News.14.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कांवरे के आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
      मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे शनिवार 15 फरवरी की सुबह 11 बजे एमपीईबी ऑफिस के सामने उखरी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगी तथा रात 8 बजे सांसद श्री विवेक तन्खा के पुत्र के विवाह समारोह में हिस्सा लेने के बाद रविवार 16 फरवरी को सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से बालाघाट जिले के ग्राम सोनापुरी के लिए प्रस्थान करेंगी ।
क्रमांक/3143/फरवरी-135/जैन
प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह जबलपुर के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार 15 फरवरी की सुबह 10 बजे “आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान के तहत उखरी रोड पर आयोजित दो दिवसीय जन स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे तथा दोपहर एक बजे होम साइंस कॉलेज में आयोजित संभाग स्तरीय कैरियर अवसर मेले में हिस्सा लेंगे। श्री सिंह दोपहर 2.20 बजे बड़ादेव पुराना जमुनिया में पर्यटन विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में तथा शाम 7.30 बजे सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार की रात 11.50 बजे ओव्हर नाइट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/3144/फरवरी-136/जैन
मंत्री श्री पीसी शर्मा का दौरा कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
            प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य, जनसंपर्क, विमानन, आध्यात्म, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पीसी शर्मा शनिवार 15 फरवरी को जबलपुर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।
      दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री शर्मा 15 फरवरी को प्रात: 4.40 बजे सर्किट हाउस जबलपुर आएंगे। श्री शर्मा जबलपुर में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जनसंपर्क मंत्री यहां सायं 5.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक मुख्यमंत्री जी के साथ निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् श्री शर्मा मुख्यमंत्री जी के साथ वायुयान द्वारा रात्रि 8.30 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3145/फरवरी-137/सोनी॥
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल के आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार 15 फरवरी की दोपहर 1 बजे रामनगर मण्‍डला से हेलीकाप्टर द्वारा जबलपुर आयेंगे तथा महामहिम उपराष्ट्रपति जी के साथ डुमना मार्ग स्थित ट्रिपल आईटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
क्रमांक/3146/फरवरी-138/जैन

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी आज जबलपुर आयेंगी
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी शनिवार की सुबह भोपाल से ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आयेंगी । आप सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगी तथा रात 9 बजे सांसद श्री विवेक तन्खा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जबलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगी ।
क्रमांक/3147/फरवरी-139/जैन

सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह शनिवार 15 फरवरी की सुबह 11 बजे सहकारिता विभाग की समीक्षा करेंगे तथा रात 11.50 बजे ओव्हर नाइट एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से भोपाल प्रस्थान करेंगे ।  श्री गोविंद सिंह का आज शुक्रवार 14 फरवरी की रात अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।
क्रमांक/3148/फरवरी-140/जैन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज आयेंगे
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का शनिवार 15 फरवरी की शाम 6 बजे सागर से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री सिंह यहां राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे तथा रात 10.30 बजे कार द्वारा बसारी जिला छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3149/फरवरी-141/जैन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल शनिवार 15 फरवरी की सुबह 9 बजे पार्टी कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों से भेंट करेंगे तथा सुबह 10.30 बजे उखरी मार्ग पर आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शाम 7 बजे राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रात 11.45 बजे शक्तिपुंज एक्सप्रेस द्वारा सिंगरौली रवाना होंगे ।                               
क्रमांक/3150/फरवरी-142/जैन

वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर आज आयेंगे
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का शनिवार 15 फरवरी की सुबह नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा। श्री राठौर यहां दोपहर 12 बजे वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की तथा दोपहर 1.30 बजे आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वाणिज्यिक कर मंत्री रात 8 बजे सांसद श्री विवेक तन्खा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रात 11.50 बजे ओव्हर नाइट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3151/फरवरी-143/जैन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तोमर आज आयेंगे
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
     प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का शनिवार 15 फरवरी की दोपहर 1 बजे मैहर से कार द्वारा जबलपुर आयेंगे। श्री तोमर यहां शाम 7 बजे राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद रात 11 बजे मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस द्वारा इटारसी प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3152/फरवरी-144/जैन

