News.26.08.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
जलप्लावन का कारण बनने वाले अतिक्रमणों को तत्काल हटायें
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर, 26 अगस्त, 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में जलप्लावन का कारण बनने वाले नाले-नालियों पर हुए सभी अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं श्री यादव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बारिश के दौरान होने वाली बीमारियों के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश भी दिए
             कलेक्टर ने बैठक में स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने, लोगों को इन बीमारियों से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने तथा तय कैलेंडर के मुताबिक स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की हिदायत भी दी 
            कलेक्टर ने स्वाइन फ्लू, डेंगू एवं चिकिनगुनिया  के सम्भावित एवं पॉजिटिव प्रकरणों में  पीड़ित व्यक्ति के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए उन्होंने इसमें निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी भी तय करने  के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई प्राइवेट अस्पताल स्वाइन फ्लू, डेंगू और  चिकिनगुनिया से पीड़ित व्यक्ति के इलाज में लापरवाही बरतता है अथवा सहयोग नहीं करता है तो उसे नोटिस जारी किया जाए तथा उसका लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही प्रस्तावित  की जाए
श्री यादव ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि इस बारे में  जल्दी ही नगर निगम सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई जाएगी
  कलेक्टर ने बैठक में  सीएम हेल्पलाइन के तहत लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की लम्बित शिकायतों की संख्या बढ़ने पर चिकित्सा शिक्षा,स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, कृषि एवं ऊर्जा विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से  अप्रसन्नता व्यक्त की श्री यादव ने इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवारों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने तथा फसल गिरदावरी के कार्य मे हुई प्रगति का ब्यौरा लिया और इन कार्यों को 30 अगस्त तक हर हालत में पूरा करने के निर्देश दिये
         कलेक्टर ने बैठक में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दुरुपुयोग को रोकने और ईंधन में मिलावट रोकने होटल, रेस्टारेंट एवं पेट्रोल पंपों की आकस्मिक जांच की कार्यवाही को तेज करने की हिदायत सम्बन्धित अधिकारियों को दी
          बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर संदीप जी आर, अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे
क्रमांक/1425/अगस्त-222/जैन

कलेक्टर ने किया डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में फेरबदल
जबलपुर, 26 अगस्त, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने जबलपुर जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन किया है ।  इस बारे में आज सोमवार को जारी आदेश में श्री यादव ने डिप्टी कलेक्टर आशीष पांडे को एसडीएम अधारताल के स्थान पर एसडीएम गोरखपुर और एसडीएम गोरखपुर मनीषा वास्कले को एसडीएम रांझी का दायित्व सौंपा है । श्री पांडे को जिला सत्कार अधिकारी का प्रभार भी दिया गया है ।
      कार्यविभाजन आदेश में एसडीएम रांझी रहे डिप्टी कलेक्टर जे.पी. यादव को एसडीएम पाटन बनाया गया है ।  जबकि डिप्टी कलेक्टर मणिन्द्र सिंह को एसडीएम जबलपुर तथा डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद शाहिद खान को एसडीएम अधारताल नियुक्त किया गया है ।
      नये कार्यविभाजन आदेश में पाटन एसडीएम रहे अनुराग तिवारी को कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा, प्रपत्र शाखा, ई-गवर्नेंस, रेडक्रॉस, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मीसाबंदी शाखा, दंगा पीड़ित शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं जनगणना शाखा का प्रभारी बनाया गया है ।  श्री तिवारी कलेक्टर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी भी होंगे ।
      संयुक्त कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को नये कार्यविभाजन आदेश में एसडीएम कुंडम बनाये रखा गया है ।  संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी को सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन के साथ-साथ कलेक्टर कार्यालय की सतर्कता एवं शिकायत शाखा, लीगल सेल शाखा, एस.डब्ल्यू. शाखा, स्थापना, नाजरात एवं भू-अर्जन शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सुश्री सृष्टि प्रजापति एवं डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को भी नये कार्यविभाजन आदेश में कलेक्टर कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
क्रमांक/1426/अगस्त-223/जैन


सख्ती से करें बड़े बकायादारों से राजस्व की वसूली
कलेक्टर के राजस्व अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर, 26 अगस्त, 2019
 कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज यहां समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में सख्ती बरतने तथा इसकी शुरूआत बड़े बकायादारों से करने के निर्देश दिए हैं श्री यादव ने कहा कि राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार नहीं दिखाई देने पर सम्बन्धित तहसीलदार पर कार्यवाही करने  के साथ-साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे
 कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को  नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने की  हिदायत भी दी उन्होंने  सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में हो रहे विलंब पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि टीएसएम मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के वाबजूद राजस्व निरीक्षक और पटवारी यदि इस काम में रुचि नहीं लेते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी श्री यादव ने इस मामले में अपर कलेक्टरों को भी अपने स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं  
           कलेक्टर ने बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में  बारिश और जलप्लावन से मकानों को पहुंची क्षति के प्रकरण तैयार कर प्रभावितों तक शीघ्र राहत राशि पहुंचाने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी उन्होंने वन्य पशुओं से फसलों को होने वाली क्षति तथा वन्य पशुओं के हमले में घायल एवं मृत्यु के प्रकरणों में भी प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करने के प्रकरण तत्काल तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये 
            श्री यादव ने बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।  उन्होंने प्रतिमाओं के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक एवं विषाक्त रंगों के इस्तेमाल पर लगाये गये प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने की बात अनुविभागीय दंडाधिकारियों से कही ।  जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के सौ मीटर के दायरे में पान-गुटखा की दुकानों को सख्ती से हटाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्थानीय निकायों के अधिकारियों को बैठक में दिये गये । इसी तरह शासकीय कार्यालयों में पान-गुटखा खाने वालों से भी जुर्माना वसूलने के निर्देश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिये गये ।
      कलेक्टर ने बैठक में अवैध भंडारण के मामले में जप्त की गई रेत को स्थानीय निकायों को सुपुर्द करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों को इसकी सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी ।  स्थानीय निकाय सुरक्षा पर होने वाला व्यय जप्त रेत की नीलामी से मिलने वाली राशि से वसूल कर सकेंगे । श्री यादव ने जप्त की गई रेत की चोरी के मामले में कठोर कार्यवाही के निर्देश खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन जप्त रेत की चोरी करते पकड़ा जाये तो उसे राजसात करने की कार्यवाही की जानी चाहिए ।
      कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाये जाने के बारे में शासन से मिले निर्देशों का उल्लेख करते हुए शहर में उन सभी स्थानों पर सूचना फलक लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये जहां पूज्य महात्मा गांधी जबलपुर के प्रवास के दौरान पहुंचे थे ।
क्रमांक/1427/अगस्त-224/जैन

शांति समिति की बैठक आज
जबलपुर 26 अगस्त 2019
      गणेश उत्सव, मोहर्रम एवं आने वाले अन्य सभी त्यौहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा करने कल मंगलवार को जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शाम 4.30 बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री भरत यादव करेंगे।
क्रमांक/1428/अगस्त-225/जैन॥