News.04.08.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मिलावट के संदेह पर लिए गए 26 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त
15 नमूनों को पाया गया अमानक , मिलावटी एवं मिथ्याछाप
सीजेएम एवं अपर कलेक्टर कोर्ट में पेश किए जाएंगे प्रकरण
जबलपुर 04 अगस्त 2019
 खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर प्रशासन द्वारा की जा रही आकस्मिक जांच की कार्यवाही के तहत पिछले दिनों अलग-अलग प्रतिष्ठानों से परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गए खाद्य पदार्थो के नमूनों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है प्रशासन को भोपाल स्थित प्रयोगशाला से अभी तक 26 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमें से 15 नमूनों को  अमानक ,मिथ्याछाप एवं मिलावटी पाया गया है
खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक परीक्षण में अमानक एवं मिलावटी पाए गए नमूनों से सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सोमवार को अपर कलेक्टर कोर्ट एवं सीजेएम कोर्ट में प्रकरण पेश किये जायेंगें  श्री अरजरिया के मुताबिक इन मामलों में मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ का विक्रय करने एवं लोंगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों को एक लाख से पांच लाख रुपये का जुर्माना या जेल अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता  है जबकि दुग्ध उत्पादों में मिलावट के मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जा सकती है
खाद्य पदार्थों में मिलावट के रोकने की गई आकस्मिक कार्यवाही के दौरान जिन प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के लिये गए  नमूने परीक्षण में अमानक, मिलावटी एवं मिथ्याछाप  पाए गए हैं , उनमें कुंडम की शुभ साईं डेयरी से लिया गया पनीर का सेम्पल, अमखेरा स्थित श्री राम डेयरी से दूध, कन्हैया डेयरी गोहलपुर से रोस्टेड ब्रेड, पटेल किराना गढ़ा बाजार से सरसों तेल एवं नूडल्स, प्रभात किराना शीतलामाई से रोस्टेड ब्रेड, नारायण किराना बाई का बगीचा से रोस्टेड ब्रेड, साउथ एवेन्यू मॉल स्थित आर्गेनिक बास्केट से मक्का का आटा, पी के पनीर कटंगी बायपास से पाम आइल,पनीर एवं ग्लिसरॉल फ्लेक्स, गोलू ढाबा कुंडम से पनीर, किशोर किराना गोकलपुर से लौंग सेव, साउथ एवेन्यु मॉल स्थित केएफसी से मैंदा तथा कृषि उपज मंडी स्थित फल विक्रेता अब्दुल रऊफ से लिया गया कार्बाइड का नमूना शामिल है
क्रमांक/1252/अगस्त-39/जैन॥
 
कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिकारियों ने युवाओं को बताया
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जबलपुर, 04 अगस्त, 2019
युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग, एम पी पीएससी, रेलवे एवं बैंक भर्ती बोर्ड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में मार्गदर्शन देने आज रविवार को मॉडल स्कूल में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया  
 जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियाँ किस तरह से की जानी चाहिए   
 कैरियर गाइडेंस  कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री भरत यादव की पहल पर आयोजित किया गया था    श्री यादव स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं को मार्गदर्शन दिया   जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, वन मण्डलाधिकारी रविन्द्र मणि त्रिपाठी, सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, डिप्टी कलेक्टर आशीष पांडे एवं सहायक संचालक आशीष दीक्षित ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी दी और छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया
 जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के लिए मॉडल स्कूल में कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित किया जाएगा
क्रमांक/1247/अगस्त-34/जैन
नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को
दावा-आपत्ति 30 अगस्त तक आमंत्रित
जबलपुर 04 अगस्त, 2019
      राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों की फोटो मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है । नगरीय निकायों की मतदाता सूची एक जनवरी 2019 को आधार मानकर तैयार की जा रही है । मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए केन्द्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है ।
      नगरीय निकायों के वार्डों एवं विहित स्थानों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा तथा 30 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी ।  प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण पांच सितंबर तक होगा तथा अंतिम रूप से तैयार फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन 25 सितंबर को किया जायेगा ।
क्रमांक/1248/अगस्त-35/मनोज

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत
करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
जबलपुर 04 अगस्त, 2019
      भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन ऑनलाइन किए गए हैं। इनमें बाल शक्ति पुरस्कार के तहत नवीन अविष्कार, असाधारण शैक्षिक योग्यता कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, समाज सेवा, बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 अगस्त को 05 वर्ष से 18 वर्ष तक की हो को 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
      बाल कल्याण पुरस्कार-ऐसे व्यक्ति, व्यक्तियों, संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा। जिनने बाल कल्याण के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया हो। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल प्रदान किया जाएगा। बाल शक्ति पुरस्कार विजेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया जाएगा।
      विस्तृत जानकारी www.nca.wcd.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही आवेदक कार्यालय संचालक संभागीय बालभवन जबलपुर 383 मेन रोड गढ़ाफाटक में आकर अथवा balbhavanjbp@gmail.com पर अपना मेल आईडी भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तृत जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
क्रमांक/1249/अगस्त-36/मनोज
संस्कृति विभाग द्वारा संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 04 अगस्त, 2019
प्रदेश में कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही पंजीकृत संस्थाओं  से वर्ष 2019 -20  में अनुदान प्राप्त करने के लिए 14 अगस्त तक आवेदन  आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त संस्कृति संचालनालय के कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे। विस्तृत विवरण और नियमावली की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट www.culturemp.in  से प्राप्त की जा सकती है।                                     
क्रमांक/1250/अगस्त-37/मनोज
मझौली में रोजगार मेला आज
जबलपुर 04 अगस्त 2019
      जनपद पंचायत कार्यालय मझौली में सोमवार 5 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत और भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों को सुरक्षाकर्मी के पद पर चयन कर प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
क्रमांक/1251/अगस्त-38/मनोज