News.07.08.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता
कलेक्टर के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे
जबलपुर, 07 अगस्त, 2019
      मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सहयोग से आज सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साह उस समय दोगुना हो गया जब कलेक्टर श्री भरत यादव ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किये और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
      पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न शालाओं के कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्रायें शामिल हुए थे । क्विज का उद्देश्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्परा, एतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि एवं पर्यटन के महत्व की संभावनाओं से बच्चों को अवगत कराना तथा उनमें सीखने की कला को विकसित करना था ।
      पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री यादव ने इसे बच्चों को देश के गौरवशाली इतिहास एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराने की दिशा में अच्छी पहल बताया ।  श्री यादव ने इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी तथा इसमें शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया ।
      क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शासकीय स्कूल बेलखाडू के सत्यम साहू, राज दाहिया एवं यशराज पटैल की टीम को प्राप्त हुआ ।  जबकि दूसरा पुरस्कार जॉय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की आदित्य तिवारी, रिदम जैन, मानस सुल्लेरे की टीम को मिला ।  तृतीय पुरस्कार क्राइस्ट चर्च वॉयज स्कूल की हर्ष निगम, इरफान शेख और आकर्ष जैन की टीम ने प्राप्त किया ।
      क्विज प्रतियोगिता में तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये ।  पहला सांत्वना पुरस्कार सरस्वती शिक्षा मंदिर की सौम्या वर्मा, देशना मिश्र एवं पंकज मेहरा की टीम को, दूसरा सांत्वना पुरस्कार लिटिल वर्ल्ड स्कूल की पलाश घोष, वंशिका एवं राजश्री सिंह की टीम को तथा तीसरा सांत्वना पुरस्कार सत्यप्रकाश स्कूल की सजल अग्रवाल, रजत साहू एवं तरूण नस्ला की टीम ने हासिल किया ।
      क्विज प्रतियोगिता का संचालन श्री उपेन्द्र यादव ने किया । जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, जिला परियोजना समन्वयक आर.के. चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.एल. मेहरा, पर्यटन निगम केग महाप्रबंध एस के नायक तथा जेटीपीसी के सीईओ एवं क्विज प्रतियोगिता के समन्वयक हेमंत सिंह भी पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद थे ।
क्रमांक/1292/अगस्त-79/जैन

कलेक्टर, एसपी ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण
जबलपुर, 07 अगस्त, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज बुधवार को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुँचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की यहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा - निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह , सीईओ जिला पंचायत प्रियंक मिश्र , नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार , अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं वी पी द्विवेदी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक/1293/अगस्त-80/जैन॥