News.31.08.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
भेड़ाघाट को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कराने प्रस्ताव पारित
बरगी बांध में वृंदावन गार्डन की तर्ज पर उद्यान बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय
जबलपुर 31 अगस्त 2019
      जिला योजना समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि भेड़ाघाट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करने का प्रस्ताव राज्य और केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। जबलपुर को सुव्यवस्थित और विकसित महानगर बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। वर्षाकाल के बाद प्राय: फैलने वाली मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाइनफ्लू आदि बीमारियों से बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य, नगर निगम और संबंधित विभागों द्वारा समन्वित प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री और जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, विधायक संजय यादव, विधायक नंदिनी मरावी, विधायक सुशील तिवारी इंदु, विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जगत बहादुर सिंह अन्नू, सौरभ नाटी शर्मा, नगर निगम आयुक्त, योजना समिति के सदस्यगण, जिला प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
      जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री लखन घनघोरिया ने बारिश के मौसम में शहर में कई स्थानों पर जलप्लावन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस समस्या के स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर सिस्टम तथा शहर में जल निकासी सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर नालों में तथा उनके दोनों किनारे पर आवश्यक सुधार कार्य कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जल निकासी के अवरोधों को तोड़ा जाए। सीवर के पानी की निकासी व्यवस्थित की जाए। मंत्री श्री घनघोरिया ने नगर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शहर में पेयजल व्यवस्था को सुधार कर बेहतर बनाने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। पुरानी टंकियों की मरम्मत के साथ नई बनी पानी टंकियों को पाइप लाइन से जोड़ने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदलने, शहर में पानी देने के लिए नलकूपों को अस्थाई बिजली कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
      बैठक में निर्णय लिया गया कि जलप्लावन और सीवर जल निकासी के संबंध में नगर निगम के साथ विस्तृत बैठक में चर्चा होगी। बताया गया कि शहर के जलप्लावन से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर लिया गया है। प्रभावित परिवारों को राहत सहायता देने के संबंध में चर्चा की गई। यह पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाई जाएगी।
      मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि अतिक्रमण से हटाए गए परिवारों के पुनर्वास के लिए गंभीर प्रयास किए जाएं।
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवारा सुअर तथा पालतू सुअर शहर के अंदर नहीं रहें। इन्हें घनी बस्तियों, आंगनबाड़ियों, शालाओं के आसपास से निकाल कर शहर के बाहर स्थान उपलब्ध कराकर रखा जाए। इसके लिए टॉस्क फोर्स गठित की जाए। सुअर पालकों से चर्चा की जाए। पुलिस की मदद भी ली जा सकती है।  
      बैठक में चार से पांच हजार पशुओं की गौशाला निर्माण पर भी विचार हुआ तथा कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजने प्रस्ताव पारित किया गया। आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस उपाय करने की बात कही गई।
      बैठक में बताया गया कि स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए मेडिकल कालेज चिकित्सालय और विक्टोरिया जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सात निजी चिकित्सालयों में भी आइसोलेशन वार्ड है। इन निजी चिकित्सालयों से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया निजी चिकित्सालय स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज के इलाज में पूरा सहयोग करें। जो चिकित्सालय सहयोग नहीं करें उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। मरीज कहां शिकायत करें इसके लिए दूरभाष नंबर प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाए। शहर में पूर्व से स्थापित मोहल्ला क्लीनिकों की मॉनीटरिंग, इनमें सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक चिकित्सकों की