News.01.02.2020


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का आगमन आज
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
      केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का रविवार 2 फरवरी को शाम 6.30 बजे सतना से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा । श्री कुंलस्ते यहां कुछ देर रूकने के बाद शाम 7.25 बजे वायुयान द्वारा कोलकाता प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/3009/फरवरी-01/जैन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह आज आयेंगे
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
      प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह अल्प प्रवास पर रविवार 2 फरवरी की दोपहर 12 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगे और तकरीबन 15 मिनट बाद कार द्वारा अमरकंटक प्रस्थान करेंगे । श्री सिंह सोमवार 3 फरवरी को शाम 7 बजे अनूपपुर से जबलपुर आयेंगे और यहां से रात 8.10 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे ।
क्रमांक/3010/फरवरी-02/जैन

नर्मदा पूजन कर मांगा नर्मदा कुंभ के सफल आयोजन का आशीर्वाद
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
      नर्मदा जयंती पर आज वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत की मौजूदगी में कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार एवं श्री गौरव भनोत ने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर यहां 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित नर्मदा कुंभ के निर्विघ्न और सफल आयोजन की कामना की ।  माँ नर्मदा की पूजा अर्चना का यह कार्यक्रम ग्वारीघाट स्थित उमाघाट में नरसिंह पीठाधीश्वर जगद्गुरू डॉ. श्यामदेवाचार्य के सानिध्य में आयोजित किया गया था । इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज, स्वामी नरसिंहदास जी महाराज, स्वामी मुकुंददास जी महाराज, श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद थे ।       
क्रमांक/3011/फरवरी-03/जैन

जिलहरी में सीमेंट कांक्रीट सड़क के निर्माण का भूमिपूजन
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
      ग्वारीघाट मुख्य मार्ग से जिलहरी गांव तक बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का आज वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत की मौजूदगी में गांव की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा भूमिपूजन किया गया । भूमिपूजन समारोह में श्री गौरव भनोत एवं जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने जिलहरी गांव का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों से चर्चा तथा उनकी कठिनाइयों का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया ।
क्रमांक/3012/फरवरी-04/जैन

कलेक्ट्रेट में हुआ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
जबलपुर 01 फरवरी 2020
      माह की पहली तारीख को आज सुबह कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" का समूह गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन पर मधुर धुन प्रस्तुत की गई। राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के समूह गायन में कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
क्रमांक/3013/फरवरी-05/जैन॥

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ
जबलपुर 01 फरवरी 2020
      राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए जिले में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया एक फरवरी से प्रारंभ हो गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 28 फरवरी तक संबंधित समितियों, मोबाइल एप एवं ई-उपार्जन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया मोबाइल एप ई उपार्जन एप से प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि एक दो दिन के भीतर किसानों के पंजीयन हेतु समितियों की मैपिंग की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।
क्रमांक/30014/फरवरी-06/जैन॥

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन 3 को
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
      खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने सोमवार 3 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा ।
      अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे के मुताबिक खाद्य पदार्थों में मिलावट, उसके विकल्प एवं जनभागीदारी पर आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से बारहवीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्रायें भाग ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को फरवरी माह में ही भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया जायेगा।
क्रमांक/30015/फरवरी-07/जैन

वन स्टाप सेन्टर्स के लिए 561 नये पद स्वीकृत
जबलपुर 01 फरवरी 2020
       राज्य शासन द्वारा महिला-बाल विकास विभाग के अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर्स के लिए आउटसोर्स से 561 नये पद स्वीकृत किये गये हैं। प्रति सेन्टर तीन केस वर्कर (महिला), एक परामर्शदाता (महिला), एक आई.टी. वर्कर (महिला/पुरुष), तीन बहुउद्देश्यीय सहायक (2 महिला-पुरूष) के मान से पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर निर्धारित दर /कलेक्टर दर पर राज्य/ जिला स्तर पर निविदा द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी।
वन स्टाप सेन्टर में केस वर्कर के कुल 153 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए महिला की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष और मास्टर इन सोशल वर्क की उपाधि तथा महिलाओं से संबंधित कार्य में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
परामर्शदाता (महिला) के 51 पद के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। मनोविज्ञान, क्लीनिकल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री, परामर्शदाता/साइकोथेरेपिस्ट के रूप में मेन्टल हेल्थ इंस्टीट्यूट, राज्य एवं जिला स्तरीय क्लीनिक में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर/आईटी में डिप्लोमा प्राप्त 35 वर्ष आयु के महिला अथवा पुरूष स्नातक को वन स्टॉप सेन्टर में आईटी वर्कर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। प्रदेश में आईटी वर्कर के पद स्वीकृत किए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों के वन स्टॉप सेन्टर के लिए 35 वर्ष आयु सीमा के 2 महिला एवं 1 पुरूष प्रति सेन्टर के मान से 153 बहुउद्देश्यीय सहायक के पद स्वीकृत किए गए हैं। इस पद के लिए हेल्पर अथवा भृत्य के रूप में कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य होगा। इसी प्रकार, सुरक्षा कर्मी (पुरूष) के 153 पद के लिए सुरक्षा कर्मी के रूप में एक वर्ष कार्य का अनुभव तथा आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
क्रमांक/30016/फरवरी-08/सोनी॥
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ सामूहिक वंदेमातरम् गायन में शामिल हुए
जबलपुर, 01 फरवरी, 2020
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज माह के प्रथम दिन होने वाले 'वंदेमातरम् कार्यक्रम' में शामिल हुए। श्री कमल नाथ पूर्वांह 11 बजे मंत्रालय के समक्ष सरदार पटेल उद्यान पहुँचे। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ वंदेमातरम् का गायन किया।
इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक/30017/फरवरी-09/जैन