाईयां एवं आई ड्रॉप्स भी वितरित किए गए।
ज्ञात हो कि 22 से 27 फरवरी तक चलने वाले मानव सेवा शिविरों का आयोजन मंत्री लखन घनघोरिया के जन्मोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है। आज पहले दिन सुब्बाशाह मैदान पर लगाए गए शिविर में 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क दो पहिया वाहनों के ड्रायविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन किया गया। नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ उषा दत्त, डॉ राहुल चौबे, डॉ मनोज सिंह, डॉ शिल्पी, डॉ सौरभ महाजन, डॉ वैभव जैन, डॉ अंशुल आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।
     शिविर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया भी शामिल हुए। श्री घनघोरिया ने कहा कि उनका जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर में जनसमूह की उपस्थिति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री घनघोरिया ने पूरे सप्ताह चलने वाले आयोजन के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में शामिल होकर इनका लाभ उठाने की अपील क्षेत्र के नागरिकों से की।
     शिविर में मतीन अंसारी पूर्व पार्षद, आजम अली खां, गुलाम हुसैन, राजू लाइक, ताहिर अली, शफीन हिना, आशिफ इकबला, इश्तियाक अंसारी, तौफीक चंकी, हासिम खान, रिजवान कोठी, अराफात खान, रिहाब कोठी, फरहान खान, मोहम्मद अफसार, राजेश केशरवानी, फिरोज ठाकरे आदि लोग मौजूद थे। 
रविवार को पुत्री शाला भानतलैया में लगेगा शिविर
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री के जन्मोत्सव पर आयोजित किए जा रहे नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की श्रृंखला का दूसरा शिविर रविवार 24 फरवरी को भानतलैया स्थित पुत्री शाला में सुबह 10 बजे से लगाया जाएगा। शिविर में दिव्यांगों का सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हांकन भी किया जाएगा।
क्रमांक/3242/फरवरी-234/जैन॥

आस्था के साथ सुरक्षा और स्वच्छता की मिसाल बनेगा नर्मदा कुंभ
नर्मदा गौ कुंभ:हर तरफ रहेगा सीसीटीवी का पहरा,प्रसाधन के इंतजाम भी होंगे अत्याधुनिक,   बेहतर व्यवस्थाओं के लिये भी याद किया जायेगा नर्मदा गौ कुंभ,जिला प्रशासन, ननि और स्मार्ट सिटी ने झौंकी पूरी शक्ति
जबलपुर 22 फरवरी 2020
नर्मदा गौ कुंभ संत समागम 2020 भक्ति और आस्था के लिये तो अद्धितीय सिद्ध होगा ही साथ ही ये आयोजन अत्याधुनिक इंतजामों के लिये भी याद किया जायेगा। गीताधाम आश्रम के सामने  आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन के लिये मप्र सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये हर लिहाज से बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं। इनमें से कई व्यवस्थायें इस श्रेणी की हैं,जो अब तक के अन्य किसी 
कुंभ में देखने को नहीं मिलीं हैं। 
-जगह-जगह होंगे प्रसाधन के इंतजाम
नर्मदा कुंभ में प्रसाधनों(टॉयलेट्स)का इंतजाम अत्याधुनिक ढंग से किया गया है। अभी तक ऐसे आयोजनों में उपयोग किये जाने वाले प्रसाधन थोड़े समय में ही गंदगी से बजाबजा जाते थे, लेकिन इस कुंभ में ऐसा नहीं होगा। कुंभ के कंट्रोल प्रभारी नगर निगम के अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि टॉयलेट्स के अपशिष्ट को रोज निकाला जायेगा और ट्रीटमेंट प्लांट में डंप किया जायेगा। वहां इसका ट्रीटमेंट होगा। इसके बाद ये पानी खेती आदि के लिये उपयोग किया जा सकेगा। इन प्रसाधनों की बनावट को भी बदला गया है। जिससे ये लोगों खासकर बुजुर्गों के लिये बहुत ही सुविधाजनक हो गये हैं। ये प्रसाधन साधु-संतों के आवास के निकट स्थापित किये गये हैं। इसके अलावा कुंभ में आने वाले आम लोगों के लिये भी अलग से प्रसाधनों का इंतजाम किया गया है। 