मंत्री श्री बघेल का जबलपुर दौरा कार्यक्रम
जबलपुर, 14 फरवरी, 2020
पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 15 फरवरी को जबलपुर में पर्यटन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर भेड़ाघाट का भ्रमण करेगें। इसके बाद नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे। श्री बघेल जबलपुर के बड़ा देव पुराना पानी जमुनिया में पर्यटन विकास कार्यो का भूमि पूजन करेंगे।   
क्रमांक/3153/फरवरी-145/मनोज

"आपकी सरकार आपके द्वार" योजना के तहत
पीडि़त मानवता की सेवा एवं जनकल्याण के हितार्थ
दो दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जनशिकायत निवारण शिविर आज से
जबलपुर 14 फरवरी 2020
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आव्हान पर 'आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान के अंतर्गत 15 एवं 16 फरवरी को उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिये दो दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनसमस्याओं के निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पीडि़त मानवता की सेवा एवं जनकल्याण के हितार्थ जिला प्रशासन एवं नगर निगम जबलपुर के सहयोग से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शताब्दीपुरम् उखरी रोड पर एमपीईबी ऑफिस के सामने प्रात: 10 से दोपहर 4 बजे तक दोनों दिन आयोजित होगा। इसके पहले तीन माह पूर्व इसी तरह का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर उत्तर मध्य क्षेत्र के निवासियों के लिये आयोजित किया गया था जिसका लाभ लगभग 8 हजार से अधिक लोगों ने उठाया था।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डेंगू-मलेरिया-चिकिनगुनिया, दन्त रोग, हृदय रोग, टी.बी., स्त्री रोग, हड्डी रोग, कैंसर की अनेक जाँचें, .सी.जी.-एक्स-रे-ईको गेस्ट्रोलॉजी-एन्ट्रोलॉजी, नेत्र रोग, खून-शुगर-पेशाब की जाँच भी की जावेगी। शिविर में शहर के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के विशेष डॉक्टरों की टीम द्वारा एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक पद्धतियों से उपचार किया जायेगा। परामर्श एवं इलाज के पूर्व रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड तथा आई.डी. के साथ विधायक कार्यालय में लोगों  को कराना होगा। शिविर में पीडि़त मानवता एवं जनकल्याण के हितार्थ अत्यधिक जरूरतमंदों को आँख के ऑपरेशन  की सुविधा के साथ चश्में एवं दवा का वितरण किया जायेगा।
पहली बार शिविर में आयेंगी मशीनें
दो दिवसीय शिविर में चिकित्सा से संबंधित सभी आवश्यक मशीनें भी उपलब्ध रहेंगी। शुगर, ब्लड प्रेशर, थैलेसीमिया, कैंसर जैसी बीमारियों की जांच, नेत्र उपचार तथा दांतों के उपचार आदि संबंधी मशीनें शिविर में उपलब्ध रहेंगी।
दांतों की बीमारियों का उपचार
दांतों संबंधी बीमारियों से पीडि़तों का उपचार शिविर में ही किया जायेगा। रूट केनाल और दांतों संबंधी अन्य सर्जरी भी शिविर में ही होगी।
बच्चों का पृथक से शिविर
इस विशाल चिकित्सा शिविर में बच्चों के उपचार के लिये भी पृथक से व्यवस्था रहेगी।  शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार करेंगे।
औषधियों का वितरण
शिविर में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें आवश्यक दवाईयां भी अच्छी गुणवत्ता वाली नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी।
शिविर के बाद भी उपचार होगा 
शिविर में आने वाले लोगों के लिये यह व्यवस्था भी की जा रही है कि यदि उन्हें बाद में भी उपचार की आवश्यकता होगी तो उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
16 अस्पतालों की भागीदारी
इस चिकित्सा शिविर  में शहर के 16 अस्पतालों के चिकित्सक और उनका स्टाफ भी अपनी सेवायें देगा। इस चिकित्सा शिविर में मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, शैल्वी हॉस्पिटल विजय नगर, लाईफ मेडीसिटी हॉस्पिटल आगा चौक, मेट्रो हॉस्पिटल दमोह नाका, स्वास्तिक हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटिल, जामदार हॉस्पिटिल, बाम्बे हॉस्पिटल, मार्बल सिटी हॉस्पिटल, अनंत हॉस्पिटिल,नेशनल हॉस्पिटिल, मन्नूलाल हॉस्पिटिल, चौहाल डेन्टल क्लीनिक, विशुद्ध डेन्टल केयर , एम.आर. एसोसिएशन, दवा स्टॉकिस्ट एसोसिएशन, एलायन्स क्लब जबलपुर मार्बल रॉक्स (लेडीज क्लब) प्रमुख सहयोगी रहेंगे।
अन्य विभागों की समस्याओं का भी निवारण होगा
चिकित्सा के अलावा इस शिविर में जिला प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, आर.टी.. से संबंधित कार्यों  एवं समस्याओं का निराकरण भी कराया जायेगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला के स्वास्थ्य पोषण आहार संबंधी मार्गदर्शन किया जायेगा।
क्रमांक/3154/फरवरी-146/जैन॥

