News.10.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 15 को जबलपुर आयेंगे
जबलपुर, 10 फरवरी, 2020
     मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का शनिवार 15 फरवरी को जबलपुर आगमन होगा । मुख्यमंत्री शनिवार की शाम 6.30 बजे विशेष विमान द्वारा ग्वालियर से जबलपुर आयेंगे । आप यहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रात 8 बजे गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा के पुत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शनिवार 15 फरवरी को ही रात 9 बजे विमान द्वारा जबलपुर से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/3097/फरवरी-89/जैन

गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी
28 फरवरी तक होगा पंजीयन
जबलपुर 10 फरवरी, 2020
      रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा। एक फरवरी से प्रारंभ इस प्रक्रिया के बारे में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएचएन खान ने बताया कि वर्तमान में समितियों द्वारा संचालित 14 उपार्जन केन्द्र क्रमश: सहजपुर, बेलखेड़ा, आरछा, विपणन शहपुरा, सहजपुरा, तिलहरी, मुहास, कुण्डम, पडरिया, इमलई, गौरी, हरदुली कला, नुनिया कला, निरंदपुर में किसानों का पंजीयन कार्य प्रारंभ है। इसके साथ ही शासन द्वारा कृषकों को एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप एवं पब्लिक डोमेन से ई-उपार्जन पोर्टल पर (कियोस्क केन्द्र) भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले की अन्य समितियों से भी पंजीयन का कार्य प्रारंभ कराए जाने की अनुमति मिलते ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किसानों से अनुरोध किया है कि समयसीमा का ध्यान रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के अतिरिक्त शासन द्वारा दी गई अन्य सुविधा का उपयोग पंजीयन का कार्य यथाशीघ्र कराएं।
क्रमांक/3098/फरवरी-90/मनोज॥

हर जरूरतमंद मरीज को स्वास्थ्य सेवा तत्परता से मिले - कमिश्नर श्री मिश्रा
जबलपुर 10 फरवरी 2020
      कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हर जरूरतमंद मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा तत्परता से मिले। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर से बेहतर हों। स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कुशल प्रबंधन व गुणवत्ता के साथ सही क्रियान्वयन हो। आयुष की सभी चिकित्सा पद्धतियों का लाभ आमजनता को प्रभावी तरीके से मिले, इसके लिए अधिकारी समन्वय से कार्य करें। श्री मिश्रा सोमवार को कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, आयुष और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने निर्धारित लक्ष्य तय समयसीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।
      कमिश्नर ने कहा कि लोगों को बीमारी कम से कम हों इसके लिए सभी सुरक्षात्मक कदम पहले से ही उठाए जाएं। मौसमी और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दें। विशेष क्षेत्र या किसी जिले में बीमारी फैलाव के ट्रेंड पर ध्यान दें, उस जिले की कार्ययोजना तैयार कर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मलेरिया नियंत्रण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाएं, लोगों की शंकाओं का समाधान करें। ऐसे उपाय करें कि अफवाहें नहीं फैलें। इस बारे में मिलने वाली सूचना पर तुरंत संज्ञान लें। स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ियों में दवाईयों, वैक्सीन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। उपलब्ध दवाईयों, क्लोरीन आदि का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
      संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव नहीं हो। जननी एक्सप्रेस की सेवाएं लोगों को अविलम्ब मिलें। कुछ सुदूर स्थानों पर कनेक्टिविटी नहीं होने की स्थिति में वायरलैस से जननी एक्सप्रेस बुलवाएं। घर पर होने वाले प्रसव की अधिक संख्या वाले जिलों की कार्यप्रणाली पर कमिश्नर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। इस बारे में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रत्येक केस की समीक्षा कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए ताकि संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
      कमिश्नर ने शिशु एवं मातृ मृत्युदर में कमी लाने और उसकी सतत् मानीटरिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष विभाग की संस्थाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनता को मिलना चाहिए। इनमें दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। आयुष डॉक्टर्स एवं स्टाफ संवेदनशीलता एवं सक्रियता से कार्य करें। आयुष विभाग का अमला डायबिटीज एवं बीपी के मरीजों की लगातार मानीटरिंग करें।