पदस्थापना के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने मिलावट, दूषित खाद्य पदार्थ विक्रय के विरूद्ध व्यापक अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान को लगातार जारी रख प्रभावी कार्रवाई की जाए। विधायक अजय विश्नोई ने भी शासन के इस अभियान की तारीफ की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दूध उत्पादन बढ़ाने आक्सीटोसिन इंजेक्शन के उपयोग को रोकने सख्त कदम उठाए जाएं। आक्सीटोसिन की आपूर्ति करने वालों तथा उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बताया कि कई प्रकरणों में एफआईआर की गई है। नकली घी, पनीर के बड़े मामले पकड़े गए हैं। नकली पनीर के एक प्रकरण में रासुका तहत कार्रवाई की जा रही है। सरकार के इस अभियान को व्यापक बनाने जबलपुर में एक प्रयोगशाला स्वीकृत की गई है। डुमना एयरपोर्ट के समीप भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। प्रभारी मंत्री ने मसालों में होने वाली मिलावट के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
      बैठक में निर्णय लिया गया कि सुपर मार्केट में अगले माह के अंत तक रात्रिकालीन बाजार शुरू किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से यह व्यवस्था बनाई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने अवैध शराब कारोबार पर कड़ाई से रोक लगाने की हिदायत दी। उन्होंने अभी तक की गई कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए इसमें और तेजी लाने की बात कही । श्री सिंह ने आबकारी नियमों के उल्लंघन के मामलों में भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि जबलपुर में जल्दी ही मेंटल हेल्थ केयर सेंटर और नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना होगी।
      बैठक में प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक वितरण केन्द्र एवं जोन में तीन-तीन शिविर लगाने तथा इसका प्रचार-प्रसार उपभोक्ताओं के मध्य करने के निर्देश दिए गए। इंदिरा गृह ज्योति योजना की पूरी जानकारी देने फ्लेक्स प्रदर्शित करने तथा शिविरों में जानकारी देने निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिविर के शेड्यूल से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए तथा उन्हें आमंत्रित किया जाए। शिविर में विद्युत बिलों की विसंगति को दूर किया जाए।
      बैठक में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया की मरचुरी में मिली लावारिस लाश के मामले पर चर्चा हुई। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि मरचुरी के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। कृषि की समीक्षा के दौरान रबी सीजन के मद्देनजर खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता तथा किसानों को अग्रिम उठाव वितरण के निर्देश दिए गए।
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार योजना को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर पूरा ब्यौरा जिला योजना समिति की बैठक में रखा जाए। अवैध रेत उत्खनन को रोकने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से दौरा कर कार्रवाई की समीक्षा सतत रूप से करेंगे।
      बैठक में बरगी बांध के समीप वृंदावन गार्डन की तर्ज पर उद्यान विकसित करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस उद्यान के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस पर करीब 300 करोड़ की लागत आना अनुमानित किया गया है। इसे स्वीकृति के लिए केन्द्र शासन को भेजा जाएगा। बैठक में ग्राम कैलवास स्थित शासकीय शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. छेदीलाल उसरेठे के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जा रहा है। मंत्री श्री घनघोरिया द्वारा प्रस्तुत  प्रस्ताव शहर के अम्बेडकर चौराहे से रद्दी चौकी तक फ्लाई ओवर की आवश्यकता रेखांकित करते हुए निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जा रहा है। बैठक में भेड़ाघाट में मकानों के जीर्णोद्धार के कार्य को वर्ष 2008 के मास्टर प्लान में नर्मदा नदी के तीन सौ मीटर के दायरे निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक से छूट दिलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस प्रस्ताव को नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, भोपाल को स्वीकृति हेतु भोपाल भेजे जाने का निर्णय बैठक में लिया गया। नगर स्थित सभी शासकीय सामुदायिक भवनों का संचालन पूर्ण रूप से नगर निगम द्वारा सुनिश्चित करने निर्देश दिए दिए गए।  
क्रमांक/1471/अगस्त-268/खरे॥

केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का आगमन आज
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
      केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का रविवार एक सितंबर को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।  श्री कुलस्ते कुछ देर यहां रूकने के बाद दोपहर एक बजे कार से मंडला रवाना होंगे ।  केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंडला के जवेरा ग्राम से सोमवार 2 सितंबर को शाम 7.30 बजे वापस जबलपुर आयेंगे और यहां से रात 11.55 बजे ओव्हरनाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/1472/अगस्त-269/जैन

आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम के कार्यक्रम
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
      प्रदेश के आदिम जाति कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ तथा जनजातीय कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम रविवार एक सितंबर को यहां सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से भेंट करेंगे तथा सुबह 11 बजे बैगा आवासीय विद्यालय रामपुर में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे ।  श्री मरकाम रविवार को ही शाम 6 बजे जबलपुर से वायुयान द्वारा कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे ।
      आदिम जाति कल्याण मंत्री का आज शनिवार 31 अगस्त की रात 9.30 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा ।
क्रमांक/1473/अगस्त-270/जैन

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर मीडिया कार्यशाला 2 को
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
      कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण माह पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक-57 में किया जायेगा ।  जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी पत्रकार बंधुओं से कार्यशाला में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।
क्रमांक/1474/अगस्त-271/जैन

डीएमएफ से आबंटन में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल के कार्यों को दें प्राथमिकता
प्रभारी मंत्री ने बैठक में दिये निर्देश
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
      प्रभारी मंत्री श्री प्रियवृत सिंह ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से राशि के आबंटन में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़े प्रस्तावों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं । प्रभारी मंत्री ने ये निर्देश आज जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये ।
      कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार मौजूद थे ।
      प्रभारी मंत्री ने बैठक में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने में उन क्षेत्रों को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं जो खनन से सर्वाधिक प्रभावित हैं ।  श्री सिंह ने जिले के सभी विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त करने और मिनरल फण्ड की शेष उपलब्ध राशि से कार्यों को स्वीकृत करने पर जोर दिया ।
      बैठक में ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से पूरक राशि स्वीकृत करने की सहमति दी गई जिनका निर्माण आबंटन खत्म हो जाने के कारण पूरा नहीं हो सका है । बैठक में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से राशि आबंटन की एक वर्षीय और पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन भी किया गया ।
क्रमांक/1475/अगस्त-272/जैन

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ होंगे राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति के अध्यक्ष
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
राज्य शासन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम-1995 के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति का पुर्नगठन किया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गठित बीस सदस्यीय समिति में गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया सदस्य होंगे। विधायक श्री हरीशंकर खटीक, श्री हरीसिंह सप्रे, श्री कमलेश जाटव, श्री रणवीर सिंह, श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, श्री जजपाल सिंह(जज्जी), श्री शिवदयाल बागरी, श्री सोहनलाल वाल्मीक, श्री महेश परमार, श्री रामलाल मालवीय तथा श्री मनोज चावला भी सदस्य मनोनीत किए गए हैं। मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशक भी समिति में सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग समिति के संयोजक होंगे।                                                   
क्रमांक/1476/अगस्त-273/जैन

बच्चों ने सीखा मिट्टी से मूर्ति बनाने का हुनर
जबलपुर, 31 अगस्त, 2019
संभागीय बाल भवन में नगर पालिक निगम के सहयोग से इको फ्रेंडली मूर्ति निर्माण की एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया  संभागीय बाल भवन द्वारा बच्चों के अभिभावकों को भी इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम के उद्देश्य पर श्रीमती स्वाति छाजेड़ , सानिध्य सोसाइटी जबलपुर ने प्रकाश डाला जबकि डॉ रेनू पांडे ने मूर्ति निर्माण हेतु मिट्टी तैयार करने की प्रक्रिया का विवरण बच्चों एवं अभिभावकों को बताते हुए पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से बनी मूर्ति का महत्व बताया  कार्यशाला का शुभारंभ बाल भवन के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गणेश अर्चना से प्रारंभ हुआ । कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में शैलजा सुल्लेरे एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय के छात्र-छात्रा ऋषिका कोल्टे, आयुषी जैन, स्वप्निल धुर्वे, प्रवीण झारिया, साहिल मालवीय, यशपाल सिंह ठाकुर, प्रखर पांडे, दीपाली जैन, आयुषी अग्रवाल और शुभमराज अहिरवार विषय विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिमाएं बनाई गई ब्रांड एंबेसडर कुमारी दीपाली ठाकुर के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर ग्वारीघाट में घाट शुद्धिकरण एवं जल संरक्षण का संदेश देने वाली बाल भवन की छात्रा कुमारी तेजस्विनी दुबे ने अपने विचार रखें तथा गार्जियंस एवं बच्चों को कहा कि नर्मदा एक जीवित नदी है और हम इसमें अगर कचरा डालते हैं तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है । इस अवसर पर बाल भवन के स्टाफ एवं अनुदेशक देवेंद्र यादव, सोमनाथ सोनी, श्रीमती मीना सोनी, श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर, डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे का उल्लेखनीय सहयोग रहा  
नगर निगम प्रशासन की ओर से सुश्री एकता अग्रवाल ने बताया के संभागीय बाल भवन के सहयोग से आने वाले समय में जन जागरण के कई सारे कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा ।
क्रमांक/1477/अगस्त-274/जैन