मेगा रोजगार मेले का आयोजन 16 फरवरी को
जबलपुर 14 फरवरी 2020
      सीआईआई मॉडल करियर सेंटर जबलपुर एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना सेल जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन 16 फरवरी को शासकीय होम साइंस महिला महाविद्यालय जबलपुर में किया जा रहा है। रोजगार मेले में करियर मार्गदर्शन सत्र एवं करियर प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न सेक्टर्स की 29 संभावित कंपनियां शामिल होंगी। इनमें टॉस सोल्यूशंस, मैग्नम ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस, सुपर सिक्योरिटी लेबर सप्लायर, सेटिन माइक्रो फायनेंस, मैक्सबूपा हेल्थ इंश्योरेंस, कमर्शियल सीन बैग, शुभ मोटर्स, आईजीटी सोल्यूशन्स, केपी सिक्योरिटी, भारती एक्सा, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, नव कृषिधन बायोटेक, यूबीएल (कोका-कोला), टोपर सोल्यूशन, एससीआई सिक्योरिटीज, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक, आयशर अकादमी, इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक, एक्सीलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, राइटर बिजनेस सर्विसेज, टेलीपेरफोर्मन्स, सन इंफोसॉफ्ट, एडेलवीस टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, फ्लिपकार्ड, छाबरा फैंसी ड्रेस, बनाना इलेक्ट्रिकल आदि द्वारा 3500 से अधिक पदों पर युवाओं के चयन हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। इच्छुक युवक एवं युवतियां अपने सभी मूलप्रमाण पत्रों, आधार, फोटोग्राफ एवं बायोडाटा सहित रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। आने-जाने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी वीपीएस सेंगर स्टेट डिलीवरी हेड मप्र सीआईआई मॉडल करियर सेंटर ने दी है।
क्रमांक/3155/फरवरी-147/सोनी॥

जबलपुर को टॉप रैंकिंग दिलाने आगे आएं
कलेक्टर श्री यादव ने की शहरवासियों से अपील
जबलपुर 14 फरवरी 2020
ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स में  स्मार्ट सिटी जबलपुर की श्रेष्ठ रैंकिंग के लिए कलेक्टर भरत यादव ने अपील जारी कर शहर के नागरिकों से  सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह किया है
श्री यादव ने नागरिकों से अपनी अपील में कहा है कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स 2019 के अंतर्गत कराए जा रहे सर्वे में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही शहर को श्रेष्ठ स्थान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि रहने और जीवन यापन की सुगमता के लिए शहर कितना अनुकूल है इससे जुड़े कुछ आसान सवालों का फीडबैक देकर जबलपुर स्मार्ट सिटी को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया जा सकता है। 
श्री यादव ने बताया कि शहर के  नागरिक EoL2019.org/citizenfeedback  लिंक पर जाकर QR code  को स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी को टॉप रैंकिंग दिलाने के लिए नागरिकों की भागीदारी के साथ फीडबैक देना जरूरी है। 
स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक के अनुसार भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे इस सर्वे में  जबलपुर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों की तुलना में अभी पीछे चल रहा है यदि नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी एवं दायित्वों को समझते हुए अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक देते हैं तो स्मार्ट सिटी जबलपुर की स्थिति जल्दी ही बेहतर हो सकती है श्री पाठक ने बताया कि  नागरिक फीडबैक के लिए 24 आसान सवाल तय किए गए हैं जिनका फीडबैक हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे दिया जा सकता है। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा तय मापदंडों के अनुसार शहर के सम्माननीय नागरिक स्मार्ट सिटी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, यातायात, जलप्रदाय की उपलब्धता, आवास आदि से सम्बंधित विषयों पर अपना फीडबैक दे सकते हैं।
क्रमांक/3156/फरवरी-148/जैन॥