News.10.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
दूध के दाम पर यथास्थिति बनाये रखें डेयरी संचालक
पशु आहार की कीमतों का तुलनात्मक परीक्षण करायेगा प्रशासन
जिला प्रशासन के साथ डेयरी संचालकों की बैठक संपन्न
जबलपुर, 10 फरवरी, 2020
जिला प्रशासन द्वारा आज बुलाई गई बैठक में डेयरी संचालकों से दूध की कीमतों के मामले में तब तक यथास्थिति बनाये रखने कहा गया है जब तक कि पशु आहार की कीमतों और दूध की दरों का प्रदेश के अन्य महानगरों से तुलनात्मक परीक्षण नहीं कर लिया जाता एवं उसकी रिपोर्ट नहीं जाती
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री भरत यादव ने कहा कि दूध के दाम अचानक बढ़ाये जाने से शहरवासियों में असंतोष को देखने मिल सकता है   उन्होंने कहा कि डेयरी संचालकों को आम जनता की भावनाओं का ध्यान रखना होगा और दूध के दाम नियंत्रित रखने के लिए उन्हें अपनी तरफ से भी पहल करनी होगी
श्री यादव ने कहा कि पशु आहार की कीमतों में वृद्धि को वजह बनाकर डेयरी संचालकों द्वारा दूध के दाम बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं तो प्रशासन एक सप्ताह के भीतर पशु आहार की दरों का अपने स्तर पर परीक्षण करायेगा और प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन जैसे शहरों से इसकी और इसके साथ-साथ दूध की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण भी करायेगा उन्होंने पशु आहार की दरों की परीक्षण रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिये
श्री यादव ने डेयरी संचालकों से कहा कि एक सप्ताह के बाद पुन: उनकी बैठक बुलाई जायेगी और परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दूध के दामों पर चर्चा की जायेगी कलेक्टर ने बैठक में डेयरी संचालकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी कठिनाइयों पर भी गौर करेगा लेकिन कोई भी फैसला आम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही लिया जायेगा
कलेक्टर ने बैठक में डेयरी हब के लिए स्थल चयन को शीघ्र ही अंतिम रूप देने के निर्देश दिये   उन्होंने कहा कि डेयरी हब के लिए चिन्हित स्थल में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मापदण्डों के मुताबिक सभी जरूरी सुविधाओं का विकास कराने के बाद ही डेयरी संचालकों को भूखण्डों का आबंटन किया जायेगा श्री यादव ने कहा कि एक ही स्थान पर डेयरी हब के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में चार-पांच स्थानों के क्लस्टर को डेयरी हब के लिए चिन्हित किया जा सकता है जो एक दूसरे से लगे हों
श्री यादव ने बैठक में शहर के भीतर पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशु पालकों पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का उल्लेख भी किया   उन्होंने कहा कि सुअर पालकों के विरूद्ध कराई गई दांडिक कार्यवाही के साथ-साथ अब ऐसे पशु पालकों पर भी कार्यवाही की जायेगी जो अपने गौवंश को सड़कों पर खुला घूमने छोड़ देते हैं
डेयरी संचालकों की प्रशासन द्वारा आयोजित की गई बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा, एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे तथा खाद्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पूदषण नियंत्रण मंडल एवं नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे
क्रमांक/3103/फरवरी-95/जैन
वृद्धाश्रम में हुआ गुरू पर्व का आयोजन
दिव्यांग छात्र भी हुए शामिल
सिक्ख समाज ने किया कलेक्टर का सरोपा भेंटकर सम्मान
जबलपुर, 10 फरवरी, 2020
गुरू नानक देवजी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में निरभव निरवैर समाज सेवक जत्था रांझी ने रेडक्रॉस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में आज गुरू पर्व का आयोजन किया
अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में गुरूद्वारा ग्वारीघाट के रागी जत्था ने कीर्तन का गायन किया गुरू पर्व के इस पवित्र आयोजन की खासियत इसमें वृद्धाश्रम के बुजुर्गों सहित अंध-मूक विद्यालय के छात्रों का शामिल होना था   कार्यक्रम में गुरू के अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी दिव्यांग छात्र वृद्धाश्रम के बुजुगों के साथ शामिल हुए
गुरू पर्व के इस आयोजन में कलेक्टर भरत यादव एवं विधायक श्री अशोक रोहाणी का निरभव निरवैर सेवक जत्था ने सरोपा भेंटकर सम्मान भी किया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री चंद्रकुमार भनोत एवं श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू भी शामिल हुए
क्रमांक/3104/फरवरी-96/जैन