      श्री मिश्रा ने कहा कि आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में जन सहयोग लें। कमिश्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों में कसावट लाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी निरंतर भ्रमण कर कसावट लाएं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त पोषण आहार, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। जिला अधिकारी लगातार मानीटरिंग करें। मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करें। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर संबंधित को दण्डित किया जाए।
      खाद्य एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने खाद्य पदार्थों के अमानक पाए गए नमूनों में दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए।
      बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास अरविंद यादव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, संभागीय आयुष अधिकारी, संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आयुष अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक/3099/फरवरी-91/सोनी॥

"गोवंश संरक्षण" के लिये स्लोगन प्रतियोगिता
जबलपुर 10 फरवरी, 2020
''मुख्यमंत्री गौसेवा योजना' अंतर्गत 'गौवंश संरक्षण' के महत्व पर पशुपालन विभाग ने mp .mygov.in के माध्यम से स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की है। इसकी पुरस्कार राशि 10 हजार रूपये है। प्रतिष्टियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 नियत की गई है।
इस प्रतियोगिता में नागरिक अधिकतम 20 शब्दों में स्लोगन दे सकते है। प्रतिष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। प्राप्त प्रविष्टियों का उपयोग कर सर्वाधिकार गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के पास सुरक्षित रहेगा। अधिक जानकारी के लिये वेब पोर्टल mp.mygov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/3100/फरवरी-92/जैन॥

लोक अदालत के पहले कर लें लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण
बड़े बकायादारों से सख्ती से करें राजस्व की वसूली
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर, 10 फरवरी, 2020
कलेक्टर श्री भरत यादव ने नामांतरण, बंटबारा और सीमांकन के  लम्बित प्रकरणों का निराकरण हर हालत में 19 फरवरी को आयोजित की जा रही राजस्व लोक अदालत के  पहले कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं श्री यादव आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे कलेक्टर ने बड़े बकायादारों से राजस्व की वसूली में सख्ती बरतने की हिदायत देते हुए बैंक ऋण  वसूली और रेरा के प्रकरणों में भी कार्यवाही के निर्देश दिये उन्होंने वसूली में खराब परफार्मेंस वाले राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी भी बैठक में दी  
कलेक्टर ने गेहूँ  उपार्जन की चल रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए सायलो केप के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि के आबंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने पर जोर दिया उन्होंने किसानों के पंजीयन में गति लाने और गेहूं की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता निर्धारित करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये
श्री यादव ने पीडीएस सर्वे में नगर निगम क्षेत्र के खराब परफार्मेंस पर नाराजी व्यक्त की उन्होंने कहा कि पीडीएस सर्वे में जबलपुर शहर में अभी तक मात्र 32 फीसदी काम ही हो पाया है इस वजह से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पीडीएस सर्वे का काम शीघ्र पूरा करने के लिये नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजा जाए साथ ही शेष सभी निकायों को भी पीडीएस सर्वे का बचा काम सात दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए जाएं श्री यादव ने उन निकायों के अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये, जहाँ पीडीएस सर्वे में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है
बैठक में सीएम मॉनिट से प्राप्त आवेदनों और सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई कलेक्टर ने जनसुनवाई में आम नागरिकों  से प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन को अनिवार्य रूप से सीएम हेल्पलाईन में दर्ज करने की हिदायत  दी उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की भी अब नियमित तौर पर समीक्षा की जाएगी बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को विभागीय समितियों के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने और इनकी बैठकें बुलाने के निर्देश भी दिये गये
