News.19.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत बेलखेड़ा में लगे शिविर में
सौ से अधिक लोगों को मिला शासकीय योजना का लाभ
दस दिव्यांगजनों को दी गई ट्राइसायकिल
नवनिर्मित खेल मैदान का लोकार्पण और स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन
क्षेत्र का समग्र विकास और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता-विधायक श्री यादव
जबलपुर, 19 फरवरी, 2020
     आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आज शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित शिविर में विधायक संजय यादव ने ग्रामीणों को उनकी विकास की हर जरूरत को पूरा करने का भरोसा देते हुए जरूरतमंदों तक शासन की हर योजना का लाभ पहुंचाने और आम जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास हो और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधायें हर गाँव तक पहुंचे इसके लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे
     विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर बेलखेड़ा में करीब सात एकड़ क्षेत्र में बने स्टेडियम का लोकार्पण किया और तीस बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन भी किया   शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया शिविर में ग्रामीणों से कुल 115 आवेदन प्रापत हुए जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, मझौली के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, ठाकुर विजय सिंह, श्री उदय राज सिंह, श्रीमती दीप मालिका सिंह, श्री रघुराज सिंह, पं. राजेश तिवारी, श्री नीलेश जैन, श्री प्रमोद शुक्ला भी शिविर में मौजूद थे
     विधायक श्री यादव ने पिछले एक वर्ष के दौरान बरगी विधानसभा खासतौर पर शहपुरा-बेलखेड़ा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पन्द्रह वर्षों से अवरूद्ध हुए इस क्षेत्र के विकास को अब जाकर गति मिली है उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्रवासियों के डर को दूर करना था इसमें वे कामयाब हुए और आज ग्रामीण निडर होकर अपनी समस्यायें प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं
     विधायक श्री यादव ने शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को निडर होकर अपनी समस्यायें रखने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आग्रह किया आम जनता की दु:-तकलीफों को दूर करने गरीबों को न्याय दिलाने के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले रहेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर उनसे मिल सकता है और फोन पर भी संपर्क कर सकता है
     श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि शिविर में जिन ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है उनका निपटारा पन्द्रह दिन के भीतर किया जायेगा   उन्होंने कहा कि वे खुद पन्द्रह दिन बाद बेलखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों से जानेंगे की उनकी समस्याओं का निराकरण हुआ अथवा नहीं विधायक ने इस मौके पर बेलखेड़ा के नवनिर्मित स्टेडियम में खेल गतिविधियों के निरंतर आयोजन पर जोर दिया   उन्होंने यहां कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन का सुझाव देते हुए इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपनी ओर से किट देने की घोषणा की   श्री यादव ने क्षेत्रवासियों को बताया कि शहपुरा-बेलखेड़ा क्षेत्र के 137 गाँवों में नर्मदा जल घर-घर पहुंचाने की समूह नल-जल योजना के लिए जल्दी ही सर्वे का कार्य शुरू हो जायेगा और आने वाले चार-पांच साल में इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलने भी लगेगा
     विधायक ने इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बिगड़े हैण्डपंपों को सुधारने का कार्य अभी से प्रारंभ करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि चाहे ठेकेदार से यह काम कराया जाये अथवा विभाग का अमला इसे करें, गर्मियों के दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए उन्होंने किसानों की बेलखेड़ा एवं गुबरा माइनर नहरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत का भी शीघ्र निराकृत करने की अपेक्षा एनव्हीडीए के अधिकारियों से की श्री यादव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर भैंरवघाट में बिगड़े ट्रांसफार्मर को बदलने और बोल्टेज की समस्या को दूर करने निर्देश भी दिये
     शिविर को कलेक्टर श्री भरत यादव ने भी संबोधित किया   उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो पाया है उनका पन्द्रह दिन के भीतर निपटारा सुनिश्चित कर आवेदक को भी उसकी सूचना दी जाये श्री यादव ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान चलाने और गाँव-गाँव में मोबाइल कोर्ट लगाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये
     कलेक्टर ने गर्मियों में क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बिगड़े हैण्डपंपों को सुधारने, पाइप लाइन बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर नये नलकूपों के खनन का प्रस्ताव तैयार करने की हिदायत दी   श्री यादव ने शिविर में गेहूं के उपार्जन के लिए किसानों से 28 फरवरी तक अपना पंजीयन करा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी सुविधा के लिए एक-दो दिन में मनकेड़ी समिति में भी पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा उन्होंने इस अवसर पर बेलखेड़ा और आसपास के ग्रामीणों को स्टेडियम की सौगात मिलने पर बधाई भी दी
आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित इस शिविर को मझौली के पूर्व विधायक श्री नीलेश अवस्थी ने भी संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याओं का गाँव में जाकर ही निराकरण करने की इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को साधुवाद दिया शिविर के समापन पर विधायक संजय यादव द्वारा सामाजिक न्याय विभाग की ओर से दस दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल का वितरण भी किया गया।
क्रमांक/3226/फरवरी-218/जैन


मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर स्थापना की राह हुई आसान
वित्त मंत्री की पहल पर राज्य शासन ने एक रूपये प्रब्याजी पर आबंटित की
4.65 करोड़ की भूमि
जबलपुर, 19 फरवरी, 2020
     जबलपुर में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है । क्लस्टर के लिए लम्बे अरसे से लंबित भूमि आबंटन का मामला वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत की व्यक्तिगत कोशिशों की वजह से अब सुलझ गया है । श्री भनोत के सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य शासन ने औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना के लिए 4 करोड़ 65 लाख रूपये कीमत की 8 हजार 950 वर्गमीटर भूमि मात्र एक रूपये प्रब्याजी पर उपलब्ध कराने को मंजूरी प्रदान कर दी है ।
जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना से 200 मिष्ठान्न एवं नमकीन निर्माता परम्परागत तरीके के स्थान पर आधुनिक तकनीक से निर्माण, भंडारण, अत्याधुनिक पैकेजिंग, परीक्षण, गुणवत्ता प्रमाणीकरण एवं अनुकूलतम मार्केटिंग की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे । इस परियोजना की कुल लागत 18.72 करोड़ रूपये है, जिसमें से 11.65 करोड़ रूपये की राशि भारत सरकार से तथा 4.65 करोड़ रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जानी थी । इसमें से राज्य शासन ने अपने अंश के समतुल्य राशि की भूमि कॉम्प्लेक्स को आबंटित कर दी है । साथ ही राज्य शासन ने भूमि की प्रब्याजी में भी रियायत प्रदान की है ।
राज्य शासन के इस निर्णय से जहां एक ओर इस क्षेत्र की परंपरागत इकाइयों का आधुनिकीकरण होगा, वहीं दूसरी ओर विपणन व्यवस्था उन्नत होने से आर्थिक प्रगति एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे ।    
गौरतलब है कि राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है ।  
क्रमांक/3227/फरवरी-219/जैन