-कैमरे रखेंगे सब पर नजर
 नर्मदा गौ कुंभ में सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम करने में कसर नहीं छोड़ी गयी है। रेतनाके से लेकर भटौली तक 100 सीसीटीवी लगाये जायेंगे। ये सीसीटीवी सीधे कुंभ परिसर में बने दो कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। जैसे ही किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधि नजर आयेगी पुलिस बल को तत्काल खबर कर दी जायेगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं को होने वाली दूसरी परेशानियों को दूर करने के लिये भी सीसीटीवी बहुत कारगर सिद्ध होंगे। 
- गौरव भनोत ने ली तैयारियों की जानकारी
नर्मदा गौ कुंभ के आयोजन समिति के श्री गौरव भनोत ने आज दोपहर बाद कुंभ परिसर पहुंचकर तैयारियों की जानकारी ली। श्री भनोत ने यज्ञशालाओं और मंच का निर्माण देखा।   
-प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
-24 फरवरी को दोपहर 2 बजे निकाली जाने वाली पेशवाई में आदिवासी लोक नृत्यों से होगी।
25 फरवरी को शाम 8 बजे ओशीन बैण्ड एवं गायक मनीष अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 
26 फरवरी को गायक मनीष चंचल तथा नृत्यांगना श्रीमती भैरवी विश्वरूप एवं श्रीमती मोहिनी मोघे की प्रस्तुतियां होंगी।
27 फरवरी को श्रीमती शालिनी खरे एवं श्रीमती मेघा पाण्डे नृत्य प्रस्तुत करेंगी और राजेश कपूर भी इस दिन गायन प्रस्तुत करेंगे  
28 फरवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण राजस्थान की श्रीमती ममता कुमारी के लोक नृत्य और सुश्री शहनाज अख्तर का गायन होगा
29 फरवरी को दिल्ली की श्रीमती मालिनी अवस्थी और सुश्री संजु बघेल भजन प्रस्तुत करेंगी  
1 मार्च को श्रीमती उपासना उपाध्याय एवं श्री मोती शिवहरे द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे और मुंबई की श्रीमती रिचा शर्मा का गायन होगा  
2 मार्च को सुश्री नीलांगी कलन्तरे एवं सुश्री शैली धोपे का नृत्य होगा तथा पंजाब के हंसराज रघुवंशी गायन प्रस्तुत करेंगे
3 मार्च की संध्या सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कैलाश खरे अपनी खनकती आवाज में गायन प्रस्तुत करेंगे तथा कदम सांस्कृतिक कला केन्द्र के कृष्णकांत दीक्षित के नृत्यों की प्रस्तुति होगी
-ये विभाग लगायेंगे प्रदर्शनी
नर्मदा गौ कुंभ में सरकार के उन 10 विभागों की प्रदर्शनियां भी होंगी,जो प्रदूषण, बाल कल्याण, ऊर्जा और पर्यटन से सीधे जुड़े हैं। ये सभी विभाग अपने-अपने विभाग की योजनाओं और इनसे होने वाले लाभों को प्रदर्शनी में रखेंगे। इन विभागों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ऊर्जा विकास निगम, स्मार्ट सिटी, जिला पंचायत, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल, वन विभाग,जिला शिक्षा अधिकारी,महिला एवं बाल विकास अधिकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग  केन्द्र ने सभी विभागों को 23 फरवरी की शाम  तक  अपना स्टॉल तैयार करने के निर्देश दिये हैं।  
-अनुपम आनंद के नौ दिन
श्री मां नर्मदा गौ-कुंभ संत समागम 2020 का आयोजन 24 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक गीताधाम, ग्वारीघाट परिसर में आयोजित किया जायेगा। श्रृद्धा,भक्ति, आस्था, उल्लास, उत्साह, सेवा और समर्पण से ओतप्रोत गौ कुंभ के नौ दिन अपने आप में अद्भुत होंगे। इन नौ दिनों में हर तरफ दिव्यता प्रकट होगी। प्रथम दिन 24 फरवरी को संतों की पेशवाई का कार्यक्रम होगा। दोपहर2 बजे से श्री नरसिंह मंदिर से गीताधाम तक कार्यक्रम का विस्तार दिखाई देगा। 