कलेक्टर ने बैठक में शहर में आवारा पशुओं एवं सुअरों को पकड़ने की कार्यवाही का ब्यौरा भी लिया तथा इसमें और सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि केवल सुअर पालकों के ऊपर प्रकरण दर्ज करना और उन्हें जेल भेजना ही काफी नहीं होगा बल्कि आवारा घूम रहे सुअरों को पकड़कर शहर के बाहर करना भी जरूरी है श्री यादव ने सुअर पालकों की तरह शहर में आवारा घूम रहे गौवंश के पालकों पर भी कार्यवाही करने की हिदायत अधिकारियों को दी   उन्होंने आम सुनवाई  में गृह निर्माण सहकारी समितियों से सम्बंधित अनियमितताओं की प्राप्त शिकायतों पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं द्वारा अभी तक जांच प्रतिवेदन नहीं भेजे जाने पर नाराजी जाहिर की श्री यादव ने माफिया दमन दल को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि माफिया दमन दल को प्राप्त शिकायतों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा के लिये जल्दी ही बैठक भी बुलाई जाएगी
श्री यादव ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को बेहतर बनाने किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए कमजोर बच्चों के लिए परीक्षाओं के शुरू होने तक रेमेडियल और एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि इस बार भी यदि शासकीय स्कूलों के बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार नहीं आया तो संस्था प्राचार्य और शिक्षकों खास तौर पर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित स्कूलों के शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक में भेड़ाघाट स्थित चौसठ योगिनी मंदिर में लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई को दिए बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर संदीप जी आर एवं अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे
क्रमांक/3101/फरवरी-93/जैन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए लगेंगे शिविर
जबलपुर, 10 फरवरी, 2020
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को योजना से प्राप्त कृषकों को लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस विषय में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस के सिन्हा श्री संदीप धारकर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में ऐसे किसान जिनके पास अभी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाने के संबंध में 8 फरवरी से 23 फरवरी तक जिले में सभी बैंक शाखाओं में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के दौरान रियायती संस्थागत ऋण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसान लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिन किसानों के पास केसीसी नहीं है वे केसीसी के तहत सीमा की मंजूरी के लिए योजना के लाभार्थी जिनके पास पहले से ही केसीसी मौजूद है, आवश्यकता होने पर सीमा बढ़ाने के लिए निष्क्रिय केसीसी कार्ड वाले किसान केसीसी की सक्रियता और नई सीमा की मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। वे किसान जिनके पास केसीसी है, लेकिन पशु पालन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य बढी हुई सीमा को शामिल करना चाहते हैं वे भी ऐसा कर सकते है
इस प्रयोजन के लिए एक पृष्ठ का सरलीकृत फॉर्म इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें किसानों को केवल भू अभिलेख दस्तावेज़ की प्रतिलिपि बोयी गई फसल की जानकारी घोषणा पत्र कि उन्होंने किसी अन्य शाखा से केसीसी का लाभ नहीं लिया है, के साथ के सी सी के लिए आवेदन पत्र बैंक शाखा में देना होगा। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्ज के साथ-साथ केसीसी लोन के लिए 3 लाख रुपये तक के अन्य सर्विस चार्ज भी भारतीय बैंक एसोसिएशन ने माफ कर दिए हैं। किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के भीतर बैंकों को केसीसी जारी करने का निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे लाभार्थी जिनकी क्रेडिट सीमा 1.6 लाख रुपये के भीतर है, फॉर्म में वांछित जानकारी प्रदान करने पर उन्हें सीधे तौर पर केसीसी जारी किया जाने का प्रावधान है। जिन लाभार्थियों की भूमि क्षेत्र और फसल के अनुसार सीमा 1.6 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें केसीसी सैध्दांतिक रूप में मंजूर किया जाएगा, लेकिन ऋण की सीमा बंधक के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने पर ही मंजूर की जाएगी। मूल रूप से सभी पीएम किसान लाभार्थीयो को केसीसी जारी करने के लिए सैध्दांतिक स्वत: अनुमोदन हैं और उपरोक्त सरल औपचारिकताओं को पूरा करने पर उन्हें क्रेडिट सीमा की मंजूरी दी जाएगी।
पीएम किसान पोर्टल पर जबलपुर जिले के 99 हजार 900 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें से 95 हजार 44 किसानों को पी एम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रथम किश्त जारी की गई है वहीं 86 हजार 897 किसानों को दूसरी एवं 52 हजार 512 किसानों को तीसरी किश्त जारी की गई है।
क्रमांक/3102/फरवरी-94/जैन