News.04.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
ऑडिट हेतु दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर
31 गृह निर्माण समितियों को नोटिस
दस फरवरी तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश
जबलपुर, 04 फरवरी, 2020
     वार्षिक अंकेक्षण हेतु तय समय-सीमा के भीतर वांछित दस्तावेज एवं वित्तीय पत्रक उपलब्ध नहीं कराने पर उप पंजीयक सहकारिता ने शहर की 31 गृह निर्माण समितियों के अध्यक्षों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दस फरवरी तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ।  नोटिस में गृह निर्माण समितियों के अध्यक्षों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि दस फरवरी तक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है अथवा स्पष्टीकरण समाधानपूर्वक नहीं पाया जाता है तो उन्हें समिति का अध्यक्ष पद धारित करने के अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा तथा 50 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की जायेगी ।
     कार्यालय सहायक पंजीयक (अंकेक्षण) सहकारी संस्थायें से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन गृह निर्माण समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं उन संस्थाओं द्वारा वर्ष 2018-19 के वार्षिक अंकेक्षण हेतु अभी तक न तो अधिकृत अंकेक्षक को और न ही कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें को वांछित दस्तावेज, वित्तीय पत्रक उपलब्ध कराये गये हैं ।  जब‍कि प्रत्येक सहकारी संस्था को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के तीन माह के भीतर अर्थात 30 जून तक वित्तीय पत्रक प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है ।
     जिन गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये उनमें जबलपुर पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति, नव पुष्कर गृह निर्माण सहकारी समिति, नानक गृह निर्माण सहकारी समिति, पंचमुखी गृह निर्माण सहकारी समिति, पैराडाइज एस.बी.आई. सहकारी गृह निर्माण समिति, ब्रम्हऋषि गृह निर्माण सहकारी समिति, भगवान परशुराम गृह निर्माण सहकारी समिति, रक्षा कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति, सरदार पटेल गृह निर्माण सहकारी समिति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति, बसुंधरा गृह निर्माण सहकारी समिति, विजयानंद गृह निर्माण सहकारी समिति, शुभम रेसीडेंसी को-आपरेटिव सोसायटी, शंभुश्री अपार्टमेंट रहवासी सहकारी समिति, शरणम रहवासी रखरखाव सहकारी समिति तिलहरी, सैनिक गृह निर्माण सहकारी समिति, संगम गृह निर्माण सहकारी समिति, संचयनी गृह निर्माण सहकारी समिति, सन्मति गृह निर्माण सहकारी समिति, साकार गृह निर्माण सहकारी समिति, लघु वेतन गृह निर्माण सहकारी समिति, डॉ. बाबा साहब अम्बेड़कर गृह निर्माण सहकारी समिति, स्वल्प आय हितैषी गृह निर्माण सहकारी समिति, म.प्र. शासन गृह निर्माण सहकारी समिति, आदर्श कार्तिक उराव गृह निर्माण सहकारी समिति, आर्मी पर्सनल गृह निर्माण सहकारी समिति, अमृत रहवासी सहकारी समिति, आराधना गृह निर्माण सहकारी समिति, एसबीआई गृह निर्माण सहकारी समिति, जनहित गृह निर्माण सहकारी समिति तथा जबलपुर गृह निर्माण सहकारी समिति शामिल हैं ।
क्रमांक/3039/फरवरी-31/जैन