25 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से उमाघाट से कार्यक्रम स्थल तक विभिन्न चरणों में मां नर्मदा पूजन, कन्या पूजन एवं कलश यात्रा संपन्न होगी। तृतीय दिवस 26 जनवरी से 3 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक श्री नर्मदा महायज्ञ, महारुद्र यज्ञ एवं गोपुष्टि महायज्ञ के कार्यक्रम संपन्न होंगे। पूर्वान्ह् 11.30 बजे से 3 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन देंगे। प्रतिदिन पूर्वान्ह् 3 बजे से सायं 7 बजे तक संत समागम होगा। सायं 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक महाआरती होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रात: 9 बजे से अपरान्ह् 11 बजे तक एवं रात्रि 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक।
आयोजन के अंतिम पड़ाव 3 मार्च को प्रात: 8बजे से रात्रि 8.30 बजे तक भगवान योगेश्वर पाटोत्सव, पूजन, महाआरती एवं छप्पन भोग के कार्यक्रम संपन्न होंगे। प्रात:9.30 बजे से 11.30 बजे तक संतों का शाही स्नान एवं दोपहर 12 से 1 बजे के बीच महायज्ञ की पूणार्हूति होगी।
-फैक्ट- फाइल
-प्रतिदिन सायं 6 से रात्रि 11 बजे तक सांस्कृति प्रस्तुतियां होंगी। 
-नर्मदाजी के उद्गम से लेकर अंत तक की यात्रा को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। 
-अलग-अलग दिनों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
क्रमांक/3243/फरवरी-235/जैन॥

सफल उद्यमी बने अजीत दासानी
भुने चना एवं चिक्की निर्माण उद्योग ने दिलाई सफलता
जबलपुर 22 फरवरी 2020
      भुने चना और मूंगफली की चिक्की निर्माण उद्योग के सुचारू संचालन से जबलपुर के अजीत दासानी सफल उद्यमी बन गए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से न केवल स्वयं की आर्थिक स्थिति ही सुदृढ़ की है बल्कि वे अपने उद्योग में बीस अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।
      अजीत दासानी ने तिलहरी जबलपुर में कंधारी ब्रिज के पास मे. संजय इंडस्ट्रीज के नाम से चना भूनने और मूंगफली की चिक्की निर्माण करने का प्लांट लगाया है।
      बी काम तक शिक्षित अजीत दासानी अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते थे। उन्होंने देखा कि लोग भुने हुए चने और मूंगफली की चिक्की बड़े चाव से खाते हैं। उन्होंने लोगों की पसंद को उद्योग से जोड़ने का मन बनाया। परंतु मशीनों के लिए रूपयों की जरूरत थी। अजीत दासानी को जानकारी मिली कि स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क किया और चना भूनने एवं मूंगफली की चिक्की निर्माण का उद्योग लगाने के लिए आवेदन दिया। उद्योग केन्द्र ने अजीत दासानी का प्रकरण अनुमोदित कर पंजाब नेशनल बैंक की भरतीपुर शाखा में भेज दिया। चना भूनने और मूंगफली की चिक्की निर्माण का प्लांट लगाने के लिए अजीत दासानी को पांच लाख रूपए की कार्यशील पूंजी के साथ कुल 60 लाख रूपए का लोन मंजूर हुआ। इससे आवश्यक मशीनें मंगाकर अजीत दासानी ने चना भूनने और मूंगफली की चिक्की निर्माण का उद्योग शुरू किया। अच्छी गुणवत्ता के भुने चने और मूंगफली की चिक्की का उद्योग चल पड़ा। अजीत दासानी अब अपने इस उद्योग में 20 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।
      अजीत दासानी बताते हैं कि अब मेरा काम बहुत अच्छा चल रहा है और मैं बैंक की किस्तें भी समय पर जमा कर रहा हूं। इस उद्योग में मिली सफलता से मेरा परिवार प्रसन्न है और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। अजीत दासानी कहते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार की सहायता से ही वे स्वयं का उद्योग लगा सके हैं। इसके लिए अजीत दासानी मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
क्रमांक/3244/फरवरी-236/सोनी॥